Ek Jhalak News

Ek Jhalak News Ek Jhalak News में आप सभी का स्वागत है
🙏एक झलक 🙏
हर खबर पहुंचाए आपतक

23/04/2025

Palamgam terror attack पर pm मोदी का बड़ा ऐलान

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror attack जम्मू-कश्मीर की पहलगाम स्थित बैसरन वैली में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकिय...
23/04/2025

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror attack

जम्मू-कश्मीर की पहलगाम स्थित बैसरन वैली में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने फायरिंग की. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और हिंदू पहचान मिलते ही गोलियां चलां दी. 20 फीट दूर से आई गोलियों और केवल चार फुट चौड़े एक्ज़िट ने भगदड़ मचा दी.

23/04/2025

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack के बाद देखिए लोकल कश्मीरियों ने क्या बोला





जम्मू-कश्मीर की पहलगाम स्थित बैसरन वैली में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने फायरिंग की. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और हिंदू पहचान मिलते ही गोलियां चलां दी. 20 फीट दूर से आई गोलियों और केवल चार फुट चौड़े एक्ज़िट ने भगदड़ मचा दी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने पहले उनके नाम पूछे और जैसे ही उन्हें पता चला कि वे हिंदू हैं, उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। 20 फीट दूर से आ रही गोलियों और केवल चार फीट चौड़ा निकास द्वार होने के कारण भगदड़ मच गई।

22/02/2025

मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कराने पर छात्र की हत्या

21/02/2025

आरा में भीषण कार हादसे में 6 लोगों की मौत पर क्यों रोए पप्पु यादव

19/04/2024

👉 यह वही कमल का फूल है,जिस्का बटन दबाना से,
60 साल की आर्मी की नौकरी
4 साल की अग्निवीर में बदल जाती है !
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; ड्राइविंग लाईसेंस 250 मे बनता था अब 5500 में बनता है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; स्टील की कीमत 3600 रुपये से अब 6500 रुपए हो गई!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; जो सिलेंडर 350रु. में था अब वही 1000 रुपए में है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; देश में 2.5 लाख करोड़ का कर्ज़ था अब वही 26 लाख करोड़ है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बेरोजगारी 2% से 65% हो गई!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गरीबी रेखा 40 करोड़ थी अब 80 करोड़ है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से सरसों का तेल 70 में था अब 200 में है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 20 से अधिक चीनी मिलें बंद हो गई!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से पेट्रोल 70 में था अब 100 में है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से छात्र छात्राओं की शिक्षा छींन ली गई!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गरीबों पर अत्याचार होते हैं!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 4.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन लि गई!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बलात्कारीयों का हौसला बढ़ गया!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गुंडो का राज कायम है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 24 घंटे बिजली कितनी बार आती जाती है किसी को नही पता!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से हर साल 10 लाख रोजगार देने का वादा था लेकिन उसके बजाय इन्हौनें लोगों की लाखों नौकरियां छींन ली!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से रेलवेे बेच दिया गया!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से एयरपोर्ट बेच दिये गए!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; किसानों को गन्ने की फसलों का समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से किसानों को सिंचाई के लिए मंहगी बिजली मिल रही है!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; अयोध्या में गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलवा दिये गए!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से किसान सड़कों पर आ गये; और 870 किसान मारे गए!
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; पुलवामा में देश के50 जवानों पर अटैक करवाया गया।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से थानों में दरोगा; गरीबों से बदसलूकी करते हैं।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से;पूरे उत्तर प्रदेश की जनता बेरोजगार हो गई।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कितनी कंपनी बंद हो गई।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 3.5 लाख युवा; जो संविदा पर नौकरी कर रहे थे इन्हौनें वो छींन ली।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश आया; उसको लूट लिया और हजम कर गये।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कोरोना महामारी मे प्रदेशवासियों को मरने के लिए रोड पर छोड़ दिया गया। 👉ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बैंक प्रइवेट कर दिया गया; और इनका विकास हिन्दू मुस्लिम; मन्दिर मस्जिद पाकिस्तान यहीं तक सीमित रह गया।
🙏🙏🙏🙏🙏

12/04/2024

tejasvi yadav ने ऐसा क्या कहा की सब हैरान हो गए

09/03/2024

दिल्ली में Arvind Kejriwal ने दिए महिलाओं को तोहफा

06/03/2024

निरहुआ का किस्मत, कब और कैसे पलटी, गाने से लेकर सांसद तक सुनिए क्या बोल रहे दिनेश लाल यादव

05/03/2024

वोट के बदले नोट, पर supreme court का बड़ा फैसला, अब MP - MLA पर भी होगा केस, क्या बोले वकील

04/03/2024

IPL 2024 शुरू होने से पहले ही CSK को लगा बड़ा झटका
#

04/03/2024

पटना में Tejaswi Yadav का महारैली में आए लाखों लोग, पीएम मोदी के साथ नीतीश के छूटे पसीने
biharpolitics

Address

Lauriya Nandangarh

Telephone

+917979838349

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ek Jhalak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ek Jhalak News:

Share