saroj rajput

saroj rajput Facebook se paise kamana sikhe
Paisa kamane ke liye follow Kare

नागौर के वीर योद्धा अमरसिंह जी राठौड़ ने मुगल बादशाह शाहजहां के आदेशों की अवहेलना की, जिसके लिए उनको दरबार में पेश होना प...
23/10/2023

नागौर के वीर योद्धा अमरसिंह जी राठौड़ ने मुगल बादशाह शाहजहां के आदेशों की अवहेलना की, जिसके लिए उनको दरबार में पेश होना पड़ा। दरबार में शाहजहां के साले सलावत खां ने अमरसिंह जी को अपशब्द कहना शुरू किया। वह अपशब्द आधा ही बोल पाया था कि वीर अमरसिंह जी ने उसका मस्तक धड़ से अलग कर दिया और आगरा के लाल किले के इस द्वार से घोड़े सहित कूद पड़े। उनके सम्मान में इस द्वार का नाम "अमरसिंह गेट" रखा गया है।

मेवाड़ के महाराणा रायमल के समय मांडू के सुल्तान गयासुद्दीन ने चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया, तब उडणा राजकुमार के नाम से प्रसि...
22/10/2023

मेवाड़ के महाराणा रायमल के समय मांडू के सुल्तान गयासुद्दीन ने चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया, तब उडणा राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध कुँवर पृथ्वीराज ने भरे दरबार में सौगंध खाई कि "8 पहर के भीतर गयासुद्दीन को बंदी बनाकर लाऊँगा"

दिन भर की लड़ाई के बाद कोई नतीजा नहीं निकला और रात होने पर दोनों फौजें अपने-अपने डेरों में चली गई। कुंवर पृथ्वीराज ने अपना वचन पूरा करने के लिए चालाकी से रात के वक्त 500 मेवाड़ी बहादुरों के साथ बादशाही डेरों पर हमला कर दिया।

इस अफरा-तफरी के बीच कुंवर पृथ्वीराज गयासुद्दीन तक पहुँचने में सफल रहे और गयासुद्दीन के गले पर कटारी अड़ा दी, लेकिन तभी बादशाही सिपाहियों ने उनको घेर लिया।

कुंवर पृथ्वीराज ने गयासुद्दीन से कहा कि "अगर ज़िन्दा रहना है, तो बेहतर होगा कि कुल बादशाही फौज पीछे हट जावे"

तब गयासुद्दीन ने फौज को पीछे हटने का हुक्म दिया और कुंवर पृथ्वीराज गयासुद्दीन को दुर्ग में ले आए, जहां उसे एक माह तक बंदी रखा गया।
राजपुताना विरासत
#इतिहासनामा #इतिहास

Address

Aurangabad
Lakhimpur
261505

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when saroj rajput posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to saroj rajput:

Share