Amit_Patel_official

Amit_Patel_official आप सभी का स्वागत है हमारे फेसबुक पेज पर 🙏
आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें🙏🙏

किस मुंह से इल्ज़ाम लगाए बारिश के बौछारों परहमने खुद ही तस्वीर बनाई थी मिट्ठी की दीवारों पर !!
14/09/2025

किस मुंह से इल्ज़ाम लगाए बारिश के बौछारों पर
हमने खुद ही तस्वीर बनाई थी मिट्ठी की दीवारों पर !!

14/09/2025

Lo hamne bhi trend follow kar liya
12/09/2025

Lo hamne bhi trend follow kar liya


Jai shree shyam 🚩🙏
08/09/2025

Jai shree shyam 🚩🙏

01/09/2025


01/09/2025


30/08/2025

दलदल साफ़ करना चाहते हैं बहुत लोग
लेकिन
दलदल में उतरने पर, दाग लगने के डर से डरे होते हैं।
मैं यहीं कहूंगा कि , डरिए मत जहां शुरू हो गए तो रुकिए मत।
परिणाम ईश्वर देगा।
नियति देगी।
विधि देगी।

कर्म किए जा फल की इच्छा मत कर बंदिया।
यहां सिकंदर भी खाली हाथ गया हैं
बादशाह भी कोई बनकर, हमेशा सिंहासन का नहीं रहा हैं।
*मैंने वो गरीबी देखी हैं उन लोगों में जहां, जिस थाली में खाया जाता हैं वहीं छेद करते हैं।*
*आपके मुंह पर वाह वाह, पीठ पीछे थू थू करते हैं।*
*मैंने वो अमीरी भी देखी हैं उन लोगों में जहां, मूल भी दिया, सूद भी दिया, लेकिन नमक हरामी नहीं करते हैं।*

आपके कर्म का साक्षी आप बनिए, ईश्वर बनेगा।
दूसरे की चिंता में, स्वयं नर्क मत बनिए, न बनाइए।

जागते रहिए
ये जागना बेहद जरूरी हैं।

*तस्वीर पुरानी हैं*
*किरदार अब भी वहीं।*
Excelpro lubetech india pvt.ltd.
----------------------
Amit patel (Excelpro Dealer of sitapur u.p.)

देश को आप पर गर्व है मुनीर धन्य है भारत माता जिसकी मिट्टी में आप जैसा हीरा निकला और धन्य है वो मां जिसकी कोख में आप जैसा...
30/08/2025

देश को आप पर गर्व है मुनीर धन्य है भारत माता जिसकी मिट्टी में आप जैसा हीरा निकला और धन्य है वो मां जिसकी कोख में आप जैसा लाल रहा We Proud of You Dear जिस समय भारत देश के युवा राजनैतिक पार्टियों के झंडे उठाए जयकारा लगा रहे है उसी समय देश में आप जैसा लाल देश को शर्मशार होने से बचा रहा है

*✍️Ⓜ️लखीमपुर:-* जिले के युवा वैज्ञानिक Muneer Khan ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, लंदन में आयोजित होने वाले Wearable Launch Forum में सबसे कम उम्र के Innovator के रूप में चुना गया है, विश्वभर से चयनित 12 शोधार्थियों में उनका नाम शामिल है, यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 29 सितम्बर 2025 को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के पेम्ब्रोक कॉलेज में होगा_

_मुनीर खान इस मंच पर अपने AI Enabled Glasses for Visually Impaired People समेत अन्य तकनीकी नवाचार प्रस्तुत करेंगे, अपनी उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण है और उनका प्रयास है कि उनके नवाचार समाज के अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचें और जीवन को सरल व बेहतर बनाएं_

बिहार के लाल का कमाल!बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज खेले जा रहे IPL मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इ...
29/04/2025

बिहार के लाल का कमाल!

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज खेले जा रहे IPL मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वे बिहार के पहले और IPL इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हैं ।

उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत–बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

धैर्य की जीत💐सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में थीं, लेकिन उनका मन धरती पर था। तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई।...
19/03/2025

धैर्य की जीत💐
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में थीं, लेकिन उनका मन धरती पर था। तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई। 9 महीने अकेले रहना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। हर दिन उन्होंने खुद को मजबूत बनाए रखा, रिसर्च जारी रखी और इंतजार किया।
धरती पर लोग उनकी बहादुरी की कहानियां सुन रहे थे। अंततः वह दिन आया, जब उनके साथी उन्हें लेने पहुंचे। उन्होंने धैर्य, साहस और आत्मविश्वास से दुनिया को सिखाया कि कठिनाइयों के आगे झुकना नहीं चाहिए—अगर मन में दृढ़ निश्चय हो, तो कुछ भी असंभव नहीं!





भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की ISS से पृथ्वी पर वापसी का इंतजार पूरा हुआ। विलियम्स और उनके तीन सहकर्मियों ने सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे स्पलैशडाउन किया। विलियम्स के अलावा उनके सहकर्मी बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे।

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जी ने अंतरिक्ष में 9 महीने अकेले रहकर अप्रतिम धैर्य, साहस और आत्मविश्वास की अद्भुत मिसाल कायम किया है।

भारत की बहादुर बेटी सुनीता विलियम्स जी की पृथ्वी पर सकुशल वापसी पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

*HOLI* -means*H*--- hate (घृणा)*O*--- out (बाहर)*L*--- (love) (प्रेम)*I*-- (in) (भीतर)*होली* का अर्थ है नफरत और घृणा को ...
14/03/2025

*HOLI* -means
*H*--- hate (घृणा)
*O*--- out (बाहर)
*L*--- (love) (प्रेम)
*I*-- (in) (भीतर)
*होली* का अर्थ है नफरत और घृणा को बाहर निकालकर प्रेम करो।
*आपको होली की शुभकामनाएं*
नफरत की होलिका जलाओ,
प्रेम का रंग बरसाओ;
मस्ती में डूब जाओ,,,,,,,, ,,,,,,, ,
हंसो और हंसाओ।


Address

Lakhimpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amit_Patel_official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amit_Patel_official:

Share