Sanwar Lal Birath

Sanwar Lal Birath Welcome Dear friend. I am Sanwar Lal Birath Owner in this page. I feel proud say to you search online Educations

महान वीरांगना कालीबाई भीलजून, 1947 ई. में डूंगरपुर में रास्तापाल की पाठशाला बन्द करवाने के लिए पुलिस सुपरिटेंडेंट और मजि...
28/08/2025

महान वीरांगना कालीबाई भील

जून, 1947 ई. में डूंगरपुर में रास्तापाल की पाठशाला बन्द करवाने के लिए पुलिस सुपरिटेंडेंट और मजिस्ट्रेट दल बल सहित पहुंचे।

जब पुलिस ने पाठशाला बंद कर इसकी चाबी सुपर्द करने का आदेश दिया, तो प्रजामंडल कार्यकर्ता नानाभाई खांट ने मना कर दिया। इस पर सिपाहियों ने नानाभाई खांट की पिटाई की और अध्यापक सेंगाभाई को ट्रक से बांधकर घसीटना शुरू किया।

जब भीड़ यह दृश्य देख रही थी, तब वीर काली बाई ने हंसिये से सेंगाभाई की रस्सी काट दी, तभी सैनिकों ने काली बाई भील पर गोलियां चला दीं।

18 जून 1947 को अपने गुरु को बचाने के प्रयास में 13 वर्षीय कालीबाई ने 20 जून 1947 को दम तोड़ दिया।

यह शर्मनाक है कि आज़ादी से पहले शिक्षा की अलख जगाने एवं अपने गुरु की रक्षा के लिए सीने पर अंग्रेजों की गोली खाने वाली आद...
26/08/2025

यह शर्मनाक है कि आज़ादी से पहले शिक्षा की अलख जगाने एवं अपने गुरु की रक्षा के लिए सीने पर अंग्रेजों की गोली खाने वाली आदिवासी वीर बालिका कालीबाई का इतिहास भाजपा ने किताबों से मिटा दिया।

शिक्षा में RSS का एजेंडा थोपने वाली भाजपा ने कालीबाई की कुर्बानी को किताबों से हटाकर ना सिर्फ इतिहास की गौरवगाथा को मिटाया है, बल्कि आदिवासी समाज और प्रदेश की अस्मिता पर हमला किया है। पाठ्यक्रम से उनका इतिहास हटाना उनके योगदान को नकारना है।

कालीबाई के नाम पर करोड़ों के छात्रावास, योजनाएं और मूर्तियां हैं, लेकिन भाजपा के लिए बलिदानियों का इतिहास किताबों में नहीं, केवल टेंडरों की फाइलों में है।

आज की नई पीढ़ी के लिए कालीबाई की कहानी और शहादत प्रेरणा हैं लेकिन शिक्षा व्यवस्था का बेड़ागर्क करने में लगे विभागीय मंत्री का ध्यान केवल आरएसएस की विचारधारा को थोपने पर है।
हमने कालीबाई की वीर गाथा को पढ़ा है कालीबाई वाकई में एक क्रांतिकारी थी उनका इतिहास हम इस प्रकार मिटते हुए नहीं देख सकते हैं।

मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma जी से मांग है कि कालीबाई के इतिहास और उनकी गौरवगाथा को पुनः पाठ्यक्रम में शामिल कराएं।

रिश्तों के नाम भी अजीब अजीब होते हैं,कहने के लिए तो सिर्फ दोस्त हैं,मगर घर वाले से भी ज्यादा करीब हैं...Jodhpur Mehranga...
25/08/2025

रिश्तों के नाम भी अजीब अजीब होते हैं,
कहने के लिए तो सिर्फ दोस्त हैं,
मगर घर वाले से भी ज्यादा करीब हैं...Jodhpur Mehrangarh Fort With
Friends
☺️😊😊
















🚩❤️🙏

79 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🫡🫡 जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳🫡  🇮🇳
15/08/2025

79 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🫡🫡

जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳🫡


🇮🇳

कारगिल युद्ध में मात्रभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हमारे गांव के वीर सपूत (शहीद) गोपाल राम ...
11/08/2025

कारगिल युद्ध में मात्रभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हमारे गांव के वीर सपूत (शहीद) गोपाल राम जी डुडी की 22वीं पुण्य तिथि शहीद स्मारक राजाला पर आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहादत को सलाम किया, आपका यह बलिदान युगों युगों तक युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

जब तक सुरज चांद रहेगा गोपाल आपका नाम रहेगा
जय हिंद 🇮🇳 🫡
जय भारत 🇮🇳


🇮🇳

22/06/2025

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था
लोग मुझसे इसलिये नहीं डरते
कि मैं विद्वान हूं
ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं
मैं बड़े समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं।
लोग मुझसे इसलिये डरते हैं
कि मैं शीलवान हूं
चरित्रवान हूं
और स्वाभिमानी हूं
मुझे खरीदा नहीं जा सकता
मुझे और मेरे विचारों को
बेचा नही जा सकता है।
जय भीम 💙🙏🤞💐
जय भारत 🇮🇳🫡

जीतने का मजा तभी        आता है जब लोग   आपके हारने का         इंतजार कर रहे हो
22/06/2025

जीतने का मजा तभी
आता है जब लोग
आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो

Jodhpur Mehrangarh Fort WithFriends ☺️☺️☺️
11/06/2025

Jodhpur Mehrangarh Fort With
Friends
☺️☺️☺️

ऐतिहासिक जीत! 🇮🇳🔥चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ...
24/02/2025

ऐतिहासिक जीत! 🇮🇳🔥

चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया के इस गौरवशाली प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ। यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारत की क्रिकेटिंग श्रेष्ठता का प्रमाण है!

जय हिंद! जय भारत! 🇮🇳🏏










छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।अपने साहस और शौर्य से उन...
19/02/2025

छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी।

उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।





अपने अदम्य साहस, शौर्य व बलिदान से माँ भारती की अनवरत सेवा करने वाले वीर सैनिकों को सादर नमन! आप सभी को थल सेना दिवस की ...
15/01/2025

अपने अदम्य साहस, शौर्य व बलिदान से माँ भारती की अनवरत सेवा करने वाले वीर सैनिकों को सादर नमन!

आप सभी को थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ेना_दिवस

विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ...
12/01/2025

विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले
युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी जयंती
पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ।




Address

Lohawat
342309

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+916376882325

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanwar Lal Birath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanwar Lal Birath:

Share