Khabar Lakhisarai

Khabar Lakhisarai लखीसराय और आस पास के हर खबर सबसे सटीक और सबसे पहले

06/09/2025

प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है।

सांसद पप्पू यादव ने कहा मैं सांसद के रूप में अपने पांच महीने का वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ पीड़ित राज्यों के लोगों के लिए...
05/09/2025

सांसद पप्पू यादव ने कहा मैं सांसद के रूप में अपने पांच महीने का वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ पीड़ित राज्यों के लोगों के लिए पूर्णिया की जनता की ओर से मदद समर्पित कर रहा हूं। दो महीने का वेतन हिमाचल,दो महीने का पंजाब और एक महीने का वेतन गुजरात के पीड़ितों के नाम!

पंजाब और हिमाचल में भयंकर बाढ़ से जानमाल का नुक़सान हुआ है। गुजरात में भी हालत चिंताजनक है। अगर बाढ़ के हालात में
सुधार नहीं हुआ तो पूरे साल का वेतन दे दूंगा!

“बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह का   ने किया भंडाफोड़ – अपहृत देवांश और अमन को सकुशल कराया मुक्त !दिनांक-22.08.25 को रे...
05/09/2025

“बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह का ने किया भंडाफोड़ – अपहृत देवांश और अमन को सकुशल कराया मुक्त !

दिनांक-22.08.25 को रेणु देवी, जिला औरंगाबाद जो अपने परिवार के साथ रामगढ़ (मध्य प्रदेष) में स्थायी रूप से रहती है, पटना आने के लिये अपने बेटा देवांष राज उर्फ आर्यन जिसका उम्र 6 माह को साथ लेकर कोटा रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन आने के लिये कोटा-पटना एक्स० से यात्रा कर रही थी, इसी क्रम में रेणु देवी के साथ ही उसी ट्रेन से कोटा से यात्रा कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 25-30 वर्ष बगल वाली सीट पर बैठ कर यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन दिनांक-23.08.25 को पटना जंक्शन पर पहुँची तो इसी क्रम में रेणु देवी के साथ यात्रा कर रहे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके छः माह के पुत्र देवांष राज उर्फ आर्यन को अपने विश्वास में लेते हुए जब रेणु देवी वाशरूम गयी तब उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रेणु देवी के बेटा को पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर भाग जाने की बात प्रकाश में आने पर रेल थाना पटना जंo ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं के आधार पर छापेमारी करते हुए घटना में संलिप्त 08 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए 08 मोबाइल बरामद किया ।

अपहरणकर्ताओं ने देवांश को पटना लाकर 3,60,000/- रूपये में बेच दिया था ।

पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह बच्चों की चोरी और तस्करी कर रहा था।

इसी दौरान पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक और बच्चा अमन राज (06 वर्ष) को भी बरामद किया।

बिहार पुलिस की यह सफलता न केवल बच्चों की सुरक्षा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध के खिलाफ बड़े अपराध को धवस्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विधानसभा चुनाव से पहले ललन सिंह ने लखीसराय में कर दिया खेल, क्या होगा प्रह्लाद यादव का ?
05/09/2025

विधानसभा चुनाव से पहले ललन सिंह ने लखीसराय में कर दिया खेल, क्या होगा प्रह्लाद यादव का ?

शिक्षक दिवस पर लखीसराय का गौरव...जिले के चर्चित व कर्मयोगी शिक्षक पीयूष कुमार झा को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक...
05/09/2025

शिक्षक दिवस पर लखीसराय का गौरव...
जिले के चर्चित व कर्मयोगी शिक्षक पीयूष कुमार झा को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया। पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित भव्य राजकीय सम्मान समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति में विभाग के सचिव दिनेश कुमार एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने उन्हें स्मृति चिन्ह, मधुबनी पेंटिंग से अलंकृत अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र एवं तीस हजार रुपए का चेक भेंटकर सम्मानित किया। यह उपलब्धि न केवल शिक्षक पीयूष कुमार झा की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि पूरे लखीसराय जिले के लिए गर्व की बात है। 🎉

05/09/2025

कुछ लोग चानन में दहशत का माहौल बना के राजनीति करना चाहते थे आज डरने की जरूरत नहीं है ललन सिंह आपके साथ खड़ा है कोई भी बाल बांका नहीं कर पाएगा।

05/09/2025

लखीसराय के चानन से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन जनसंवाद कार्यक्रम।

05/09/2025

लखीसराय-जनसंवाद को लेकर चानन में तैयारी चरम पर, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह देंगे विकास की सौगात।

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी, चानन में आमजनों के साथ करेंगे संवाद।
भारत सरकार के पंचायती राज,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन शुक्रवार को चानन प्रखंड के मननपुर रेलवे मैदान में जनसंवाद करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन के कार्यक्रम को तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। गुरुवार को जदयू नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया। एसडीपीओ शिवम कुमार ने मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया है। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। मलिया से कुंदर तक जगह जगह तोरण द्वार बनाया गया है। स्वागत के लिए मधुपुर से फूल माला और कलाकार को बुलाया गया। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरशोर से तैयारी किया गया है। गुरुवार को जेडीयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, एसडीपीओ शिवम कुमार, मुखिया दीपक सिंह आदि ने तैयारियों का जायजा लिया। इन लोगों ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता की भरी भीड़ लगेगी। उम्मीद है कि विशेष सौगात मिलेगा।जेडीयू नेताओं ने कहा कि कई विकास योजनाओं के अलावा अन्य कई सौगात केंद्रीय मंत्री देंगे। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव,मुखिया प्रतिनिधि शशिकांत मंडल, यादव के जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो, रघुवीर मंडल, राजकुमार महतो सत्यनारायण महतो, देवकी मंडल, बबलू कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लक्खी महोत्सव 2025
05/09/2025

लक्खी महोत्सव 2025

इलाके के लोगों ने दिया उपमुख्यमंत्री विजय‌ सिन्हा को धन्यवाद।लोगों में जगी उम्मीदें जल्द बनेगा हॉल्ट,बर्षौ पुरानी मांगें...
04/09/2025

इलाके के लोगों ने दिया उपमुख्यमंत्री विजय‌ सिन्हा को धन्यवाद।
लोगों में जगी उम्मीदें जल्द बनेगा हॉल्ट,बर्षौ पुरानी मांगें‌ होगी पुरी
लखीसराय
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पहल के बाद गुरूवार को रेल अधिकारियों ने सिसमा गांव के समीप‌ रेलवे हॉल्ट का स्थल‌ निरिक्षण किया।इसके‌ बाद से सिसमा महसौड़ा‌ नदियामा भंवरिया फुलैया‌ सहित अन्य गांवों के लोगों में खुशी देखी जा रही‌ है।लोगों ने बताया कि हॉल्ट हो जाने के बाद सभी‌ गांवो के लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी।इसके लिए सभी ने विजय सिन्हा के इस पहल की सराहना की‌ है।

04/09/2025

लखीसराय सिकंदर हत्₹याकांड में बड़ा खुलासा: 7 अपराधियों ने रची साजिश, तीन गिरफ्त में, एसपी ने किया खुलासा।

04/09/2025

'मां की गाली' पर बिहार बंद कितना सफल...बीजेपी का एक दिन राहुल-तेजस्वी के 16 दिन पर कितना भारी?

कमेंट ।

Address

Lakhisarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Lakhisarai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Lakhisarai:

Share