
08/09/2025
पलामू से दिल को झकझोर देनी वाली खबर सामने आई है. जहां एक दंपति ने अपने इलाज कराने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को 50 हज़ार रुपये में बेच दिया है. स्थानीय पत्रकार जलेश कुमार के अनुसार पिंकी नामक महिला अपने पति रामचंद्र राम के साथ अपने नैहर पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा कामलकेडिया गांव में पिछले डेढ़ दशक से रह रही है. दोनों दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. पिंकी के घर वाले ने गांव में ही आधा कट्टा जमीन दिया था जिसमें वह एक झोपड़ी बनाकर पति और बच्चे के साथ रह रही थी. लेकिन इस बारिश ने उसे ढहा दिया। उसके बाद पूरा परिवार लोटवा में बने इस सरकारी शेड में आ गया और तबसे उसका परिवार यहीं रहता है। पिंकी ने स्थानीय पत्रकार को बताया कि रक्षाबंधन के दिन इसी शेड में उसने एक बालक को जन्म दिया था। बेटा था। उसके बाद वह बीमार हो गयी। लगातार बारिश की वजह से पति काम पर नहीं जा पा रहा था। न तो इलाज के लिए पैसे थे और न ही खाने के लिए। मजबूरी में उन्होंने आपस में राय करके लातेहार के एक दंपति के हाथों अपना बेटा 50 हजार रुपये में बेच दिया। मामला गंभीर है. इसलिए मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए DC को निर्देश दिया है।