Network 1 लक्सर की हर खबर

Network 1 लक्सर की हर खबर news related

*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने लक्सर तहसील के गाँव जैनपुर मे किसानो की सभा को संब...
30/06/2025

*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने लक्सर तहसील के गाँव जैनपुर मे किसानो की सभा को संबोधित किया*

*पिछले माह 19 जून को मुज़फ़्फ़रनगर जिले के थाना नई मंडी के इंस्पेक्टर दिनेश बघेल द्वारा धरना दे रहे निहत्ते किसानो पर लाठीचार्ज करना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर*

*भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीती 19 जून को भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुज़फ़्फ़रनगर के थाना नई मंडी में पुलिस विभाग की ग़लत कार्यशैली के चलते धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहाँ मौक़े पर पहुंचकर थाना मंडी के इंस्पेक्टर ने किसानो और महिलाओ से अभद्र व्यवहार किया और निहत्ते किसानों पर लाठी चार्ज करवा दिया जिसमे धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के अनेको कार्यकर्ताओ को गंभीर चोटे आयी है जबकि एक किसान को अपनी आंख तक गवानी पड़ी जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन के सभी कार्यकर्ताओ और अन्य जिले के किसानो में भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते आने वाली 2 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक किसान सम्मान बचाओ महापंचायत मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के SSP कार्यालय पर बुलायी गई है जिसमें कई हज़ारों की संख्या में किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे इसीके क्रम में आज उत्तराखंड के लक्सर तहसील के ग्राम जैनपुर मैं एक सभा को संबोधित किया गया और आने वाली दो जुलाई को होने वाली महापंचायत में सभी किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने का आह्वान किया

*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार जिले के जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौपा* जिसमे ...
27/02/2025

*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार जिले के जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौपा*

जिसमे भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रभारी गढ़वाल मंडल विकास वालिया ने बताया कि लक्सर जिला सहकारी बैंक शाखा के द्वारा पिछले कुछ वर्षो मे दर्जनों किसानो के भवन निर्माण लोन किए गए हैं जिसमे की लगभग सभी लोन धारकों के साथ बड़ी धांधली की गई है जिसमे हाल फिलहाल रमेश कुमार पुत्र रामनाथ निवासी लक्सर ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रभारी गढ़वाल मंडल के सामने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया की 2018 को रमेश कुमार ने एक 20 लाख का घरेलू लोन स्वीकृत कराया जिसमे आख़री लोन किस्त बैंक द्वारा डालने के तुरंत बाद ही बैंक द्वारा 3 लाख रूपये बिना किसी सूचना के काट लिए गए और आज तक भी वह 3 लाख की रकम बैंक ने वापसी नहीं की है जिसके चलते यह मामला भारतीय किसान यूनियन तोमर के संज्ञान में आते ही भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सचिव तालीब हसन व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी ने अन्य पदाधिकारीयों को साथ लेकर गरीब मजदूर किसान की लड़ाई को लड़ते हुए आज जिला सहकारी बैंक लि.के हरिद्वार जिले के सचिव /महाप्रबंधक से मुलाकात कर पीड़ित किसान की सभी समस्याओं को रखा और मौके पर बैठकर सभी समस्याओं का निराकरण करवाया और जो खाते से 3 लाख की रकम काटी गई थी वह भी लोन धारक के लोन खाते में तत्काल जमा करवाई जिससे कि पीड़ित किसान ने राहत की सांस ली और भारतीय किसान यूनियन तोमर का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अदा किया
ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे
राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी प्रभारी गढ़वाल मंडल विकास वालिया गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राव तस्लीम गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अचिन सैनी युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार दिनेश शर्मा युवा जिला उपाध्यक्ष सुमित उपाध्याय जिला अध्यक्ष किसान मजदूर मोर्चा यूनुस प्रधान पहल सिंह यशपाल रहतु सिंह कलीराम समीर सिद्दीकी सोनू लोको आजम इमरान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधि मंडल ने लक्सर उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा* आज भारतीय किसान यूनिय...
21/02/2025

*आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधि मंडल ने लक्सर उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा*

आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रभारी गढ़वाल मंडल विकास वालिया ने लक्सर के उप जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा जिसमें उप जिलाधिकारी लक्सर को अवगत कराया कि यदि कोई किसान अपने निजी भवन निर्माण के लिए कोई खनन सामग्री रेत अथवा बजरी आदि लाता है तो उसको माइनिंग चेक पोस्ट वाले रोक कर बेवजह परेशान करते हैं वही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी ने बताया कि किसानों के जो ट्यूबवेल के बिल हैं उनको सरकार द्वारा तत्काल माफ किया जाए और घरेलू कनेक्शन पर जो बेफिजूल के सरचार्ज लगाए जा रहे हैं जिससे जनता को भारी खामीयाजा भुगतना पड़ रहा है वह भी सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से माफ किए जाएं साथ ही साथ राष्ट्रीय सचिव ने तालिब हसन ने बताया कि हाल फिलहाल में उत्तराखंड सरकार द्वारा जो भू कानून लागू किया गया है उसमें हरिद्वार जिला और उधम सिंह नगर जिले को बाहर रखा गया है जिससे हरिद्वार व उधम सिंह नगर की जनता अपने आप को सौतेला सा महसूस कर रही है जबकि एक प्रदेश एक कानून की प्रणाली होनी चाहिए वही साथ-साथ विकास वालिया ने ज्ञापन में बताया कि जब से उत्तराखंड की सभी शुगर मील चालू हुई है तब से आज तक कोई भी गन्ने का मूल्य निर्धारण नहीं किया गया है जो कि किसानों के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी को दर्शाता है ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे सोनू सेठपुर इमरान राजेश सोनू लोको सोनू चौधरी अर्जुन आजम संजय सोनू शर्मा सत्येंद्र मोनू लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष महिला पायल देवी गोपी प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे

लक्सर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने अपना छठी वर्षगांठ बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई (13 जनवरी 2019) को स्थापित इस स...
13/01/2025

लक्सर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने अपना छठी वर्षगांठ बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई (13 जनवरी 2019) को स्थापित इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन की नींव रखने का काम किया था भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन की जब नीव रखी गयी थी तब चौधरी संजीव तोमर की हौसला बढ़ाने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं ने यूनियन का सहयोग और समर्थन किया था जो कि आज बढ़कर भारतीय किसान यूनियन तोमर में लाखों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता है । इस अवसर पर यूनियन के कई प्रमुख पदाधिकारियों और सदस्य द्वारा लक्सर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से आए चौधरी विजेंद्र सिंह को शॉल उढाकर सम्मानित किया

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव तालीब हसन,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी,उत्तराखंड गढ़वाल मंडल प्रभारी विकास वालिया और गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अचिन सैनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और किसानों के हितों से जुड़े अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में महिला ब्लॉक अध्यक्ष पायल देवी,अंजिता देवी,दीपा,शशि देवी और अन्य सदस्य पहल सिंह,रहतू सिंह,कलीराम,यूनुस प्रधान,समीर सिद्दीकी,यशपाल,अमन,रजत और कुणाल चौधरी भी शामिल हुए। सभी ने किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की।

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन की उपलब्धियों का जश्न मनाना और किसानों के हित में भविष्य की रणनीतियों पर विचार करना था। और कहा की भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद किया है और यह स्थापना दिवस संगठन की एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और किसान हितों के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारीयों ने रुड़की रामनगर विद्युत् विभाग के A.X.E.N कार्यालय पर किसानो पर हुए फर्जी बि...
21/11/2024

आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारीयों ने रुड़की रामनगर विद्युत् विभाग के A.X.E.N कार्यालय पर किसानो पर हुए फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे को लेकर राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन की अध्यक्षता मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया और विद्युत् विभाग मे फैले भृष्टाचार को लेकर जमकर नारे बाजी की और युवा जिला प्रभारी मुशीर आलम ने बताया की हरजोली झोज्जा निवासी इस्लाम के ऊपर एक ही दिन मे मात्र आधे घंटे मे एक ही आदमी एक ही जगह पर दो बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कराने का जो गलत काम विभाग द्वारा किया गया है उस मुकदमे को विभाग द्वारा तत्काल वापिस लिया जाये अन्यथा भारतीय किसान यूनियन तोमर A. X. E. N. कार्यालय रामनगर रुड़की पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा धरने मे मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुज्जर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड परविन्दर चौधरी गढ़वाल मंडल प्रभारी चौधरी विकास वालिया गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अचिन सैनी प्रदेश सचिव सारिक जिला प्रभारी युवा मुशीर आलम युवा जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा युवा जिला उपाध्यक्ष सुमित उपाध्याय जिला अध्यक्ष किसान मजदूर मोर्चा यूनुस प्रधान कार्यकारी जिला अध्यक्ष समीर सिद्दकी तहसील अध्यक्ष रहतु सिंह अल्लादिया इमरान सहनवाज रिजवान आजाद रहमान उर्फ़ छोटा कलिराम राजकुमार बिजेन्दर आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजद रहे..

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आज रुड़की मे की प्रेस वार्ताआज रुड़की के होटल प्रेफर्रड ...
17/10/2024

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आज रुड़की मे की प्रेस वार्ता

आज रुड़की के होटल प्रेफर्रड रुड़की सहारनपुर रोड स्थित मे भा. की. यु. तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने प्रेस वार्ता कर बताया की आने वाली 22 अक्टूबर को रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय पर होने वाली महापंचायत मे उत्तराखंड की सीमा से उत्तर प्रदेश के जितने भी जिले लगते है सभी जिलों से भारी संख्या मे किसान महापंचायत मे पहुंचेंगे और महापंचायत का मुख्य उद्देश्य पिछले 6 अगस्त को रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय पर हुए धरना प्रदर्शन मे ए आर टी ओ कार्यालय में कार्यरत टी टी ओ अनिल नेगी ने यूनियन के पदाधिकारीयों पर फर्जी मुकदमे लिखवाने का किया था जिसमे रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने भी आनन फानन मे यूनियन के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच किये बिना ही पांच लोगो को जेल भिजवाने का काम किया था जिसका यूनियन मे भारी रोष है जिसको लेकर आने वाली 22 अक्टूबर को रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय के सामने हाइवे का चक्का जाम कर भारतीय किसान यूनियन तोमर महापंचायत करेगा और ए आर टी ओ मेडम एलवीन रोक्सी. कुलवंत चौहान और टी टी ओ अनिल नेगी की संपत्ति की सी बी आई की जाँच की मांग करेगा

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन ने दो अन्य किसान संगठन पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए फर्जी रोड ज...
03/10/2024

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन ने दो अन्य किसान संगठन पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए फर्जी रोड जाम के मुकदमे मे क्रांति व टिकेत को अपना समर्थन देने का किया ऐलान

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन ने कहा की हाल फिलहाल मे लक्सर मे किसान यूनियन क्रांति व रुड़की मे किसान यूनियन टिकेत पर हुए रोड जाम के फर्जी मुकदमे सरासर उत्तराखंड सरकार की नाकामी को दर्शाता है और साथ ही साथ किसान मजदूर गरीब की आवाज को दबाने का काम उत्तराखंड सरकार और पुलिस द्वारा किया जा रहा है जो की बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसान यूनियन चाहे कोई भी हो जो यूनियन किसान हित की बात करेगी भारतीय किसान यूनियन तोमर के पुरे कुनबे का उसको पूर्ण रूप से समर्थन दिया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सचिन गुज्जर ने कहा की प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार चारो और से किसानो पर फर्जी मुकदमे लगवाने का काम कर रही है वही हरिद्वार जिले के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सरकार के दबाव में किसानों मजदूरों व गरीबों की आवाज को दबाने का काम कर रही है जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पिछले दिनों 6 अगस्त को हुए ए आर टी ओ रुड़की कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में तोमर संगठन के पांच पदाधिकारीयों को उत्तराखंड की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने फर्जी मुकदमे मे जेल भेजने का काम किया था और अब अन्य दो यूनियन पर भी फर्जी रोड जाम का मुकदमा लगाकर किसान की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है की उत्तराखंड सरकार अपनी खामियों को छुपाने के लिए किसानों व मजदूरों पर फर्जी तरीके से मुकदमा लगाकर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाली 22 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर ए आर टी ओ रुड़की कार्यालय पर महापंचायत कर उत्तराखंड की गूंगी बहरी सरकार को जागने का काम करेगा

आने वाली 22अक्टूबर 2024 को रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर करेगा महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ...
29/09/2024

आने वाली 22अक्टूबर 2024 को रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर करेगा महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर

भारतीय किसान यूनियन तोमर
के पदाधिकारियों पर रुड़की ए आर टी ओ ऑफिस मे कार्यरत टी टी ओ अनिल नेगी द्वारा पिछले दिनों कराये गए फर्जी मुकदमे मे तोमर संघठन के पांच पदाधिकारियों को जेल भिजवाने का काम किया था जिसको संघठन बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगा वही भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि आने वाली 22 अक्टूबर रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय पर महापंचायत में उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर बिजनौर मुजफ्फरनगर से भी भारी संख्या मे पहुंचेंगे किसान 22 अक्टूबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन तोमर रुड़की ए आर टी ओ कार्यालय पर महापंचायत करेगा

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर की अध्यक्षता में आज लखनऊ में हुई ऐतिहासिक महापंचायतभारतीय...
26/09/2024

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर की अध्यक्षता में आज लखनऊ में हुई ऐतिहासिक महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने उत्तर प्रदेश सरकार व सरकारी महकमो मे फैले भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आज 26 सितम्बर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन मे की महापंचायत कई हजार की संख्या मे इको गार्डन पहुचे तोमर यूनियन कार्यकर्त्ताओ ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की यदि उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकारी महकमा किसी भी किसान मजदूर या किसी भी अन्य समाज का शोषण करता है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर संबंधित अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने से पीछे नहीं हटेगा वही तोमर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि जैसा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा पंजाब मैं भारतीय किसान यूनियन तोमर का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और किसानों व मजदूरों की लड़ाई को बड़ी मजबूती के साथ लड़ा जा रहा है भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारी या तो अपने रवेये में किसानों व मजदूरों के लिए नरम पन लाएं अन्यथा भारतीय किसान यूनियन तोमर लगातार ही धरने प्रदर्शन व सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी
महापंचायत में मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी राष्ट्रीय सचिव तालीब हसन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड परविंदर चौधरी गढ़वाल मंडल प्रभारी विकास वालिया गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अचीन सैनी युवा जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा.पीपली ग्राम अध्यक्ष सुनील कुमार. ओमप्रकाश. यशपाल.इमरान. तहसील अध्यक्ष रहतु सिंह. मोहित. विजेंदर. बलराम. विजेंन्द्र चौधरी. कलिराम.पवन. ओमबीर. अरशद. रिफाकत अली अल्लादिया. मुरसलीन. फरमान. रजत.हिमांशु.मोनू.गुलशेर. रिजवान. आकिल.सोनू लोको. किशोर. धर्मेश. सुशील. यूनुस प्रधान.महिला ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर पायल देवी. अंजीता. दीपा.शशि. तहसील अध्यक्ष रितु सिंह

*भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित आज करीब दो दर्जन पदाधिकारियों ने लक्सर के गन्ना विकास सचिव को...
19/09/2024

*भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित आज करीब दो दर्जन पदाधिकारियों ने लक्सर के गन्ना विकास सचिव को किसानो की समस्या से अवगत कराया*

*भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी, गढ़वाल मंडल प्रभारी चौधरी विकास वालिया व हरिद्वार जिले के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संयुक्त टीम के साथ आज गन्ना विकास समिति लक्सर के सचिव से मुलाक़ात की और किसानो को खाद ना मिलना डी ए पी समय से ना मिल पाने जैसी समस्या से अवगत कराया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी ने बताया की गन्ना विकास सचिव को किसानो की समस्या से अवगत कराया गया है जिसमे मुख्य समस्या डी ए पी खाद समय से किसानो को ना मिल पाने की थी और साथ ही साथ यदि जल्द ही किसानो को यूरिया और डी ए पी खाद नहीं मिलता है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर लक्सर की गन्ना विकास समिति के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा*

*वही गन्ना विकास सचिव ने बताया की सोसायटी का करीब 26 करोड़ रुपया लक्सर की शुगर मिल पर बकाया है जिसे जल्द ही लक्सर शुगर मिल महाप्रबंधक से मुलाक़ात कर पैसा लिया जायेगा जिससे किसानो के लिए खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके जिससे किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े*
*वही मौक़े पर मौजूद रहे पहल सिंह यशपाल राजकुमार कलीराम सोनू लोको सोनू खटाना राजेश कुआँखेड़ा मोहित एखलाक साबरी अचीन सैनी अख़लाक़ खान पायल देवी डॉ दीपक आजम दीपा देवी शशि अंजीता देवी विवेक शर्मा शुभम शर्मा आदि*

*खबरों व विज्ञापनो के लिए सम्पर्क करे*
*चौधरी विकास वालिया* *8445347347*

*भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश कार्यालय पर हुआ मासिक मीटिंग का आयोजन* भारतीय किसान यूनियन तोमर की मासिक मीटिंग में ...
25/04/2024

*भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश कार्यालय पर हुआ मासिक मीटिंग का आयोजन*

भारतीय किसान यूनियन तोमर की मासिक मीटिंग में उपस्थित रहे राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन ने कहा की भारतीय किसान यूनियन तोमर एक मात्र ऐसा किसान संगठन है जो की किसान मजदूर गरीबो की आवाज़ को हमेशा बुलंद करने का काम करता है और हमेशा मजबूती की साथ अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ता रहेगा वही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी ने कहा कि आज भारतीय किसान यूनियन तोमर की मासिक मीटिंग जो कि प्रदेश कार्यालय लक्सर में रखी गई थी उसका मुख्य उद्देश्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रखी गई थी और कहां गया कि भारतीय किसान यूनियन तोमर मजदूर किसान में गरीब वर्ग की लड़ाई हमेशा यूं ही लड़ती रहेगी जैसे लड़ती आ रही है किसी भी समाज का शोषण भारतीय किसान यूनियन तोमर बर्दाश्त नहीं करेगी
मीटिंग में राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन
प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी परविंदर चौधरी
प्रदेश उपाध्यक्ष रविंदर अधाना
गढ़वाल मंडल प्रभारी विकास वालिया
गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राव तस्लीम
युवा जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी
जिला अध्यक्ष किसान मजदूर मोर्चा यूनुस प्रधान
समीर सिद्दीकी अखलाक राजकुमार सैनी दिनेश शर्मा जितेंद्र खटाना कलीराम सोनू खटाना सचिन सैनी रहतु सिंह रवि गोवर्धनपुर पायल देवी ब्लॉक अध्यक्ष अंजिता देवी दीपा देवी जितेंद्र चौधरी नगला पहल सिंह मोहित मोनू यशपाल अखलाक सलमान समीर सिद्दीकी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद

राधा महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष की ओर से सात सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी लक्सर को सोपा ज्ञापन आज लक्सर ब्लॉक...
26/02/2024

राधा महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष की ओर से सात सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी लक्सर को सोपा ज्ञापन

आज लक्सर ब्लॉक में करीब दर्जन भर एन आर एल एम की कार्यकत्रियों ने दिये ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार जो एन आर एल एम की कार्यत्रियों को मानदेय देती है उसी आधार पर उत्तराखंड सरकार को भी एन आर एल एम की कार्यत्रियों को मानदेय दिया जाए वही लक्सर ब्लॉक में जो एन आर एल एम कार्यकत्रियों का पिछला भुगतान है वह भी जल्द से जल्द उनके खाते मे किया जाए और साथ ही साथ यदि भविष्य में कहीं भी एन आर एल एम की कार्यकत्रियों को मीटिंग के लिए भेजा जाता है तो उनके आने व जाने की पूर्ण व्यवस्था ब्लॉक स्तर से की जाए क्योंकि महिलाओं को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना उठाना पड़ता है वही राधा महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष पायल ने बताया की संगठन से जुड़ी महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ना ही तो उत्तराखंड की सरकार की और से और न हीं ब्लॉक स्तर से कोई सुविधा इन महिलाओं को दी जाती है जिसके चलते आज मजबूरन एक ज्ञापन बनाकर खंड विकास अधिकारी को दिया गया है यदि एन आर एल एम की कार्यकत्रियों को उचित आश्वासन नहीं मिलता है तो यह आंदोलन जिले भर में और उसके बाद प्रदेश भर में किया जाएगा

Address

Laksar

Telephone

+918445347347

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Network 1 लक्सर की हर खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Network 1 लक्सर की हर खबर:

Share

Category