Aaj Ka Bharat

Aaj Ka Bharat आधुनिक भारत की वास्तविक तस्वीर।
Aaj Ka Bharat

30/10/2025
30/10/2025

*प्रेस नोट कोतवाली सितारगंज*

*अपराधियो के विरुद्व कोतवाली सितारगंज पुलिस का अभियान लगातार जारी है* इसी क्रम में *01 मोटर साईकिल चोर* को गिरफतार कर *कुल 02 मोटर साईकिल बरामद* की गयी

दिनांक- *26.10.2025* को वादी मुकदमा *जोगेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम गोठा, कोतवाली सितारंगज, जिला ऊधम सिंह नगर* द्वारा दिनांक*24.10.2025* को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसिकिल संख्या *UK06-U-1281* को *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र* सितारगंज से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *FIR NO-361/2025 धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए *श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा घटना का त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय* निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में थाना हाजा से अभियुक्तगणों की शिनाख्त व गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व लिंक रोडों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन व मैनुवली सर्विलांस के माध्यम से सुरागरसी/पतारासी की गयी जिसके क्रम में *दिनांक-29.10.2025* की रात्री में मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग अभियुक्त *गौतम सिंह कुँवर पुत्र स्व0 सुरेश सिंह कुँवर, निवासी ग्राम कल्याणपुर सिसौना, कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष* को खटीमा हाईवे के पास से *FIR NO-361/2025 धारा-303(2) BNS* से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल * UK06-U-1281* के साथ गिरफ्तार किया गया । मौक पर की गयी पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा * नानकमत्ता* क्षेत्र से 01 अन्य मोटरसाइकिलें चोरी किया जाना बताते हुए चोरी की *01 अन्य* मोटरसाइकिलें UK06AL-4107 को * खटीमा –सितारगंज हाईवे के पास झाडियो* से बरामद कराया । बरामदगी के आधार पर मो0सा0 UK06AL-4107 को *धारा-35/106 BNS* में कब्जे में लिया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
गौतम सिंह कुँवर पुत्र स्व0 सुरेश सिंह कुँवर, निवासी ग्राम कल्याणपुर सिसौना, कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष

*बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों का विवरण*

*1* वाहन मो0सा0 प्लेटिना नं0 UK06-U-1281, इंजन नंबर DZUBUF99002 व चेसिस नंबर: MD2DDDZZZUPF70270 *FIR NO-361/2025 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसिकिल*
*2* वाहन मो0सा प्लेटिना UK06-AL-4107 इंजन नम्बर PFZRGG33641 , चेसिस नम्बर MD2A76AZGRG58785 अन्तर्गत धारा 35/106 BNSS से सम्बन्धित*

*पुलिस टीम*

1- अ0उ0नि0 राकेश रौकली, कोतवाली सितारगंज, उधमसिंहनगर
2- कानि 453 चन्द्र प्रकाश, कोतवाली सितारगंज , उधमसिंहनगर ।
3- कानि 175 गिरी आनन्द, कोतवाली सितारगंज , उधमसिंहनगर ।
4- कानि 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज , उधमसिंहनगर ।

30/10/2025

सितारगंज सिसौना महाविद्यालय में छात्र राजविंदर कौर चढ़ी बिल्डिंग के ऊपर। बीते 24 सितंबर को छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजविंदर कौर का पर्चा हुआ था खारिज। 16 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने 15 दिन में अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने के दिए थे आदेश। समय पूरा होने पर चुनाव न कराने पर गुस्साए छात्रा राजविंन्दर कोर चढ़ी बिल्डिंग के ऊपर पुलिस प्रशासन उतारने में लगा।
DM Udham Singh Nagar, Uttarakhand Pushkar Singh Dhami

30/10/2025

INTERVIEW : जनपद सिवान के विधानसभा जीरादेई में सुभासपा के विधायक प्रत्याशी जगलाल राजभर ने Nitish Kumar और अन्य पर कह दी बडी बात...
Tejashwi Yadav Rahul Gandhi Brij Maurya
Priyanka Gandhi Vadra Akhilesh Yadav PMO India Indian National Congress - BIHAR

30/10/2025

उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर क्या है हाल, देखिए।

30/10/2025

20 वर्षों से काबिज हैं, यह ग्रामीण लोग छोटे - छोटे व्यापार करते हैं। यहां पर अभी तक #वेंडरजोन क्यों नहीं बनाया गया। शादी होने वाली लड़की को क्यों मारा, प्रहलाद पलसिया और नब्बे एकड़ के लोगों के साथ भी ऐसा दुर्व्यवहार क्यों होता है। फैक्ट्री ऑनर स्थानीय युवाओं को रोजगार और नौकरी क्यों नहीं देते। उल्टा उत्पीड़न क्यों करते हैं। सुरक्षा गार्ड भेजकर भेड़ बकरियों की तरह व्यवहार करना ये बर्दाश्त नहीं होगा - आर एम तानाशाही ना करे, अन्यथा विरोध होगा।
#सिडकुल #सितारगंज #शक्तिफार्म #शक्तिगढ़ #सुमितमंडल #रुद्रपुर #हल्द्वानी #नैनीताल #उत्तराखंडखबर # Udham Singh Nagar Police Uttarakhand

30/10/2025

देवरिया से सिवान बिहार में प्रवेश करते ही रोड का हाल देखिए...
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Akhilesh Yadav Brij Maurya

Indian National Congress - BIHAR

30/10/2025
30/10/2025

आजादी के बाद से जनपद लखीमपुर खीरी के दुधवा का गांव सुरमा के लिए जाने वाला मार्ग कच्चा, किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष Brij Maurya ने उठाए सवाल।
विधायक Romi Sahni पर कसा तंज...

DM Lakhimpur Kheri Indian National Congress Narendra Modi MYogiAdityanath Akhilesh Yadav Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra

उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई — करीब 8 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तारदेहरादून, 29...
29/10/2025

उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई — करीब 8 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, 29 अक्टूबर (संवाददाता):
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत राज्यभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है।

एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने कोतवाली गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम अलखदेव, नबाबगंज रोड से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह निवासी मकान नंबर 160, नबाबगंज थाना बिलासपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम उत्तर प्रदेश के नबाबगंज से लाया था और गदरपुर क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।

एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में और सीओ परवेज अली के निर्देशन में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली गदरपुर पुलिस की टीम भी शामिल रही। पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य नशा तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

बरामदगी का विवरण:

01 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम

एक मोटरसाइकिल (UK 06 BL 3958, सुपर स्प्लेंडर)

टीम में शामिल अधिकारी:
🔹 एसटीएफ टीम: निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एचसी मनमोहन सिंह, एचसी रविन्द्र बिष्ट, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद।
🔹 कोतवाली गदरपुर टीम: उ.नि. मुकेश मिश्रा, आरक्षी मोहन भट्ट, आरक्षी कुंदन।

रिपोर्ट: सुरेंद्र कुमार उत्तराखंड

29/10/2025

Rahul Gandhi के आते ही बिहार का सियासी पारा चढने लगा, जनपद सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा में MYogiAdityanath पहुंचे।

Brij Maurya RJD Reels Tejashwi Yadav Nitish Kumar PMO India Narendra Modi

Address

Lakhimpur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Ka Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Ka Bharat:

Share