Global India Tv News

Global India Tv News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Global India Tv News, Media/News Company, lakhimpur kheeri, Lakhimpur.

26/12/2025

उत्तराखंड | अंकिता भंडारी मर्डर केस – बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस उर्मिला ने पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर से कथित बातचीत का ऑडियो फिर जारी किया है।
ऑडियो में दावा किया गया है कि विनोद आर्या (पूर्व BJP नेता) के बेटे ने अंकिता भंडारी पर दुष्यंत के साथ रात बिताने का दबाव बनाया था, जिसे अंकिता ने मना कर दिया।
ऑडियो में यह भी कथित तौर पर कहा गया है कि दुष्यंत के खिलाफ 7 मामले BJP में विद प्रूफ जमा हैं और वह पार्टी में प्रभावशाली बताया जा रहा है।
👉 यह मामला गंभीर, संवेदनशील और न्याय से जुड़ा है।
👉 निष्पक्ष जांच और सख़्त कार्रवाई की मांग।
🔔 उत्तराखंड के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लें 👇





26/12/2025

वीर बाल दिवस पर नमन 🇮🇳
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बॉर्डर पर तैनात जवानों तक
रोज पानी, चाय, दूध और लस्सी पहुँचाने वाले
किसान के वीर बेटे श्रवण सिंह को
बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
🙏 जो डरा नहीं, जो झुका नहीं —
ऐसे नन्हे सपूत को सलाम।
❤️ गर्व हो तो लाइक करें।


🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳

25/12/2025

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर स्वर्णिम क्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर आज “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का ऐतिहासिक लोकार्पण किया।
यह राष्ट्र प्रेरणा स्थल अटल जी के विचारों, राष्ट्रनिष्ठा, लोकतंत्र, सुशासन और भारत निर्माण के संकल्प को आने वाली पीढ़ियों तक जीवंत रूप में पहुंचाने का कार्य करेगा।
लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा—
👉 “अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन और विचार भारत के लोकतंत्र को मजबूती देने तथा सुशासन के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगे।”
यह स्थल न केवल अटल जी को श्रद्धांजलि है, बल्कि नए भारत की प्रेरणा भी है।
महान राष्ट्रनायक अटल जी को शत्-शत् नम








िहारी_वाजपेयी
#भारत_रत्न
#राष्ट्र_प्रेरणा_स्थल




13/12/2025

सब्जी लेने के लिए ट्रेन रोकी?
🚦 15 मिनट तक बंद रहा फाटक, इंजन में बैठकर सब्जी ले जाते दिखे कर्मचारी

सीतापुर जनपद के खैराबाद–लहरपुर रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में काली पॉलीथिन में सब्जी लेकर दो लोग ट्रेन के इंजन में बैठते हुए साफ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों रेलवे कर्मचारी सब्जी लेने के लिए ट्रेन से उतरे थे।

इस दौरान रेलवे फाटक करीब 15 मिनट तक बंद रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें पीछे से ऑडियो में घटनाक्रम का विवरण भी दिया जा रहा है।

📱 वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनता को अनावश्यक दिक्कत झेलनी पड़ी।

👉 अब देखना होगा कि रेलवे विभाग इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करता है।


06/12/2025

कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू का वीडियो वायरल — मॉडल विद्यालय के घटिया निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की मांग तेज


Kheri




लखीमपुर खीरी।
कस्ता विधानसभा क्षेत्र के बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत पैला में 22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय के निर्माण में गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निम्न स्तरीय सामग्री के उपयोग के कारण निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा गिर गया, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

शाम करीब 4:30 बजे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार कंपनी के लोग और संबंधित विभागीय कर्मचारी घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे थे और मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था।

विधायक ने मौके पर एक्सियन से बात की, लेकिन उनका रवैया “गैर-जिम्मेदाराना” बताया गया। इस पर नाराज़ होकर विधायक ने कहा—

> “सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और मुख्यमंत्री जी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।”

ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पुनः जांच कराने की मांग की है, ताकि करोड़ों की लागत से बन रहा विद्यालय सुरक्षित और मानकों के अनुरूप तैयार हो सके।

23/11/2025

पत्रकारिता करना आजकल कितना भारी पड़ सकता है, इसका ताज़ा उदाहरण ललितपुर में देखने को मिला।
यूपी – ललितपुर से बड़ी खबर
पत्रकार देवेंद्र कौशिक गौशाला की अव्यवस्था और हालात दिखाने पहुंचे थे, लेकिन सच सामने लाना ही उनके लिए गुनाह बन गया।

📌 जानकारी के अनुसार गौशाला सचिव ने कवरेज रोकने के लिए कुछ महिलाओं को पत्रकार के पीछे दौड़ा दिया, और पूरे मामले को पलटते हुए उल्टा पत्रकार पर ही SC–ST एक्ट, पैसे मांगने समेत कुल 8 धाराओं में FIR दर्ज करवा दी गई है।

अब सवाल ये है कि—
👉 गौशाला की असल तस्वीरें दिखाना अपराध कब से हो गया?
👉 सच बोलने पर ही कार्रवाई होगी तो फिर पत्रकारिता कैसे बचेगी?

📢 पत्रकार समाज, मीडिया संगठन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।


#जनसेवा



BJP विधायक अमन गिरी ने रचा इतिहास — विकास के लिए अपने ही पुश्तैनी मकान पर चलवाया बुलडोज़रगोला गोकर्णनाथ। मंदिर कॉरिडोर क...
19/11/2025

BJP विधायक अमन गिरी ने रचा इतिहास — विकास के लिए अपने ही पुश्तैनी मकान पर चलवाया बुलडोज़र

गोला गोकर्णनाथ। मंदिर कॉरिडोर के विस्तारीकरण में आ रहे अवरोध को दूर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक अमन गिरी ने वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद आमतौर पर जनता नेताओं से करती है—विकास को सर्वोपरि रखते हुए अपने ही पुश्तैनी मकान को स्वयं तुड़वाने का साहसिक निर्णय।

आज प्रशासन की टीम के साथ बुलडोज़र मौके पर पहुंचा,
➡️ एसडीएम
➡️ सीओ
➡️ नगर पालिका अधिकारी
➡️ राजस्व एवं निर्माण विभाग के अधिकारी
सभी विभागों के अधिकारी विधायक अमन गिरी के निर्देशों पर लगातार कार्य को ट्रैक करते रहे और मौके पर कार्रवाई की निगरानी करते रहे।

मकान ढहते ही दक्षिण दिशा का पूरा मार्ग साफ हो गया, जिससे मंदिर कॉरिडोर के बड़े प्रोजेक्ट को नई दिशा मिली।

विधायक अमन गिरी बोले—
“विकास में किसी की संपत्ति आड़े नहीं आनी चाहिए, चाहे वह मेरी ही क्यों न हो।”

स्थानीय लोगों ने इस फैसले को बताया—
✔️ साहसिक
✔️ अनुकरणीय
✔️ विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक


#गोलागोकारन्नाथ

17/11/2025

📍 लखीमपुर – दुधवा नेशनल पार्क
🐅 टाइगर साइटिंग का रोमांच चरम पर!

सुबह दुधवा में पर्यटक उस समय रोमांच से भर उठे जब जंगल मार्ग पर एक साथ तीन बाघों का विचरण दिखाई दिया।
लगातार हो रही टाइगर साइटिंग दुधवा सफारी को और भी खास बना रही है।

📸 वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।

17/11/2025

📍 लखीमपुर – दुधवा टाइगर रिज़र्व
🎥 आज की ताज़ा टाइगर साइटिंग का एक और शानदार वीडियो

दुधवा के घने जंगलों से आज फिर बाघ की रोमांचक झलक देखने को मिली। पर्यटकों द्वारा शूट किए गए इस नए वीडियो में बाघ बेखौफ़ अंदाज़ में जंगल में टहलता दिखाई दे रहा है।
वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।

🌿 दुधवा आने वाले पर्यटकों से अपील—
👉 जंगल में शांति बनाए रखें
👉 सुरक्षा नियमों का पालन करें
👉 वन्यजीवों से उचित दूरी रखें

दिल्ली विस्फोट के बाद यूपी हाई अलर्ट पर — मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश, डीजीपी ने सभी जिलों को किया सतर्कलखनऊ।दि...
10/11/2025

दिल्ली विस्फोट के बाद यूपी हाई अलर्ट पर — मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश, डीजीपी ने सभी जिलों को किया सतर्क

लखनऊ।
दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रदेश की समस्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखने, सघन चेकिंग और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहकर संवेदनशील, धार्मिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण करें। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा समीक्षा कर थ्रेट असेसमेंट के अनुसार सुरक्षा स्तर बढ़ाया जाए।

डीजीपी ने वाहनों, मेट्रो, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और सिनेमा हॉलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।

एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखने के साथ फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही सीसीटीवी फ़ीड्स की निगरानी और स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी निरंतर की जाए और अफ़वाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई हो। यूपी 112 की पीआरवी टीमें लगातार गश्त पर रहें और संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की त्वरित जांच की जाए।

10/11/2025

लखीमपुर खीरी पुलिस अलर्ट पर!
दिल्ली में कार धमाके की घटना के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग व पैदल गश्त जारी है। नेपाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ाई गई
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद — किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

🎙️ “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है” — एसपी संकल्प शर्मा, लखीमपुर खीरी

दिल्ली धमाके के बाद लखीमपुर में हाई अलर्ट! 🔥📰एसपी शंकल्प शर्मा सड़क पर उतरे, रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के चौराहों तक की स...
10/11/2025

दिल्ली धमाके के बाद लखीमपुर में हाई अलर्ट! 🔥

📰एसपी शंकल्प शर्मा सड़क पर उतरे, रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के चौराहों तक की सघन चेकिंग

लखीमपुर खीरी।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एएसपी श्री शंकल्प शर्मा ने खुद सड़क पर उतरकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया।

🚔 पुलिस बल के साथ जगह-जगह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चौकन्ना रहने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

एसपी ने कहा — “सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

⚡ पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में
⚡ जगह-जगह नाकाबंदी और चेकिंग जारी

📍 लखीमपुर से रिपोर्ट — AJAY KUMAR

👥 टैग:
@लखीमपुर पुलिस
Police
शंकल्प शर्मा
Administration Lakhimpur Kheri
Media Friends@Journalist Community
Global India Tv News

Address

Lakhimpur Kheeri
Lakhimpur
261501

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+916306434767

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global India Tv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Global India Tv News:

Share