Lakhimpur Kheri Tak

Lakhimpur Kheri Tak news
(1)

20/04/2025
 #धौरहरा खीरी।ईसानगर खीरी I थाना क्षेत्र खमरिया के जेठरा गांव में बुधवार को सुबह कोई जन्म लेते ही नवजात जिगर के टुकड़े क...
22/01/2025

#धौरहरा खीरी।

ईसानगर खीरी I थाना क्षेत्र खमरिया के जेठरा गांव में बुधवार को सुबह कोई जन्म लेते ही नवजात जिगर के टुकड़े को छोड़ गया। सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस की मदद से उसे सीएचसी खमरिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बच्ची को सुबह करीब 5. बजे छोड़ा गया है, जो एक नवजात लड़की है। वह एक कपड़े में लिपटी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, थाना क्षेत्र के जेठरा गांव की झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का भ्रूण पड़ा हुआ मिला है, यह मामला बुधवार सुबह का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया, पुलिस ने लावारिस बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस द्वारा लावारिस बच्ची को सीएचसी खमरिया ले जाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने बताया बच्ची अभी पूर्ण रूप से है स्वस्थ l पुलिस द्वारा चाइल्ड लाइन को सूचित करते हुये, बाल कल्याण समिति के समक्ष कार्रवाई शुरू कर दी गई है I

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजात बच्ची का इस तरह से झाड़ियों में फेंकना बेहद शर्मनाक है. यह घटना मां की ममता को भी शर्मसार करने वाली है, सरकार और प्रशासन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान चला रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं।

वर्जन-
सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर लावारिस बच्ची को सीएचसी खमरिया अस्पताल रखवाया गया है, बच्ची पूर्ण स्वस्थ है , बच्ची के लालन-पालन के लिए बच्ची को सी डब्लू सी के समक्ष पेश किया गया है सी डब्लू सी बच्ची के लालन-पालन की जिम्मेदारी निर्धारित करेगा ।
#लखीमपुर खेरी तक

लखीमपुर से प्रियंक पुरी बने देश की शानआप सबको बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारे लखीमपुर मे कपूरथला निवासी श्रीमती प...
20/08/2024

लखीमपुर से प्रियंक पुरी बने देश की शान
आप सबको बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारे लखीमपुर मे कपूरथला निवासी श्रीमती प्रीति पुरी जो की खत्री वूमेंस फाउंडेशन की सम्मानित सदस्या हैं एवम श्री पंकज पुरी जी के सुपुत्र श्री प्रियंक पुरी( लेफ्टिनेंट कर्नल) को उनके साहसपूर्ण कार्य के लिए हमारे भारत सरकार द्वाराSENA MEDAL (GALLANTRY)AWARD से सम्मानित किया जाएगा ।
10 अक्टूबर 2023 को माउंटेन पर क आर्मी एडवेंचर टीम के ऑफिसर तथा जवान रोमांचक यात्रा पर गए थे जहां पर बर्फीला तूफान आ जाने के कारण वह सब 20 लोग बर्फ में दब गए।
19270 फिट की ऊंचाई पर जहां पर हेलीपैड भी नहीं था वहां लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियंक पुरी हेलीकॉप्टर से जाकर पांच लोगों को ढूंढ कर वापस लाएं। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक ऑफिसर वह चार जवानों की जान बचाई वहां पर ऑक्सीजन भी बहुत कम थी हेलीकॉप्टर कहीं भी लैंड करवाने में रिस्क था फिर भी प्रियंक बिना दरवाजे का हेलीकॉप्टर ले जाकर उन लोगों को वापस लाएं बीच में बर्फीला तूफान फिर आ जाता था जहां कहीं कोई गया भी नहीं था अधिक ऊंचाई तथा ऑक्सीजन कमी के कारण कुछ इंच ऊपर ही हेलीकॉप्टर रोक कर लोगों को एक-एक करके लाना पड़ा।
इस साहसिक कार्य के लिए हम सब प्रियंका व उनके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई देते हैं


06/11/2023

NH-730 पर राजापुर रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण को 07 नवंबर की मध्य रात्रि से बंद होगा आवागमन

प्रशासन ने जारी किया वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान

लखीमपुर खीरी- अधिशासी अभियंता (राष्ट्रीय मार्ग खंड, पीडब्लूडी) शुभ नारायण ने बताया कि वर्तमान में NH-730 पर स्थित राजापुर रेलवे क्रासिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इस कार्य को कराये जाने के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से 02 माह (07 नवंबर की मध्य रात्रि से 06 जनवरी 2024) के लिए 07 नवंबर की मध्य रात्रि से बंद किया जा रहा है। इस दौरान वाहनों के रूट डायवर्जन का विवरण इस प्रकार से है :

*रूट डायवर्जन का ब्यौरा एक नजर में.....*
1. ट्रक, डीसीएम, परिवहन निगम की बसे एवं अन्य बड़े वाहन, जो बहराइच - नानपारा से सीतापुर - लखनऊ एवं पीलीभीत - बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को राजापुर चौराहे से NH-727H (खीरी रोड) से लहरपुर होते हुये हरगॉव लहरपुर मार्ग की ओर मोड़ा जायेगा, जहाँ से वाहन SH-21 (लखीमपुर–एलआरपी- सीतापुर मार्ग ) पर निकलेंगे। और वहाँ से लखीमपुर, पीलीभीत- बरेली एवं सीतापुर-लखनऊ की ओर जा सकेंगे तथा पीलीभीत लखीमपुर से बहराइच की ओर जाने वाले वाहनों को एलआरपी चौराहे से सीतापुर रोड से हरगॉव होते हुये NH-727H से जा सकेंगे। हरगॉव लहरपुर मार्ग से होते हुये बहराइच जा सकेंगे।

2- जिन हल्के वाहनों को राजापुर एवं बहराइच जाना होगा, उनको रेलवे क्रासिंग के निकट अमृत सरोवर के समीप स्थित मार्ग से खीरी टाउन होते हुये NH-727H के माध्यम से राजापुर चौराहे एवं LRP चौराहे की तरफ आ एवं जा सकेंगे।

ब्रेकिंगलखीमपुर खीरी-बाघ की मौत के मामले में घटना स्थल का निरीक्षक करने पहुंची यूपी की प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजी...
10/06/2023

ब्रेकिंग
लखीमपुर खीरी-
बाघ की मौत के मामले में घटना स्थल का निरीक्षक करने पहुंची यूपी की प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे।
साथ मे दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर सहित अन्य विभागीय अफसर मौजूद।
बीते 31 मई को उत्तर निघासन रेंज के लठ्ठौआ बीट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था बाघ का शव, पार्क प्रशासन ने आपसी संघर्ष में बाघ के मौत की बात कही थी।

  लखीमपुर खीरी-  बाइक को  अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा, बाइक में लगी आग, चार लोगों की मौके पर हुई मौत, एक महिला एक बच्ची...
08/06/2023


लखीमपुर खीरी- बाइक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा, बाइक में लगी आग, चार लोगों की मौके पर हुई मौत, एक महिला एक बच्ची समेत चार की मौत, मृतक सीतापुर के बिसंवा के रहने वाले है, पलिया निघासन स्टेट हाइवे पर बोझवा गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस मौके पर, पलिया कोतवाली इलाके का मामला

लखीमपुर खीरी-यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज लखीमपुर खीरी दौरा।दोपहर 01 :00 बजे लखीमपुर शहर में स्थित प...
31/05/2023

लखीमपुर खीरी-
यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज लखीमपुर खीरी दौरा।
दोपहर 01 :00 बजे लखीमपुर शहर में स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचेंगे जितिन प्रसाद।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे विभागीय समीक्षा। #जितिनप्रसाद #मंत्री

 #लखीमपुर_खीरी सदर नगर पालिका में चेयरमैन पद की शपथ ग्रहण करने के बाद डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने नगरपालिका पहुंचकर विधिवत ...
26/05/2023

#लखीमपुर_खीरी
सदर नगर पालिका में चेयरमैन पद की शपथ ग्रहण करने के बाद डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने नगरपालिका पहुंचकर विधिवत कार्यभार किया ग्रहण ।।

दुःखदजिला लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक रहे दीपक रतन (52 ) आईपीएस का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। 1997 बैच के अ...
16/05/2023

दुःखद
जिला लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक रहे दीपक रतन (52 ) आईपीएस का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। 1997 बैच के अधिकारी रतन आईजी सीआरपीएफ के पद पर तैनात थे। उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक भी मिला था। उनकी पत्नी कामिनी चौहान रतन आईएएस अधिकारी हैं।

लखीमपुर खीरी वासियों अपनी धरती के वीर लाल मेजर अभिषेक सिंह का किया जोरदार स्वागतजिसने कश्मीर के बडगाम में बेहद घायल होने...
15/05/2023

लखीमपुर खीरी वासियों अपनी धरती के वीर लाल मेजर अभिषेक सिंह का किया जोरदार स्वागत

जिसने कश्मीर के बडगाम में बेहद घायल होने के बाद भी हिम्मत न हारते हुए दो दुर्दांत आतंकवादियों को आतंकी हमले में मार गिराया

उनके इस अदम्य साहस और शौर्य के लिए बीते दिनों राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में वीरता के पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।

लखीमपुर खीरी फाइनल रिजल्टडाक्टर इरा सितारा- 25061रमा मोहन साइकिल- 22210पुष्पा सिंह कमल- 13859अंजू देवी हाथी- 2133नोटा- 2...
13/05/2023

लखीमपुर खीरी

फाइनल रिजल्ट

डाक्टर इरा सितारा- 25061
रमा मोहन साइकिल- 22210
पुष्पा सिंह कमल- 13859
अंजू देवी हाथी- 2133
नोटा- 2474
उजमा पतंग- 1010

डाक्टर इरा श्रीवास्तव सदर नगरपालिका सीट पर 2851 मतों से विजयी घोषित

लखीमपुर शहर मे जन भावनाओं के विपरीत प्रत्याशी उतारना बीजेपी को भारी पड़ा, आम जनमानस के साथ हमेशा खड़ी रहने वाली एवं मृदुभाषी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव जी ने शानदार जीत दर्ज की

सदर सीट की मतगणना के पहले राउंड की अधिकारिक घोषणा। निर्दलीय ईरा श्रीवास्तव ने पहले राउंड में की 710 की लीड
13/05/2023

सदर सीट की मतगणना के पहले राउंड की अधिकारिक घोषणा। निर्दलीय ईरा श्रीवास्तव ने पहले राउंड में की 710 की लीड

Address

Lakhimpur
262701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur Kheri Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lakhimpur Kheri Tak:

Share