30/10/2025
*प्रेस नोट कोतवाली सितारगंज*
*अपराधियो के विरुद्व कोतवाली सितारगंज पुलिस का अभियान लगातार जारी है* इसी क्रम में *01 मोटर साईकिल चोर* को गिरफतार कर *कुल 02 मोटर साईकिल बरामद* की गयी
दिनांक- *26.10.2025* को वादी मुकदमा *जोगेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम गोठा, कोतवाली सितारंगज, जिला ऊधम सिंह नगर* द्वारा दिनांक*24.10.2025* को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसिकिल संख्या *UK06-U-1281* को *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र* सितारगंज से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *FIR NO-361/2025 धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए *श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा घटना का त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय* निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में थाना हाजा से अभियुक्तगणों की शिनाख्त व गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व लिंक रोडों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन व मैनुवली सर्विलांस के माध्यम से सुरागरसी/पतारासी की गयी जिसके क्रम में *दिनांक-29.10.2025* की रात्री में मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग अभियुक्त *गौतम सिंह कुँवर पुत्र स्व0 सुरेश सिंह कुँवर, निवासी ग्राम कल्याणपुर सिसौना, कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष* को खटीमा हाईवे के पास से *FIR NO-361/2025 धारा-303(2) BNS* से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल * UK06-U-1281* के साथ गिरफ्तार किया गया । मौक पर की गयी पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा * नानकमत्ता* क्षेत्र से 01 अन्य मोटरसाइकिलें चोरी किया जाना बताते हुए चोरी की *01 अन्य* मोटरसाइकिलें UK06AL-4107 को * खटीमा –सितारगंज हाईवे के पास झाडियो* से बरामद कराया । बरामदगी के आधार पर मो0सा0 UK06AL-4107 को *धारा-35/106 BNS* में कब्जे में लिया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
गौतम सिंह कुँवर पुत्र स्व0 सुरेश सिंह कुँवर, निवासी ग्राम कल्याणपुर सिसौना, कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष
*बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों का विवरण*
*1* वाहन मो0सा0 प्लेटिना नं0 UK06-U-1281, इंजन नंबर DZUBUF99002 व चेसिस नंबर: MD2DDDZZZUPF70270 *FIR NO-361/2025 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसिकिल*
*2* वाहन मो0सा प्लेटिना UK06-AL-4107 इंजन नम्बर PFZRGG33641 , चेसिस नम्बर MD2A76AZGRG58785 अन्तर्गत धारा 35/106 BNSS से सम्बन्धित*
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 राकेश रौकली, कोतवाली सितारगंज, उधमसिंहनगर
2- कानि 453 चन्द्र प्रकाश, कोतवाली सितारगंज , उधमसिंहनगर ।
3- कानि 175 गिरी आनन्द, कोतवाली सितारगंज , उधमसिंहनगर ।
4- कानि 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज , उधमसिंहनगर ।