Khabar Lakhisarai

Khabar Lakhisarai लखीसराय और आस पास के हर खबर सबसे सटीक और सबसे पहले

15/07/2025

कई बड़े योजना का लखीसराय जिले वासियों को मिलेगा सौगात कल शिलान्यास करने पहुंचेंगे सांसद ललन सिंह, जेडीयू का प्रेस कॉन्फ्रेंस Live

15/07/2025

अररिया में प्रशांत किशोर की रैली में समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह।

14/07/2025

आवश्यक सूचना
लखीसराय के पुरानी बाजार पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने के कार्य को लेकर कल मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार, नया बाजार सहित आसपास के क्षे़त्र की बिजली सुबह 8 बजकर 30 मिनट से संध्या 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जिस कारण क्षेत्र के पुरानी बाजार, रेलवे फीडर, बालगूदर फीडर, सूर्यगढा फीउर से संबंधित बिजली के अलावे नया बाजार के बडी दुर्गा स्थान से समाहरणालय तक के अलावे तेतरहट फीडर, रामगढ चौक फीडर, हनुमान नगर फीडर, पतनेर फीउर, मननपुर फीडर की बिजली बाधित रहेगी। उक्त आश्य की जानकारी कार्यपालक अभियंता सुमन सौरभ ने दी। बारिश की स्थिति पर कार्य मे बदलाव भी हो सकता है।
इसलिए पानी का स्टॉक कर ले

14/07/2025

सड़क पर धान की खेती! मानसून की बारिश ने खोली विकास की पोल: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश सरकार पर जम कर बरसे।

14/07/2025

सावन की पहली सोमवारी सुप्रसिद्ध अशोक धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

14/07/2025

हल्की मानसून की बारिश के बाद वार्ड नंबर-9 में जल जमाव की स्थिति, लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना।

12/07/2025

फर्जी खबरों से सतर्क रहें!

वित्त विभाग बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी गई है।
कुछ मीडिया माध्यमों में चल रही खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे हैं।

कृपया ऐसी खबरों पर विश्वास न करें और केवल सरकारी स्रोतों से सत्यापित जानकारी प्राप्त करें।

Finance Department, Bihar



बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बोले चिराग पासवान इस पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स उपस्थिति दर्ज करें।
12/07/2025

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बोले चिराग पासवान इस पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स उपस्थिति दर्ज करें।

विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची।
12/07/2025

विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची।



12/07/2025

चानन थाना अंतर्गत बालू के अवैध उत्खनन के रोकथाम हेतु कुंदर नदी बालू घाट रास्ता को पुलिस ने निरुद्ध किया गया |



कांवरियों को लखीसराय जिला प्रशासन का तोहफ़ा श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए।👉जि...
12/07/2025

कांवरियों को लखीसराय जिला प्रशासन का तोहफ़ा श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए।
👉जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा विशेष आदेश जारी किया गया है।
👉कांवरिया वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।
👉कांवरियों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
👉मार्ग में लगी दुकानों से कोई व्यापारिक शुल्क या लाइसेंस फीस नहीं ली जाएगी।
👉आदेश प्रभावी अवधि: 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक।
#हरहरमहादेव

12/07/2025

क्राइम कंट्रोल को लेकर लखीसराय पुलिस कितना है तैयार बता रहे एसपी अजय कुमार।

Address

Lakhisarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Lakhisarai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Lakhisarai:

Share