01/09/2025
*भारतीय किसान यूनियन तोमर के उत्तराखंड कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व गढ़वाल मंडल प्रभारी ने लक्सर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन*
आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी प्रभारी गढ़वाल मंडल उत्तराखंड विकास वालिया ने संयुक्त रूप से अपने दर्जनों साथियों के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परविंदर चौधरी ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से बात करते हुए बताया कि आने वाली 19 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर कि लखनऊ में एक पंचायत होने जा रही है जिसमें 18 तारीख़ की शाम को सैकड़ों की संख्या में लक्सर व रूड़की स्टेशन से भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ो सिपाही सहीद एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ेंगे जिसके लिए 2 कोच की अतिरिक्त व्यवस्था की जाये जिससे लखनऊ पंचायत मे जाने वाले किसानो को किसी तरह की दिक्कत ना हो व 19 सितम्बर की शाम को किसान लखनऊ से वापिस भी ट्रेन से ही आएंगे इसकी सम्पूर्ण व्यवस्था रेलवे के द्वारा की जाये |
इस दौरान मौजूद रहे पहल सिंह रहतु सिंह पप्पू सोनू खटाना जितेंद्र खटाना शाहरुख खान तरणदीप चिमा कलिराम राजकुमार यशपाल सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे