अवतारसिंह गुर्जर बीड़

  • Home
  • India
  • Lalsot
  • अवतारसिंह गुर्जर बीड़

अवतारसिंह गुर्जर बीड़ ❤️sachin pilot ji 🙏
(1)

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष Deepak Baij जी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष Dr. C...
24/06/2025

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष Deepak Baij जी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष Dr. Charan Das Mahant जी, पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel जी, पूर्व उप मुख्यमंत्री T. S. BABA जी के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए कांग्रेस की आगामी रणनीति पर विचार व्यक्त किए।

➡️संगठनात्मक मजबूती — कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और Rahul Gandhi जी ने यह वर्ष संगठन की मजबूती के लिए समर्पित किया है। हमने संगठन के हर स्तर पर समीक्षा की है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।

➡️ जनता परेशान — प्रदेश में विकास की अनदेखी, भ्रष्टाचार, चरमराती कानून व्यवस्था, खोखले वादों से प्रदेश की जनता त्रस्त है।

➡️ डबल इंजन की सरकार फेल — केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार का शासन होते हुए भी यहां जनउपयोगी कार्यों की अनदेखी की जा रही है।

➡️ कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करना — हमारी पिछली सरकार ने जनता की सेवा के लिए जो योजनाओं और कार्यों की शुरुआत की थी उनको बंद किया जा रहा है।

➡️ जनता से जुड़ाव और संवाद — कांग्रेस लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रही है। आगामी समय में भी हम भाजपा सरकार को घेरते रहेंगे और भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ कितने भी झूठे आरोप लगा ले, हम पीछे नहीं हटेंगे।

K.C. Venugopal Szarita Laitphlang Dr. S A Sampath Kumar INC

आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में शहीद आकाशराव गिरेपूंजे जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए...
24/06/2025

आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में शहीद आकाशराव गिरेपूंजे जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को नमन किया।

आकाशराव जी का मातृभूमि के प्रति प्रेम और साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

जय हिंद 🇮🇳

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक और उसके बाद जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ...
23/06/2025

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक और उसके बाद जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न जिलों से ब्लॉक एवं बूथ स्तर से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा और मंथन किया गया।

छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास बनाए रखने एवं भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए पार्टी निरंतर जमीनी स्तर मेहनत करती रहेगी ।

📍 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, रायपुर

Rahul Gandhi K.C. Venugopal Deepak Baij Dr. Charan Das Mahant Bhupesh Baghel T. S. BABA Indian National Congress - Chhattisgarh

आज राजनीतिक मामलों की समिति (Political Affairs Committee) की बैठक में सम्मिलित हुआ।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु...
23/06/2025

आज राजनीतिक मामलों की समिति (Political Affairs Committee) की बैठक में सम्मिलित हुआ।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और Rahul Gandhi जी के नेतृत्व में संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका देने और जनता से सीधा संवाद बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

वरिष्ठ नेताओं के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

K.C. Venugopal Deepak Baij Dr. Charan Das Mahant Bhupesh Baghel T. S. BABA Szarita Laitphlang Dr. S A Sampath Kumar INC Indian National Congress - Chhattisgarh Indian National Congress

आज रायपुर पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा किए गए स्वागत के लिए प्रदेशाध्यक्ष Deepak Baij जी, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्...
23/06/2025

आज रायपुर पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा किए गए स्वागत के लिए प्रदेशाध्यक्ष Deepak Baij जी, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार।
Sachin Pilot ji

इसको बोलते है पावर और निर्मल चौधरी रविवार के दिन बाहर आ गया...! Sachin Pilot Nirmal Choudhary
22/06/2025

इसको बोलते है पावर और निर्मल चौधरी रविवार के दिन बाहर आ गया...!
Sachin Pilot Nirmal Choudhary

गुर्जर आरक्षण महापंचायत पीलूपुरा 8 जून को सरकार द्वारा किया गया, मुकदमा के दस्तावेज!!सफल नेतृत्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
21/06/2025

गुर्जर आरक्षण महापंचायत पीलूपुरा

8 जून को सरकार द्वारा किया गया, मुकदमा के दस्तावेज!!

सफल नेतृत्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं👍

आब सभी अपने अपने क्षेत्र में  #देवनारायण_योजना में आ रही  #विसंगतियों की लिखित डिटेल संघर्ष समिति को दें जिससे इन विसंगत...
21/06/2025

आब सभी अपने अपने क्षेत्र में #देवनारायण_योजना में आ रही #विसंगतियों की लिखित डिटेल संघर्ष समिति को दें जिससे इन विसंगतियों को 26 जून को होने वाली देवनारायण योजना की समीक्षा बैठक में लिया जा सके।

#संगठन ही #शक्ति है - आप सभी का आभार।

राम राम सा।

आज Rahul Gandhi जी के जन्मदिवस के अवसर पर IYC द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ में संगठन महासचिव K.C. Venugopal जी, दिल्ली प्...
19/06/2025

आज Rahul Gandhi जी के जन्मदिवस के अवसर पर IYC द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ में संगठन महासचिव K.C. Venugopal जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन जी और दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी के साथ शामिल हुआ।

युवाओं को रोजगार प्रदान करवाने की दिशा में IYC की यह पहल सराहनीय है।

राहुल जी ने हमेशा युवाओं की आवाज और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई हैं — उनका विजन युवाओं को उम्मीद की राह दिखाता है।

Qazi Nizamuddin Devender Yadav Uday Bhanu Chib Abhimanyu Poonia Indian Youth Congress

Address

Lalsot
Lalsot
303504

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अवतारसिंह गुर्जर बीड़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अवतारसिंह गुर्जर बीड़:

Share