
03/11/2024
तुम जियो हजारों साल..... जन्मदिन विशेष -ः आप माने या ना माने , लेकिन पचास बरस के अनुभवानुसार ऐसा लीडर "न भूतों ने भविष्यति"।
राजस्थान की हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म, हर समाज, हर कौम के लिए अपनी उम्र एवं स्वास्थ्य की परवाह किए बिना, दिन रात जान पर खेल जाने वाला लीडर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के अलावा कोई और हो नहीं सकता।
डा. किरोड़ी लाल मीणा से दुराग्रह रखने वाले विपक्षी नेता भी, बुझे हुए मन से अन्दर ही अन्दर इस बात का लोहा तो मानते है , ईश्वर ने वास्तव में इसे कुछ अलग तरह से जन्म दिया है। राजस्थान का कोई नेता इसके संघर्ष की बराबरी नहीं कर सका।
यहां तक कि डॉक्टर किरोड़ी ने अनेकों बार बड़े बड़े पदों को ठोकर मार दी, किसलिए केवल जनहित के मुद्दों के लिए, सरकार के ग़लत फैसलों के लिए। अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के सम्मान के लिए।
अपने कार्यकर्ताओं पर जान छिड़कने वाला ऐसा लीडर मिलना भी ईश्वर की कृपा से ही संभव है। सभी नेता कार्यकर्ताओं को सिर्फ इस्तेमाल करते है, बेवकूफ बनाते है, अगर सचमुच में कोई नेता साथ देता है तो वह सिर्फ और सिर्फ डाक्टर किरोड़ी है।
आज जन्मदिन विशेष पर "हम सभ भारतवासी" संपादक के रूप में दो शब्द लिखे बिना रहा नहीं गया। इस महान नेता के विषय में इतना कहूंगा कि, जो दिन की परवाह करता है ना रात की, जो उम्र की परवाह करता है ना स्वास्थ्य की, अगर वह परवाह करता है, तो जनता के सुख-दुख की, वह परवाह करता है अपने कार्यकर्ताओं की, ऐसे में डाक्टर किरोड़ी के जन्मदिन के पावन अवसर पर अगर कुछ नहीं लिख पाया तो मुझे मेरी आत्मा माफ़ नहीं करेगी। मैं जो कुछ लिखता हूं, मेरी आत्मा के अनुरूप लिखता हूं। किसी नेता की खुशामद करने के लिए नहीं। मुझे डाक्टर किरोड़ी जानते भी नहीं है।
डाक्टर किरोड़ी के सभी रूप हमने देखें, लेकिन परिवार के सभी लोगों को साथ लेकर चलना, अपने छोटे भाई जगमोहन को राम बनकर लक्ष्मण जैसा स्नेह प्रदान करना अद्भुत है। ऐसे व्यक्ति का तो भगवान भी साथ देते हैं।
जन्मदिन की आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको इतनी लम्बी उम्र दे कि आप जनता एवं कार्यकर्ताओं के सुख-दुख का सहारा बनें, सभी समाज, धर्म, जाति,वर्ग के न्याय की लड़ाई लड़ते रहे।
अमित उपाध्याय
संपादक
हम सब भारतवासी