Champawat News

Champawat  News Like , follow and share this page

Instagram page:
https://instagram.com/champawat_news03?igshid=

𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆The Rohit Sharma-led   are ICC   2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏Take A Bow! 🙌 🙌
09/03/2025

𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆

The Rohit Sharma-led are ICC 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏

Take A Bow! 🙌 🙌

03/01/2025

बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक गोविंद वर्मा जी के प्रति जो प्रेम देखने को मिल रहा है
यह गोविंद वर्मा जी का मिलनसार और लोगो के प्रति प्रेम को दर्शाता है
जय बद्री जय केदार
गोविंद वर्मा अबकी बार

02/01/2025

नगरपालिका लोहाघाट के भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा जी को नगर के विकास के लिए उनके संघर्ष। हर पल लोगों के साथ रहना। हर कार्य को दिल से करना। उनके कार्यकाल को देखते हुए। उन्हें अपना अमुल्य मत देकर भारी बहुमत से विजयी बनायें।
जय बद्री जय केदार
गोविंद वर्मा अबकी बार

भारतीय जनता पार्टी के चंपावत विधानसभा के पूर्व विधायक एवं उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश गहतोड़ी जी का न...
03/05/2024

भारतीय जनता पार्टी के चंपावत विधानसभा के पूर्व विधायक एवं उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश गहतोड़ी जी का निधन अत्यंत दुखद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, तथा परिवार को इस असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दे ।
ॐ शांतिः

03/09/2023
 #चंपावत_के_होनहार होनहार प्रज्ज्वल ने गौरवान्वित किया चंपावत जनपद...आप युवाओं के आदर्श बने शुभकामनाएं
03/09/2023

#चंपावत_के_होनहार
होनहार प्रज्ज्वल ने गौरवान्वित किया चंपावत जनपद...
आप युवाओं के आदर्श बने शुभकामनाएं

08/07/2023

विगत कुछ दिनों से पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के एक एई और प्रकाश राय जी के बीच जो विवाद चल रहा है। उसके बारे में कुछ बातें -
1 - यदि कमीशन खोरी का विरोध करना गलत है तो यह गलती सबने करनी चाहिए
2 - सबको पता है की पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों में ठेकेदारों का किस प्रकार से शोषण होता है, और इसके विरोध में कोई आवाज उठाता है तो क्या ये गलत है?
3 - ठेकेदार प्रकाश राय जी के द्वारा आज तक के कार्य अन्य की अपेक्षा बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते है। लेकिन विभागीय अभियंता को अपने कमीशन से मतलब है ना की कार्य की क्वालिटी से।
4 - सभी को पता है की विभाग द्वारा आज तक के कार्य जैसे की दीवार , डामरीकरण , नालियों का निर्माण कैसे किया जाता है , डामरीकरण होता है अगले दिन से उखाड़ना शुरू हो जाता है , नालिया बरसात के पानी के साथ बह जाती है , दीवारें बनने तक गिर जा रही है। अपने क्षेत्र की रोडों की स्थिति देख सकते है। लेकिन आज तक कही इस प्रकार का विवाद नहीं हुआ क्योंकि भ्रष्टाचार में सभी लिप्त रहते थे ।
आखिर आज एक व्यक्ति कमीशन ना देने की बात करता है और भष्टाचार का विरोध करता है। तो उसके खिलाप सारा डिपार्टमेंट तथा संगठन विरोध उतर जाता है। यहां तक उसे फसाने के लिए विभाग द्वारा कहानियां बना दी जाती है।

आखिर आज ही यह बात सामने क्यों आ रही है, आखिर तक कितनी योजनाओं की जांच की गई है। कितने कार्यों में एक बार डाले गए फर्श को तोड़ा गया है। संभवतः इसके पीछे राजनीतिक कारण भी हो सकते है, निजी द्वेष के कारण भी यह बात ज्यादा उछाली जा रही हो। क्योंकि आम प्रकाश राय जी एक राजनीतिक व्यक्तित्व भी है, जिनका आम जनता पर अपना एक अलग रुतबा भी है।
में प्रकाश राय जी का पूर्ण समर्थन करता हूं👏 और इस मामले की जांच के बाद भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग करता हूं।

07/07/2023

कमीशन खोरी बंद होनी चाहिए..

10/05/2023

चम्पावत 10 मई 2023, सूचना |
प्रदेश के माननीय #मुख्यमंत्री_श्री_पुष्कर_सिंह_धामी जी का जनपद में एक दिवसीय #भ्रमण_कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए #मा0_मुख्यमंत्री के प्रमुख निजी सचिव मोहन चंद्र जोशी ने बताया की मा0 मुख्यमंत्री जी का जनपद में आगमन 11 मई गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। इसके पश्चात 11.15 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी #गौरलचौड़_मैदान के निकट #ऑडिटोरियम में #शिक्षा विभाग के " #संपर्क_फाउंडेशन द्वारा जनपद में स्थापित किए जा रहे #स्मार्ट_स्कूल, #स्मार्ट_ब्लॉक कार्यक्रम का उद्घाटन" करेंगे। ततपश्चात अपराह्न 12.45 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी #सर्किट_हाउस_चम्पावत से #पन्तनगर, #उधमसिंह_नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

15/04/2023

रीठा साहिब क्षेत्र के #ग्राम_मछियार निवासी 15 वर्षीय बालक #प्रशांत की नदी में डूबने से हुई मृत्यु...!!

लोहाघाट विधानसभा के रीठा साहिब क्षेत्र के #ग्राम_मछियार निवासी श्री दशरथ भंडारी जी के 15 वर्षीय पुत्र #प्रशांत की नदी में डूबने से हुई मृत्यु

ईश्वर पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति

12/04/2023

चम्पावत 12 अप्रैल 2023 सूचना
#जिलाधिकारी #नरेंद्र_सिंह_भंडारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक * ्रैल को #प्रदेश के #माननीय_मुख्यमंत्री #श्री_पुष्कर_सिंह_धामी जी का #चंपावत के #ग्राम_नरसिंहडांडा में #भ्रमण_कार्यक्रम #प्रस्तावित है।*
#माननीय_मुख्यमंत्री जी के उक्त भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर राजस्व , विकास , स्वास्थ्य विभाग ,जल संस्थान, कृषि , उद्यान , सहकारिता एवं समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों के #विभागीय_स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही #जिलाधिकारी द्वारा #मुख्यमंत्री जी के #भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक तैयारियां के संबंध में विभागों के #अधिकारियों को #आवश्यक #निर्देश दिए हैं।

Address

Lohaghat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champawat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Champawat News:

Share