Meme Factory

Meme Factory Welcome to My page - reenavipinvlogs

सबसे मुश्किल काम है, समेटना फिर चाहे वो,, बातें हो, रिश्ते हो या बिखरा हुआ घर..।।
22/06/2025

सबसे मुश्किल काम है, समेटना
फिर चाहे वो,,
बातें हो, रिश्ते हो या बिखरा हुआ घर..।।

सामने चाहे कोई भी हो, मेरा एक ही rule है,, Give Respect, Take Respect,,
22/06/2025

सामने चाहे कोई भी हो,
मेरा एक ही rule है,,
Give Respect, Take Respect,,

पति पत्नी के झगड़े की खबर परिवार वालों को ना लगने दे... क्योकि फैसला कोई नहीं करवाता फासले सब करा देते हैं😟
21/06/2025

पति पत्नी के झगड़े की खबर
परिवार वालों को ना लगने दे...
क्योकि फैसला कोई नहीं करवाता
फासले सब करा देते हैं😟

में कभी ताने नहीं देती, बस सच बोलकर निकल जाती हूँ, लोगों को वही तमाचे की तरह लगता हैं।
21/06/2025

में कभी ताने नहीं देती,
बस सच बोलकर निकल जाती हूँ,
लोगों को वही तमाचे की तरह लगता हैं।

कोई समझे या ना समझे फर्क नहीं पड़ता , जिससे हम pyar करते है बस उसका समझना ही काफी है ☺
19/06/2025

कोई समझे या ना समझे फर्क नहीं पड़ता ,
जिससे हम pyar करते है बस उसका समझना ही काफी है ☺

पत्नी को रानी की तरह रखना है या नौकरानी की, ये लड़की की किस्मत पर नहीं बल्कि पति पर निर्भर करता है
19/06/2025

पत्नी को रानी की तरह
रखना है या
नौकरानी की,
ये लड़की की किस्मत पर नहीं बल्कि पति पर निर्भर करता है

जो पति अपनी पत्नी की नही सुनता, और दूसरों के कहने में चलता है, वो पति ना तो घर का होता है, और ना घाट का 😔
17/06/2025

जो पति अपनी पत्नी की नही सुनता,
और दूसरों के कहने में चलता है,
वो पति ना तो घर का होता है,
और ना घाट का 😔

जो आपके है, वो कभी busy नहीं हो सकते, और जो busy है, वो कभी आपके हो ही नहीं सकते।।
17/06/2025

जो आपके है,
वो कभी busy नहीं हो सकते,
और जो busy है,
वो कभी आपके हो ही नहीं सकते।।

मै अपने पति परमेश्वर को बोली इतनी गर्मी पड़ रही हैं किसी हिल स्टेशन पर चलते हैं पति महोदय तो चौक गयेऔर बोले कि ठिकाने लगा...
17/06/2025

मै अपने पति परमेश्वर को बोली इतनी गर्मी पड़ रही हैं किसी हिल स्टेशन पर चलते हैं
पति महोदय तो चौक गये
और बोले कि ठिकाने लगाने का सोच रही हो क्या बड़ी मुश्किल से घर से ड्रम हटवाये थे अब ये हिल स्टेशन का क्या करूँ।
अरे चुड़ैलों तुम्हारी वजह से मेरी गर्मी का सीजन घर पर ही बीत रहा हैं ।😝😛🤩

Love you my hubby😍
14/06/2025

Love you my hubby😍

Mera beta meri jaan hai😇 ❤
14/06/2025

Mera beta meri jaan hai😇 ❤

Address

Loni

Telephone

+919650492475

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meme Factory posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Meme Factory:

Share

Category