20/08/2024
।।जयगुरुदेव नाम प्रभु का।।
कलियुग जा रहा है ▪️ सतयुग आ रहा है!
अंग्रेजियत छोड़ें ▪️भारतीयता अपनायें!
🌸-:सभी गुरुप्रेमियों के लिए खुशखबरी एवं विशेष आवश्यक सूचना:-🌸
▪️श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नवनिर्मित जयगुरुदेव आध्यात्मिक सेवा आश्रम का भव्य उद्घाटन समारोह🦚🦚
▪️स्थान:- जयगुरुदेव आध्यात्मिक सेवा आश्रम ग्राम रामशाला, मिश्रिख तीर्थ, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)
-:कार्यक्रम विवरण:-
▪️दिनांक:- २३ अगस्त २०२४ से ३० अगस्त २०२४ तक परमार्थी श्रमदान सेवा शिविर एवं दिनांक २६ अगस्त २०२४ को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सेवा आश्रम का उद्घाटन होगा।
इस परमार्थी श्रमदान सेवा शिविर में एवं उद्घाटन समारोह में आप समस्त श्रद्धालु गुरु प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल होकर परमार्थी लाभ अवश्य प्राप्त करें। जयगुरुदेव
▪️समस्त गुरुप्रेमियों को यह जानकर बेहद खुशी होगी सभी को अति हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज की अपार दया और मौज से जयगुरुदेव आध्यात्मिक ज्ञान आश्रम से कुछ किलोमीटर दूरी पर सिद्दीकपुर चौराहा,औरंगाबाद रोड,मिश्रिख तीर्थ,जिला सीतापुर (उ.प्र.)
में एक ७२ बीघे का विशाल आम का बगीचा लिया जा रहा है। जिसमें हम सभी गुरुप्रेमियों का सेवा योगदान अति आवश्यक एवं बेहद जरूरी है। सभी प्रेमी अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस विशेष सेवा में सहयोग अवश्य करें एवं परमार्थी लाभ अवश्य प्राप्त करें।
▪️आदेशानुसार परम पूज्य स्वामी जी महाराज:-(साधना शिविर प्रातःकालीन सत्संग २० अगस्त २०२४) ज्ञान आश्रम,रामशाला,जिला-सीतापुर
▪️सभी प्रकार का सेवा सहयोग भेजने के लिए समिति अकाउंट का बैंक खाता नंबर नीचे दिया जा रहा है।।
जयगुरुदेव आध्यात्मिक वैचारिक प्रचार समिति(रजि.) नैमिषारण्य,सीतापुर(उ.प्र.)
बैंक का नाम ▪️ इंडियन बैंक
शाखा का नाम ▪️नीमसार (सीतापुर)
खाताधारक का नाम ▪️ जयगुरुदेव आध्यात्मिक वैचारिक प्रचार समिति
खाता संख्या ▪️50494021413
IFSC कोड ▪️IDIB000M714
अकांउट संबंधित जानकारी के लिए संपर्क
+91-9454489073 कमलनयन वर्मा जी
अन्य जानकारी के लिए संपर्क:- 7562802022 , 8789507714