10/08/2023
छठा राज्यस्तरीय पत्रकार महाअधिवेशन,संगोष्ठी सह सम्मान समारोह।*
*इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन*
*बिहार इकाई*
(विश्वस्तरीय पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था)
*20 अगस्त 2023* ,
दिन - रविवार, समय सुबह 10:00 बजे, स्थान - *अशोक* सम्राट भवन सभागार,
आर लाल कालेज रोड, लखीसराय, बिहार, भारत।
---------------------------------------------------
जिसमें देश - प्रदेश के ख्यातिप्राप्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज एजेंसी, न्यूज वेब पोर्टल, मैग्जीन, रेडियो एंव आकाशवाणी के पत्रकारों को रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, स्तम्भ, सम्पादकीय आदि विभिन्न श्रेणियों तथा विशेष रूप से एसोसिएशन को मजबूत करने एवं पत्रकार हितों व उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सतत संघर्षशील पदाधिकारियों एवं समाजिक गतिविधियों मे अग्रणी भुमिका निभाने वाले चिकित्सक/शिक्षाविदों/समाजिक कार्यकर्ता को भी विभिन्न श्रेणियों के सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस ऎतिहासिक, अद्भुत, आलौकिक एवं अविस्मरणीय बिहार राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान महाधिवेशन में शामिल हो कर साक्षी बनें। इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने का प्रयास करें। कार्यक्रम में आने से पहले अग्रिम सूचना जरुर दे।
👉क्योंकि *सम्मान प्रमाण पत्र में सम्मान पाने वाले की फोटो पहले डिजिटल प्रिंटेड* किया जा सके।
*इस कार्यक्रम की सफलता हेतु आपकी तरफ से कितना आर्थिक सहयोग रहेगा । अगर सहयोग नही करना चाहते हैं तो स्पष्ट बताये*
धन्यवाद
प्रदेश कार्यालय
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन
बिहार इकाई
----------------------------------------
----------------------------------------
नोट :-
जिन साथियों ने सहयोग राशि भेज दिया है। यह मैसेज उनके लिए नही है।