09/07/2025
कर्नाटक के भोगेश्वर ( एशिया का सबसे लंबे दांत वाले हाथी) के देहावसान के बाद आज मध्य रात्रि में दाई मां के नाम से सुप्रसिद्ध दुनिया कि सबसे उम्रदराज हथिनी वत्सला आज रात्रि चीर निद्रा में सो गई, बैकुंठ नाथ भगवान दाई मां वत्सला को श्री चरणों में स्थान दें।
वत्सला हथिनी का पन्ना टाइगर रिजर्व के दूसरे हाथी रामबहादुर से बैर चलता था नर हाथी रामबहादुर दो बार वत्सला पर हमला भी कर चुका है ।साल 2003 में रामबहादुर ने वत्सला पर हमला किया था ।जिसके बाद उसके पेट में 200 टांके आए थे. इसके बाद साल 2008 में भी रामबहादुर ने एक बार फिर हमला किया था हालांकि रामबहादुर हाथी को अलग रखा जाने लगा था