The Bharat Panthi

The Bharat Panthi भारत that is आर्यावर्त
क्योंकि देशी हैं हम
देहात हैं हम
बड़ा शहर भी
और
छोटा गुरूकुल साधे गांव भी हैं हम ।

03/07/2025

कैसे मिलती है यूएनएससी की अध्यक्षता?
यूएनएससी के 15 देश सदस्य हैं।
इसमें दो तरह की सदस्यता होती है- एक स्थाई और दूसरी अस्थाई।
स्थाई सदस्यों की अगर बात की जाए तो उनमें, अमेरिकी, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस।
इन पांच देशों के अलावा बाकी 10 देश अस्थाई सदस्य हैं।
इन 10 देशों की सदस्यता हर दो साल में बदलती रहती है। इन सभी को रोटेशन के तहत अध्यक्षता करने का मौका मिलता है।

02/07/2025

त्रिध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था की ओर बढ़ता दिखेगा आधुनिक युग, भारतीय प्रधानमंत्री 5 देशों के दौरे पर रवाना ।पहली बार भारत,रूस और चीन को ब्रिक्स के मंच पर एकसाथ देखेगी दुनिया।
1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला घाना दौरा।रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस के साथ कैरेबायाई देशों के साथ सांस्कृतिक सम्बन्ध मजबूत करेगा भारत ।ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी वैश्विक प्रशासन के सुधारों, शांति एवं सुरक्षा, बहुपक्षीय संस्थाओं को मजबूत करने, जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदमों और वैश्विक स्वास्थ्य पर बात करेंगे।

01/07/2025

विद्या का मंदिर है,
विद्या भारती का "सरस्वती विद्या मंदिर" है!

01/07/2025

ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद की होगी भ‌र्त्सना
पहलगाम हमले का भी होगा जिक्र -
धाम्मु रवि (सचिव विदेश मंत्रालय भारत सरकार)

25 दिसंबर 1984 को झारखंड के दुमका में जन्में, रांची से स्नातक।सिविल सेवा(हिन्दी माध्यम) के अभ्यर्थियों के लिये सी-सैट आं...
29/06/2025

25 दिसंबर 1984 को झारखंड के दुमका में जन्में, रांची से स्नातक।सिविल सेवा(हिन्दी माध्यम) के अभ्यर्थियों के लिये सी-सैट आंदोलन एवं "गमछा आंदोलन" करने वाले,2016 में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित "नीलोत्पल मृणाल" के उपन्यास "डार्क हॉर्स" एवं "औघड़" में रचित ।


1962 युद्ध के बाद भारतीय संसद में दो पंक्तियों मात्र से ही तत्कालीन प्रधानमंत्री को ग्लानि से भर देने वाले, 23 सितंबर 19...
28/06/2025

1962 युद्ध के बाद भारतीय संसद में दो पंक्तियों मात्र से ही तत्कालीन प्रधानमंत्री को ग्लानि से भर देने वाले, 23 सितंबर 1908 को मुंगेर (बिहार) में जन्मे भारत के यशस्वी सांसद, विश्वविद्यालय कुलपति, तत्कालीन भारत सरकार के हिंदी सलाहकार ,1959 में साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं पद्म भूषण से सम्मानित , "डॉक्टर ऑफ लिटरेचर" की उपाधि धारण करने वाले ,1973 में उर्वशी पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित परमपूज्य श्री रामधारी सिंह "दिनकर" द्वारा "रश्मिरथी" के प्रथम सर्ग में रचित ।

राष्ट्र को पोखरण और कारगिल जैसे ऐतिहासिक,विजयी और अभूतपूर्व गौरवान्वित क्षण देने वाले तीन बार के प्रधान सेवक अटल बिहारी ...
27/06/2025

राष्ट्र को पोखरण और कारगिल जैसे ऐतिहासिक,विजयी और अभूतपूर्व गौरवान्वित क्षण देने वाले तीन बार के प्रधान सेवक अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित।
Highlights

25/06/2025

यह कहानी स्वामी विवेकानंद के बचपन की है। स्वामीजी बचपन से ही मेधावी थे, वे जब कुछ कहते, साथी मंत्रमुग्ध होकर सुनते। एक दिन कक्षा में वो कुछ मित्रों को कहानी सुना रहे थे, सभी साथी इससे सुनने में मग्न हो गए। स्थिति ऐसी थी कि उन्हें पता ही नहीं चला कि शिक्षक कक्षा में आ गए और पढ़ाना शुरू कर दिया। इसी बीच कक्षा में फुसफुसाहट ने शिक्षक का ध्यान खींचा। उन्होंने कड़क आवाज में पूछा कि कौन बात कर रहा है? छात्रों ने स्वामीजी और उनके साथ बैठे छात्रों की तरफ इशारा कर दिया।

इससे नाराज शिक्षक ने उन छात्रों को बुलाया और पाठ से संबंधित प्रश्न पूछने लगे। स्वामी विवेकानंद के अलावा कहानी सुन रहा कोई बच्चा प्रश्न का जवाब नहीं दे पाया। इस पर शिक्षक को यकीन हो गया कि स्वामीजी पाठ पर ध्यान दे रहे थे और बाकी छात्र बातचीत में लगे थे। इस पर उन्होंने स्वामीजी को छोड़ सभी को बेंच पर खड़े होने की सजा दे दी। सभी छात्र एक-एक कर बेंच पर खड़े हुए तो उनके साथ स्वामीजी भी खड़े हो गए।
इस पर शिक्षक बोले– नरेंद्र तुम बैठ जाओ! यह सुनकर स्वामी विवेकानंद ने विनम्रता से खुद के लिए भी सजा के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सर, मैं ही इन छात्रों से बात कर रहा था। उनके सच बोलने की हिम्मत से प्रभावित हुए बिना कोई नहीं रह सका।

#ग्रामीण Highlights Following

23/06/2025

प्रेरक प्रसंग - "पागल एडिसन"
Highlights Following
एडिसन के बारे में एक प्रसिद्ध कहानी है कि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बिजली बल्ब बनाने में इतनी बार असफल होने के बाद भी हार क्यों नहीं मानी, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं असफल नहीं हुआ, मैंने 10,000 ऐसे तरीके खोजे हैं जिनसे बल्ब नहीं बनाया जा सकता।"
अगर पागल एडिसन बिजली बल्ब ना बनाते तो आधुनिक दुनिया अंधकार में होती ।।

18/06/2025

Following

Address

Lakhimpur
262701

Telephone

+918576068045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bharat Panthi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Bharat Panthi:

Share