22/06/2025
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था
लोग मुझसे इसलिये नहीं डरते
कि मैं विद्वान हूं
ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं
मैं बड़े समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं।
लोग मुझसे इसलिये डरते हैं
कि मैं शीलवान हूं
चरित्रवान हूं
और स्वाभिमानी हूं
मुझे खरीदा नहीं जा सकता
मुझे और मेरे विचारों को
बेचा नही जा सकता है।
जय भीम 💙🙏🤞💐
जय भारत 🇮🇳🫡