Lucknow Feed

Lucknow Feed हर छोटी बड़ी खबर के लिए हमारे पेज को आप LIKE और FOLLOW करके हमसे जुड़ सकते हैं ।

22/07/2025

बेंगलुरु में दुकानदारों ने GST के डर से UPI छोड़ा...

बेंगलुरु में कई दुकानदारों ने PhonePe, Paytm और Google Pay के QR कोड हटा दिए हैं और केवल नकद लेनदेन कर रहे हैं..!

UPI ट्रांजैक्शन पर GST नोटिस मिलने से व्यापारी घबरा गए हैं...!!

लखनऊ-➡बलिया खाद्यान्न घोटाले का आरोपी गिरफ्तार➡पूर्व ADO सूरश्याम सिंह को EOW ने किया गिरफ्तार➡फर्जी खाद्यान्न वितरण दिख...
22/07/2025

लखनऊ-

➡बलिया खाद्यान्न घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
➡पूर्व ADO सूरश्याम सिंह को EOW ने किया गिरफ्तार
➡फर्जी खाद्यान्न वितरण दिखा 27 लाख गबन किए थे
➡मास्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम अंकित किए थे
➡इसमें कुल 19 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी

लखनऊ-➡प्रतिबंधित पशु की हत्या के प्रयास का आरोपी अरेस्ट➡19 वर्षीय गोसाईगंज निवासी आशीष हुआ गिरफ्तार➡गोवध निवारण अधिनियम ...
22/07/2025

लखनऊ-
➡प्रतिबंधित पशु की हत्या के प्रयास का आरोपी अरेस्ट
➡19 वर्षीय गोसाईगंज निवासी आशीष हुआ गिरफ्तार
➡गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
➡लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र का मामला

लखनऊ- ➡पुलिस ने पशुओं से लदा ट्रक पकड़ा➡BBD किसान पथ पर पकड़ा गया ट्रक➡ट्रक में 100 पशु लदे हुए पाए गए➡100 पशुओं में 15 ...
22/07/2025

लखनऊ-
➡पुलिस ने पशुओं से लदा ट्रक पकड़ा
➡BBD किसान पथ पर पकड़ा गया ट्रक
➡ट्रक में 100 पशु लदे हुए पाए गए
➡100 पशुओं में 15 पशु मृत पाए गए
➡5 आरोपियों के खिलाफ लिखी गई FIR
➡पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में FIR
➡BBD पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

लखनऊ: कैबिनेट बैठक में 38 में से 37 प्रस्तावों पर मुहर11 अगस्त से होगा विधानसभा का मानसून सत्रचित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे...
22/07/2025

लखनऊ: कैबिनेट बैठक में 38 में से 37 प्रस्तावों पर मुहर

11 अगस्त से होगा विधानसभा का मानसून सत्र

चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे विकसित किया जाएगा

15.17 KM लंबा 4 लेंन लिंक एक्सप्रेस वे बनेगा

वाराणसी-बांदा मार्ग पर 548 दिन में बनेगा लिंक एक्सप्रेस वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में टैबलेट

युवाओं को अब मोबाइल की जगह मिलेगा निशुल्क टैबलेट

स्टाम्प से जुडा 38वां प्रस्ताव अगली कैबिनेट में होगा पेश।

22/07/2025

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने मंदिर में पूजा करने के लिए एकत्रित हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया।

22/07/2025

लखनऊ में मंगलवार को ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा अपने सरकारी आवास से कैबिनेट के लिए जैसे ही निकले, आवास के बाहर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कमचारियों ने उन्हें घेर लिया और उनके इस्तीफे तक की मांग कर डाली।

उत्तर प्रदेश के ओरैया में जमीन हड़पने के लिए सरकारी कागजों में ऐसा खेल किया गया कि एक महिला 8 साल की उम्र में ही तीन बेट...
22/07/2025

उत्तर प्रदेश के ओरैया में जमीन हड़पने के लिए सरकारी कागजों में ऐसा खेल किया गया कि एक महिला 8 साल की उम्र में ही तीन बेटों की मां बन गई। मामला रामनगर गांव का है, जहां कमलेश नाम की एक विधवा महिला की जमीन हड़पने के लिए उसके मृतक पति की फर्जी दूसरी शादी करा दी गई। कमलेश ने बताया कि 2021 में उनके पति की मौत हो गई थी और फिर कुछ ही समय बाद बेटी की भी मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वो अब मायके में रह रही हैं।

22/07/2025

कन्नौज जलालाबाद के पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव को किसी ने थप्पड़ मार दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने चुप्पी साध ली है.

22/07/2025

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लूहरी के पास लूहरी सुन्नी मार्ग पर एक दुखद हादसा हुआ।

एक पिकअप पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

22/07/2025

दिनांक 21.07.2025 को मीडिया में एक खबर प्रसारित हो रही है कि कानपुर कमिश्नरेट के 161 पुलिस कर्मी कुम्भ मेले के बाद से गायब/गुमशुदा है इस खबर की जांच करने पर ज्ञात होता है कि हमारे कुल 53 पुलिस कर्मी विभिन्न थानों व यातायात लाइन/पुलिस लाइन से अनुपस्थित/गैर हाजिर चल रहे है इनकी विभागीय जांच करवाई जा रही है बाद जांच जो भी निष्कर्ष होगा उसके आधार पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जो 161 पुलिस कर्मी का आकड़ा निराधार/असत्य है। जांच के दौरान यदि यह सामने आता है कि अनुपस्थिति किसी गंभीर कारण (जैसे एक्सीडेंट या पारिवारिक समस्या) से हुई है, तो उसे ध्यान में रखा जाता है। लेकिन अगर जानबूझकर लापरवाही या अनुशासनहीनता पाई जाती है, तो संबंधित पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाती है।

बाइट-पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री एस. एम. कासिम आबिदी।

22/07/2025

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

सफेदाबाद, कोतवाली नगर क्षेत्र में डिवाइडर के पास खड़े बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

करीब 200 मीटर तक घसीटती गई कार

एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

गुस्साए ग्रामीणों ने कार पलटी, शव निकाला बाहर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Feed posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Feed:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share