Mritunjay news

Mritunjay news local news ans all items local news and video

समस्याओं का अंबार है और नेता अधिकारी मालामाल हैं
17/05/2024

समस्याओं का अंबार है और नेता अधिकारी मालामाल हैं

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
22/12/2023

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा किया गया मनरेगा संचालित योजनाओं का निरीक्षण......आइए समझते हैं आखिर होता क्या है इसमें.... नम...
06/12/2023

सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा किया गया मनरेगा संचालित योजनाओं का निरीक्षण......
आइए समझते हैं आखिर होता क्या है इसमें....
नमस्कार मित्रों
जैसा कि हम जानते हैं सरकार द्वारा विकास को लेकर कई तरह की योजनाओं को चलाया जाता है, और समय समय पर अलग अलग व्यवस्थाओं द्वारा इसका निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया जाता है, जिसमें कई अधिकारी कर्मचारी पर शुल्क से लेकर निलंबन तक कि नियम है। इसी क्रम में मनरेगा योजना से बनाई गई अनेक योजना जिसमें तालाब, डोभा, विरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बड़ी, गाय शेड इत्यादि शामिल हैं जिसका निर्माण पिछले तीन से चार वर्षों में जो भी काम हुआ जिसमें मुखिया, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित प्रखंड स्तर पर कई अधिकारी इसके देख रेख में होते हैं। इसके बावजूद जब सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा 5 दिनों तक भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मजदूर, योजना और स्थल पर जांच की गई तो पाया जाता है कि, कुछ योजना तो जमीन तक आया ही नही बल्कि कागजात में सिमट कर रह गया, कुछ का एमबी ही नही बना, कुछ में भुगतान ही नही है इत्यादि इत्यादि। इसके बाद अंत में एक जनसुनवाई रखी जाती है और उसमें एक टीम का गठन होता है जो उस गड़बड़ी स्व जुड़े मामलों में अपनी निर्णय देती है जैसे कि कब तक सुधार होगा या कितना दंड शुल्क किसपर होगा।.. बस यहीं से पुनः प्रारम्भ होता है एक नया भ्रष्टाचार... जो जूरी टीम का चयन होता है उसमें बड़ी चालाकी से मृतप्राय लोग होते हैं जिनके मुह से कुछ निकलेगा नही, इसी बीच जो करप्सन से जुड़े लोग पीछे से अपना मन्तव्य दे देकर मामला को अपनी पक्ष में रख लेंगे। इसके बाद कुछ मामला को प्रखण्ड स्तर के लिए भेजा जाता है और वहां तक जाते जाते पुनः वही हाल बना दिया जाता है कि गलती करने वाले के ऊपर कोई बड़ा नुकसान हो ही न.....हालांकि अब बहुत हद तक जनता जाग रही है किंतु अब सरकार और सरकार के अधिकारी का रूप बदल गया है। तो मेरा मानना है कि कोई नियम और कार्यवाहियों के लिए जब इतनी ताम झाम किया जाता है तो फिर अंतिम में आखिर इतना कमजोर क्यों किया जाता है। सिर्फ आम जनता का समय जाया हो और रिजल्ट बस ढाक के तीन पात। मेरे लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। आगे भी अलग अलग मुद्दों पर लिखने के लिए और आपके लिए प्रस्तुत कर सकूं इसके लिए आपका लाइक कमेंट और शेयर चाहिए.... अगर अच्छा लगा तो

*कैरो*---थाना क्षेत्र के हनहट में विकलांग का शव कुँवा में मिला, नाबालिक पिछले तीन दिन से लापता था जिसके बाद सोमवार को घर...
27/11/2023

*कैरो*---थाना क्षेत्र के हनहट में विकलांग का शव कुँवा में मिला, नाबालिक पिछले तीन दिन से लापता था जिसके बाद सोमवार को घर के ही बगल में मिला। नाबालिक के माता पिता रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्य में रहते हैं। थाना प्रसासन की मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया शव।

किसानों के बीच प्रत्यक्षण के लिए निशुल्क चना बीज का वितरण होने से किसानों के चेहरे में मुस्कान के साथ साथ धान की अधूरी ख...
24/11/2023

किसानों के बीच प्रत्यक्षण के लिए निशुल्क चना बीज का वितरण होने से किसानों के चेहरे में मुस्कान के साथ साथ धान की अधूरी खेती पर थोड़ी भरपाई का भरोषा जगा है, किन्तु दूसरी तरफ हजारों किसान के बीच महज कुछ किसानों को बीज मिलने से बीज वितरण में शामिल कार्यकर्ता को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है, अतः सरकार को चाहिए कि अगर ऐसी वितरण में मात्रा बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ ले सके।

12/11/2023

🪔🪔🪔दीपावली की आप एवं आपके पूरे परिवार को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामना एवं ढेंरो शुभकामना, आपके जीवन में हमेशा खुशियों का दीप🪔🪔🪔 जलता रहे। हैप्पी दीवाली शुभ दीपावली🙏🏻🙏🏻🌅🪔🪔🪔

*कैरो*---प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना व कृतन का आयोजन किया ग...
06/09/2023

*कैरो*---प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना व कृतन का आयोजन किया गया। साथ ही रात में मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

कम समय में क्षेत्र की विषयों से हो जाइए रूबरू
06/09/2023

कम समय में क्षेत्र की विषयों से हो जाइए रूबरू

बीते कुछ दिनों से लोहरदगा जिला में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बन गई है। विभाग चाहे कोई भी हो किन्तु न ही उस विभाग ...
27/08/2023

बीते कुछ दिनों से लोहरदगा जिला में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बन गई है। विभाग चाहे कोई भी हो किन्तु न ही उस विभाग के पदाधिकारियों को न ही किसी भी स्तर के जनप्रतिनिधियों को इसकी परवाह है। हर विभाग में दो चार या यूं कहें कि कुछ कुछ दलाल रख लिए गए हैं और हद तो इतनी की वैसे दलाल किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकते हैं। अगर कोई आम जनता या समाजसेवी किसी विभाग के भ्रष्टाचार या कमी का उजागर करने का प्रयाश करे तो कोई जांच या कार्यवाही न करके दलाल को मैनेज करने या डराने भेज दिया जाएगा ऐसी स्थिति बन गई है। जिन अधिकारियों को हजारों और लाखों का बेतन जो आम जनता के टैक्स का ही पैसा है दिया जाता है कि उस विभाग को सही से चला सके, किन्तु अफसोस कि अपने ही विभाग में कितना लूट सकें इसके पीछे लगे हुए हैं।ऐसे ऐसे भी अधिकारी हैं जिनसे आप सीधा न मिल सकते हैं न ही बात कर सकते हैं। ऐसे आखिर क्या उपाय बचता है सिर्फ एक न वो है जनप्रतिनिधियों के सहारा किन्तु अफसोस कि जनप्रतिनिधि भी मिट्टी के मूरत और कुछ जगहों पर शिलान्यास और उदघाटन कर ताली के शौकीन बन गए हैं। और बहुत ज्यादा हुआ तो कुछ चाटने के लिए मिल गया तो बल्ले बल्ले। ये तो आलम है।
आप गौर करिए कि कोई भी बिकास योजना से लेकर बच्चो की पढ़ाई तक मे ठीकेदारी घुश गई है और इसका नतीजा यह है कि संबंधित ठीकेदार को जरूरत से कोई लेना देना नही है बल्कि सिर्फ कितना घटिया काम करके कितना बचाया जा सकता है इसपर ध्यान केंद्रित है। हाल के दिनों में बच्चों के लिए मिलने वाली पुस्तक तक सभी बच्चों के हाथों में नही दी जा सकी है और उससे ज्यादा ध्यान या तो खिचड़ी में है या फिर भवन निर्माण से लेकर जीर्णोद्धार में राशि की बंदर बाँट करने में। ऐसा करीब हर विभाग का मामला है आखिर क्या कोई नही है जिले में जो इन सब मामलों पर अपनी विचार रखे अथवा कार्यवाही के लिए बात बढ़ा सकें। चाहे अधिकारी हों, जनप्रतिनिधि हो या राजनितिक कार्यकर्ता सभी सिर्फ मूक दर्शक बने रहेंगे। यही है मानवता, अफसोस कि दो शब्द बोलने में भी डरते हैं और कहलाते हैं इंसान, मर्द और समाजसेवी वाहः। लीजिए कुछ तस्वीर भेजता हूँ बंदरबांट का...यह आलम है लूट का विद्यालय में....

31/07/2023

किसानों की दर्द

31/07/2023

शायद इस धरती में अगर सच मायने में कोई परेशान है तो किसान, ज्यादा पानी आए तो परेशानी, न आए तो परेशानी, बाजार बंदी हो तो परेशानी, ज्यादा पैदा हुआ तो भाव कम, कम पैदा हुआ तो परेशानी, ओला पत्थर गिरे तो परेशानी, बाजार बंदी हो तो परेशानी। इससे भी बड़ी बात है कि किसानों की इस परेशानी का निराकरण न ईश्वर के हाथों में न ही सरकार और अधिकारियों के द्वारा। हं अगर अल्प मात्र भी कोई मदद कभी दिया जाने की उम्मीद रही तो उसपर राजनीतीकरण जमकर होता है कि,हमने ये कर दिया और वो कर दिया। अब इसबार हमारे यहां पूरे के पूरे गांव में कुछ भी रोपाई नही हो सका है जबकि विचड़ा अब महीनों पार होने को है लेकिन अबतक न सूखा घोषित हुआ न ही और कोई उम्मीद....

Address

Kairo Lohardaga
Lohardaga
8789207240

Telephone

+18789207240

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mritunjay news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mritunjay news:

Share