Sanjeev Namdev Bharat Samachar

Sanjeev Namdev Bharat Samachar Media

12/12/2025

#ललितपुर

12/12/2025

#ललितपुर में फर्जी MBBS काडियोलॉजिस्ट राजीव जैन गुप्ता का भांडाफोड़,इंजीनियर करता रहा ह्रदय रोगियों का इलाज..नियुक्ति पैनल पर हो कार्यबाही

12/12/2025
12/12/2025

#ललितपुर ललितपुर: सनसनीखेज फर्जीवाड़े का खुलासा
➡मेडिकल कॉलेज प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश
➡मेडिकल कॉलेज में 3 साल तक फर्जी डॉक्टर रहा तैनात
➡कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बनकर करता रहा इलाज
➡खुद को डॉ.राजीव गुप्ता बताकर करता रहा इलाज
➡नियुक्ति पैनल पर उठ रहे सवाल,जांच में जुटी पुलिस

12/12/2025

#ललितपुर : सनसनीखेज फर्जीवाड़े का खुलासा,मेडिकल कॉलेज प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश,मेडिकल कॉलेज में 3 साल तक फर्जी डॉक्टर रहा तैनात,कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बनकर करता रहा इलाज,खुद को डॉ.राजीव गुप्ता बताकर करता रहा इलाज,नियुक्ति पैनल पर उठ रहे सवाल,जांच में जुटी पुलिस
#मुकदमा

12/12/2025

#ललितपुर *ललितपुर* मुन्ना भाई MBBS अभिनव सिंह की लगातार खुल रही परते, जीजा की डिग्री पर डॉक्टर बनना पड़ा भारी,मुकदमा दर्ज

12/12/2025

#ललितपुर मुन्ना भाई MBBS अभिनव सिंह की लगातार खुल रही परते, जीजा की डिग्री पर डॉक्टर बनना पड़ा भारी,मुकदमा दर्ज गिरफ्तार शेष,नटवरगिरी में चल शोभराज बनना चाहता था तथाकथित डॉ राजीव गुप्ता उर्फ अभिनव सिंह #झाँसी

12/12/2025

#ललितपुर मुन्ना भाई #अभिनव सिंह की लगातार खुल रही परते, #जीजा की डिग्री पर #डॉक्टर बनना पड़ा भारी, #मुकदमा दर्ज #गिरफ्तार शेष, #नटवरगिरी में चल #शोभराज बनना चाहता था #तथाकथित डॉ #राजीव गुप्ता उर्फ अभिनव सिंह
#अभिनव #डॉक्टर

11/12/2025

#ललितपुर ब्रेकिंग न्यूज़: 20 साल से फरार ‘फर्जी डॉक्टर’ का बड़ा खुलासा
ललितपुर। दो दशक से कानून की आंख में धूल झोंककर कभी सीमा शुल्क विभाग में अधिकारी, कभी डॉक्टर और कभी निजी कंपनियों में अफसर बनकर घूम रहे एक शातिर ठग का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी अभिनव सिंह जो खुद को डॉ. राजीव गुप्ता बताकर ललितपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट की नौकरी कर रहा था, को आखिरकार वह यहां से भी घपला कर फरार हो गया..
सीमा शुल्क घोटाले में था मुख्य आरोपी
सीबीआई के अनुसार, आरोपी 1998-99 में मुंबई सीमा शुल्क विभाग में *मूल्यांकक* (Appraiser) के पद पर तैनात था। इसी दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी डीईपीबी स्क्रिप्स को असली बताकर सत्यापित किया, जिससे विभाग को 4,00,72,496 रुपये का भारी नुकसान हुआ।
जांच में यह भी सामने आया कि उसने निजी कंपनियों से 5 लाख रुपये और एक मारुति जेन कार रिश्वत में ली थी।
जांच के दौरान आरोपी ने सहयोग नहीं किया और फरार हो गया, जिसके बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और अदालत ने *भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया।
फर्जी पहचान बनाकर बन गया डॉक्टर
फरार होने के बाद आरोपी ने अपनी पहचान बदल ली।
सीबीआई के अनुसार, उसने **फर्जी और जाली डिग्रियों की मदद से डॉक्टर बनकर कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में नौकरी की।
ललितपुर मेडिकल कॉलेज में वह अपने ही जीजा की डिग्री लगाकर कार्डियोलॉजिस्ट बन गया था। यहां वह कई महीनों से इलाज कर रहा था।
पहले बीना रिफाइनरी में फर्जी डिग्री पर डॉक्टर बन गया, वहां मामला खुला तो मुंबई एयरपोर्ट पर निजी कंपनी में अधिकारी बनकर नौकरी पकड़ ली और आखिर में ललितपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट बनकर लोगों का इलाज करने लगा
अब बड़ा सवाल — इतने वर्षों तक कैसे चलता रहा फर्जीवाड़ा?**

लगातार फर्जी पहचान, फर्जी डिग्रियों और जिम्मेदार पदों पर पहुंचते रहने के कारण जांच एजेंसियों के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अब आरोपी के **बीते 20 वर्षों के सभी रिकॉर्ड**, संपर्क, फर्जी दस्तावेज़ और उन संस्थानों की जांच की जा रही है, जहां उसने ‘डॉक्टर’ बनकर काम किया था।

**विभागों में हड़कंप है और जांच एजेंसियां उसकी पूरी गतिविधियों की गहराई से छानबीन कर रही हैं।**

11/12/2025

जीजा की डिग्री पर साला बना डॉक्टर

11/12/2025

#ललितपुर #इंजीनियर #अभिनव सिंह कैसे बना #जीजा की डिग्री पर पर #डॉक्टर,तीन साल तक ह्रदय रोगी मरीजों की जान से करता रहा खिलबाड़, #मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप, #भर्ती करने वाला पैनल भी जांच के दायरे में.

Address

Lalitpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeev Namdev Bharat Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjeev Namdev Bharat Samachar:

Share