Global India Tv News

Global India Tv News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Global India Tv News, Media/News Company, lakhimpur kheeri, Lakhimpur.

सीएम से मिले गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू  नगर के विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव सौंपेछोटी काशी कॉरीडोर के का...
13/06/2025

सीएम से मिले गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू

नगर के विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव सौंपे

छोटी काशी कॉरीडोर के कामों के बारे में भी दी जानकारी

इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे।241 की मौत हो गई।बस एक बचा।मिलिए सीट 11A पर बैठे रमेश विश्वासकुमार से।ये आपको चमत्कारों ...
13/06/2025

इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे।
241 की मौत हो गई।

बस एक बचा।
मिलिए सीट 11A पर बैठे रमेश विश्वासकुमार से।
ये आपको चमत्कारों पर यकीन करने पर मजबूर कर देगा।

बचने की संभावना सिर्फ 0.000001% थी फिर भी ये बचे।

"जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।"

06/06/2025

मीडियाकर्मियों को लेकर यूपी के नए DGP राजीव कृष्ण ने स्पष्ट संदेश दिया....
मीडिया पर टिप्पणी करने वाले ध्यान से सुन ले..
ये नए डीजीपी साहब का आदेश शक्ति से लागू किया जय
#योगी_सरकार

27/05/2025

क्या BJP योगी आदित्यनाथ को हटाने जा रही है? मोहन
भागवत UP में थे और दिल्ली में योगी को लेकर सियासी
खेल चल रहा है?

24/05/2025

पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे राहुल गांधी...

Global India Tv News लखीमपुर-खीरी शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने और राजकीय कार्यों में उदासीनता बरतने के आरोप मे...
23/05/2025

Global India Tv News लखीमपुर-खीरी
शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने और राजकीय कार्यों में उदासीनता बरतने के आरोप में ईमानदारी का झुनझुना बजाने वाले लखीमपुर खीरी के सीएमओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ पिंकी जोवल ने जारी की नोटिस। स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ पिंकी जोवल के बार-बार निर्देश के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संविदाकर्मियों के पारस्परिक पुनर्नियुक्ति मामले में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में मिशन निदेशक ने लखीमपुर खीरी समेत 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा।

जनपद खीरी के बदहाल स्वास्थ्य विभाग का कारनामा CMO खीरी संतोष गुप्ता ने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता से फोन पर की अभद्रता रम...
23/05/2025

जनपद खीरी के बदहाल स्वास्थ्य विभाग का कारनामा

CMO खीरी संतोष गुप्ता ने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता से फोन पर की अभद्रता

रमियाबेहड़ खीरी दरअशल भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चतुर्वेदी अपने पदाधिकारियों के साथ रमियाबेहड़ सीoएचoसी बुधवार सुबह 9 बजे पहुंचे, जहां अधीक्षक समेत कोई डॉक्टर कर्मचारी मौजूद नहीं मिला, भाजपा पदाधिकारीयो ने समस्त कमरों की GPS कैमरों से फोटो खींची , जिसमें अधिकतर डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित थे !

जिसकी शिकायत फोन के जरिये सीoएमoओ से की भाजपा नेता की बात सुनते ही सीoएमoओ डॉक्टर संतोष गुप्ता आग बबूला हो गए और अभद्र व अमर्यादित भाषा में बात करने लगे ,

जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल , जिला अध्यक्ष सुनील सिंह समेत स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत की है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी , रमियाबेहड़ मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश विश्वकर्मा, विधानसभा संयोजक मुकेश मिश्रा, मंडल मंत्री उपेंद्र मौर्य समेत दर्जनों लोग बुधवार सुबह नौ बजे पहुंचे जहां सीoएचoसी बंद मिली।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उधर स्वास्थ्य विभाग के सीoएचoसी अधीक्षक M.K शुक्ला की तरफ से वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र चतुर्वेदी व राहुल चतुर्वेदी के खिलाफ CHC पर अभद्रता करने के मामले में पुलिस को दी तहरीर !

*जिलाधिकारी ने भी मामले का लिया संज्ञान*

01/05/2025

लखीमपुर खीरी:-समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप वर्मा,सुधाकर लाल , रमन मन्नार को भेजा गया जेल
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलाया था यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला।
#योगी_सरकार #लखीमपुर

01/05/2025

मैगलगंज खीरी।
टोल प्लाजा पर स्टार्ट खड़ी कार में अचानक लगी आग,
देर शाम की घटना,
टोल प्लाजा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से उतारे परिजन,
जेबीगंज निवासी थे कार सवार,
कार सवार तीन महिलाओं व मासूम को जान पर खेल कर टोल कर्मियों ने निकाला बाहर,
टोल कर्मियों की सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना होने से बची।

26/04/2025

आज लखीमपुर विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है

मुझे प्रसन्नता है कि लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हो गया है

पहले यह सपना था, आज हकीकत है…

लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क भी है इसलिए यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं , इसलिए जल्दी यहां एयरपोर्ट भी बनेगा
यूपी सीएम- योगी आदित्यनाथ
#लखीमपुर #योगी_सरकार

26/04/2025

लखीमपुर- CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेगा भी नहीं...'
#योगी_सरकार #लखीमपुर

28/03/2025

हमारी नींद हराम की सुकून से सोने तुम्हें भी नहीं दूंगा अफसरों से बोले अनुराग सारथी #योगी_सरकार में जितनी दुर्दशा #पत्रकारों की हो रही है , उतनी इससे पहले कभी न हुई किसी सरकार में ... #लखीमपुर में #पत्रकार #दीपक पंडित को बिना जांच जेल भेजा जाना बेहद निंदनीय .....

#भ्रष्टाचार में अधिकारी संलिप्त है ....उनकी कोई जांच नहीं ।

Address

Lakhimpur Kheeri
Lakhimpur
261501

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+916306434767

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global India Tv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Global India Tv News:

Share