
30/06/2025
*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने लक्सर तहसील के गाँव जैनपुर मे किसानो की सभा को संबोधित किया*
*पिछले माह 19 जून को मुज़फ़्फ़रनगर जिले के थाना नई मंडी के इंस्पेक्टर दिनेश बघेल द्वारा धरना दे रहे निहत्ते किसानो पर लाठीचार्ज करना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर*
*भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीती 19 जून को भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुज़फ़्फ़रनगर के थाना नई मंडी में पुलिस विभाग की ग़लत कार्यशैली के चलते धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहाँ मौक़े पर पहुंचकर थाना मंडी के इंस्पेक्टर ने किसानो और महिलाओ से अभद्र व्यवहार किया और निहत्ते किसानों पर लाठी चार्ज करवा दिया जिसमे धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के अनेको कार्यकर्ताओ को गंभीर चोटे आयी है जबकि एक किसान को अपनी आंख तक गवानी पड़ी जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन के सभी कार्यकर्ताओ और अन्य जिले के किसानो में भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते आने वाली 2 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक किसान सम्मान बचाओ महापंचायत मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के SSP कार्यालय पर बुलायी गई है जिसमें कई हज़ारों की संख्या में किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे इसीके क्रम में आज उत्तराखंड के लक्सर तहसील के ग्राम जैनपुर मैं एक सभा को संबोधित किया गया और आने वाली दो जुलाई को होने वाली महापंचायत में सभी किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने का आह्वान किया