दैनिक जनजागरण न्यूज

दैनिक जनजागरण न्यूज सत्य और तथ्य के साथ
(1)

29/11/2025

भाजपा नगर महामंत्री मनीष मिश्रा कैसे बने #गंगापुत्र ! Must watch 👇

श्रीमद्भागवत गीता देती है जीवन संघर्ष का साहस, सकारात्मकता का अमृत Rajesh Dixit , सामाजिक कार्यकर्ता
29/11/2025

श्रीमद्भागवत गीता देती है जीवन संघर्ष का साहस, सकारात्मकता का अमृत

Rajesh Dixit , सामाजिक कार्यकर्ता

Lmp. सर जगदीश चंद्र बोस जयंती एवं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित
29/11/2025

Lmp. सर जगदीश चंद्र बोस जयंती एवं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित

Lmp. ॐ साईं विद्या मंदिर में आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम
29/11/2025

Lmp. ॐ साईं विद्या मंदिर में आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम

Lmp. रमुआपुर गांव में 'सप्तशक्ति' का जयघोष: शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण की वीरांगनाएं सम्मानित
29/11/2025

Lmp. रमुआपुर गांव में 'सप्तशक्ति' का जयघोष: शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण की वीरांगनाएं सम्मानित

Lmp. पं. दीनदयाल उपाध्याय SVM में सर जगदीश चंद्र बोस जयंती पर वैज्ञानिक चिंतन की अलख जगी
29/11/2025

Lmp. पं. दीनदयाल उपाध्याय SVM में सर जगदीश चंद्र बोस जयंती पर वैज्ञानिक चिंतन की अलख जगी

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या :खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अवध विश्वविद्यालय के पहलवान प्रियांशु...
29/11/2025

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या :

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अवध विश्वविद्यालय के पहलवान प्रियांशु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

अयोध्या। राजस्थान के भरतपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत कुश्ती का आयोजन लोहागढ़ स्टेडियम में हुआ। अवध विश्वविद्यालय के पहलवान प्रियांशु सिंह ने ग्रीकों रोमन स्पर्धा में सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया। इसके साथ ही प्रियांशु सिंह ग्रीको रोमन के 77 किलोगाम भार कैटेगरी में अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। सेमीफाइनल से पूर्व प्रियांशु सिंह ने अपने सभी मुकाबले में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने पदक विजेता पहलवान प्रियांशु सिंह एवं कोच डॉ.अनुराग पाण्डेय को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष निरन्तर अभ्यास एवं उच्च तकनीक कौशल के सम्मिश्रण का सुखद परिणाम सामने आया है। विश्वविद्यालय पदक विजेता पहलवान खिलाड़ी को सम्मानित करेगा। खिलाड़ियों की खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। प्रियांशु सिंह के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बधाई के साथ सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि अभी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से और पदक प्राप्त होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय टीम के साथ कॉन्टीजेंट मैनेजर डॉ. मनीष सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। पदक विजेता पहलवान की सफलता पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.नीलम पाठक, मुख्य कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.अभय कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो. दानपति त्रिपाठी, राधा गर्ल्स पी जी महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजूषा मिश्रा, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जन्मेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष प्रो. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, पूर्व क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, प्रो.संतोष गौड, डॉ. सीमा पाण्डेय, प्रो. विनय कुमार सिंह, डॉ .मनोज छापड़िया, डॉ. वेद प्रकाश वेदी, डॉ. संत लाल, डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अयूब सिद्दीकी, शिव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University

Lmp. जल, जंगल, जमीन एवं जननी सुरक्षा ही सप्तशक्ति संगम की प्राथमिकता
29/11/2025

Lmp. जल, जंगल, जमीन एवं जननी सुरक्षा ही सप्तशक्ति संगम की प्राथमिकता

Lmp. राइस मिलर्स ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को सौंपा पत्र, धान खरीद व्यवस्था पर मंडरा रहा संकट
29/11/2025

Lmp. राइस मिलर्स ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को सौंपा पत्र, धान खरीद व्यवस्था पर मंडरा रहा संकट

Lmp. जगदीश चंद्र बसु जयंती पर संपन्न हुआ श्रद्धा, ज्ञान और नवाचार का अनोखा उत्सव
29/11/2025

Lmp. जगदीश चंद्र बसु जयंती पर संपन्न हुआ श्रद्धा, ज्ञान और नवाचार का अनोखा उत्सव

लखनऊ में 11 दिसम्बर को होगा अवधी आराधकों का समागम
29/11/2025

लखनऊ में 11 दिसम्बर को होगा अवधी आराधकों का समागम

Lmp कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर केन्द्रित रहा सप्तशक्ति संगम कार्यक्रमलखीमपुर।  सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन...
29/11/2025

Lmp कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर केन्द्रित रहा सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम

लखीमपुर। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर खीरी द्वारा विद्या भारती योजनानुसार विद्यालय में ‘‘सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीता गर्ग ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 मीनाक्षी तिवारी (प्रधानाचार्य-गुरुनानक विद्यक सभा कन्या इण्टर कॉलेज) एवं डॉ0 पायल राय (प्रधानाचार्य-कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती मीता गर्ग जी, डॉ0 मीनाक्षी तिवारी, डॉ0 पायल राय, विद्यालय प्रबन्ध समिति प्रबन्धक चन्द्रभूषण साहनी, कोषाध्यक्ष तुषार गर्ग, प्रबन्ध समिति सदस्य नूतन गुप्ता एवं प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय की प्रधनाचार्य शिप्रा बाजपेयी ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय आचार्या रिंकी पाडेण्य ने किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन नमिता जायसवाल द्वारा किया गया। डॉ0 मीनाक्षी तिवारी ने माताओं को सम्बोधित करते हुए रामायण में माता सीता व रावण का उदाहरण देकर छद्म वेशधारी लोगों से सावधान रहने का अनुरोध किया और माताओं को घर की नींव कहा। डॉ0 पायल राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के विषय में प्राचीन भारतीय नारियों से लेकर आधुनिक नारी शक्ति का उदाहरण दिया और महिलाओं को आगे बढ़-चढ़कर समाज में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मितिका गर्ग ने संयुक्त परिवार को प्रगति का आधार बताया और सभी से एक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया क्योंकि प्रकृति के हम सभी ऋणी हैं एवं अपने परिवार के सदस्यांे को भी वृक्षों की देखभाल करने को कहा। विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा बाजपेई ने बताया कि यह सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में चल रहा है। इस अवसर पर माताओं ने महान विदुषी महिलाओं रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, द्रोपदी मुर्मू, माता सीता, लता मंगेशकर आदि के स्वरूप धारण सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर हमारे समाज की स्थानीय छः विशिष्ट माताओं नूतन गुप्ता, शबनम जहाँ, सुमन मिश्रा, अर्चना शुक्ला, गीता गौड़ एवं शीला श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाज मे नारी की सहभागिता से सम्बन्धित एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आचार्या नमिता जायसवाल ने कराया जिसमें माताओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई जी ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं वन्दनीय माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Address

372, अर्जुनपुरवा
Lakhimpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक जनजागरण न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share