16/08/2024
शंकराचार्य मंदिर परमट में धार्मिक ग्रंथ का अपमान
#कानपुर #उत्तरप्रदेश #शंकराचार्य #मंदिर परमट में #धार्मिक ग्रंथ के छिन्न-भिन्न होने से लोगों में नाराजगी धार्मिक ग्रंथ के अपमान की सूचना लोगों ने लाइव टीवी इंडिया एवं अखाड़ा टीवी चैनल दिया शंकराचार्य मंदिर परमट कानपुर में हुई इस घटना को धार्मिक ग्रंथ के अपमान की सूचना पर चैनल द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि के द्वारा समाचार संकलन किया गया धार्मिक ग्रंथ के फटने से जहां लोगों में आक्रोश है तो जिम्मेदार मंदिर धर्माचार्यों से बात करते हुए जानकारी प्राप्त हुई कि यह भूल वश जानवरों द्वारा यह कार्य हुआ जिसका मंदिर व्यवस्थापक व प्रबंधक अफसोस भी जाते किंतु प्रश्न यह है की दान दक्षिण पर ज्यादा ध्यान देने से बेहतर होता की धार्मिक ग्रंथ व हिंदू धर्म के नियम का निर्वाह धर्माचार्य द्वारा किया जाता धर्म पुस्तक की रक्षा मंदिरों समिति नहीं कर सकते तो हिंदू धर्म की रक्षा और ग्रंथ की रक्षा कैसे करेंगे यह अपने आप में एक बड़ा ??? चिन्ह है हिंदू धर्म के लोग निराश कानपुर की धर्माचार्य सिर्फ आजकल दान दक्षिणा में ही ध्यान देते हैं यदि नियमों का निर्वाह करते तो इस तरीके की घटना सामने नहीं आती UP Tak live TV india लाइव कथा टीवी MYogiAdityanath Narendra Modi