22/10/2025
दिल्ली से सीतापुर जा रही डबल डेकर बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
लखीमपुर खीरी। दिल्ली से सवारियां लेकर सीतापुर जा रही एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियां सड़क किनारे उतर कर चाय पी रही थीं। जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना मैगलगंज की है। घटना के दौरान बस चालक और परिचालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
#लखीमपुरखीरी #हमारालखीमपुर