
22/12/2024
एक बार मां ने अपने बेटे से कहा मेरा भी 4000-5000 रुपया महीने का खर्च होता हैं। मुझे कोई पैसे नहीं देता। बेटे ने 100 साल तक के उम्र तक प्रति महीने 5000 रूपये के हिसाब से एकमुश्त पैसा अपने मां को दे दिया और कहा जा मां तू ऐश कर, कम पड़े तो फिर बोल देना।