10/11/2025
दिल्ली विस्फोट के बाद यूपी हाई अलर्ट पर — मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश, डीजीपी ने सभी जिलों को किया सतर्क
लखनऊ।
दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रदेश की समस्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखने, सघन चेकिंग और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहकर संवेदनशील, धार्मिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण करें। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा समीक्षा कर थ्रेट असेसमेंट के अनुसार सुरक्षा स्तर बढ़ाया जाए।
डीजीपी ने वाहनों, मेट्रो, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और सिनेमा हॉलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।
एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखने के साथ फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही सीसीटीवी फ़ीड्स की निगरानी और स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी निरंतर की जाए और अफ़वाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई हो। यूपी 112 की पीआरवी टीमें लगातार गश्त पर रहें और संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की त्वरित जांच की जाए।