Lucknow Feed

Lucknow Feed हर छोटी बड़ी खबर के लिए हमारे पेज को आप LIKE और FOLLOW करके हमसे जुड़ सकते हैं ।

17/08/2025

"राशन कार्ड नहीं बना तो "कोबरा सांप" लेकर DM ऑफिस पहुंचा किसान"

जनपद मऊ निवासी "राधेश्याम मौर्य" अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए कई महीनों से जिला आपूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहे थे

इसी से तंग आकर वो DM ऑफिस में "कोबरा सांप" छोड़ने के लिए पहुंच गए

17/08/2025

पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाएं ऐसे ही जनता के हाथों में थमा दी गई हैं, ये तस्वीर सतना ज़िला अस्पताल की है.

जय हिंद

लखनऊ: "आज KGMU ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उसे उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर कहा जाता है। लखनऊ के गोमतीनगर निवा...
17/08/2025

लखनऊ: "आज KGMU ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उसे उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर कहा जाता है। लखनऊ के गोमतीनगर निवासी मासूम कार्तिक के सिर में लोहे की छड़ आर-पार घुस गई थी। हालत इतनी नाज़ुक थी कि परिवार ने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन KGMU के न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम ने अपनी काबिलियत और हिम्मत से कमाल कर दिखाया। इस मुश्किल घड़ी में ऑपरेशन की सारी व्यवस्था का जिम्मा उठाया डॉ. K.K. सिंह ने। अहम भूमिका में ऑपरेशन टीम में डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जैसन गोलमी और डॉ. अंकिन बसु शामिल रहे। टीम ने घंटों तक लगातार ऑपरेशन कर बच्चे की ज़िंदगी बचा ली।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में बड़ा फेरबदलमदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह हटाए गएअंजना सिरोही को बनाया मदरसा बो...
17/08/2025

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में बड़ा फेरबदल
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह हटाए गए
अंजना सिरोही को बनाया मदरसा बोर्ड रजिस्ट्रार।

17/08/2025

उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी इस क्षेत्र की विधायक हैं !!

📍जिला संभल

17/08/2025

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जौनपुर जिले, बदलापुर थाना परिसर में बार-बालाओं का लगा ठुमका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, डीजीपी के आदेशो का जौनपुर पुलिस ने उड़ाई धज्जियां, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस की हो रही है किरकिरी।

17/08/2025

एल्विश यादव के घर फायरिंग का सीसीटीवी हुआ वायरल।

17/08/2025

जयपुर हिट एंड रन मामला, एक्सीडेंट के बाद हुई लड़ाई, स्कॉर्पियों ने चालक ने भगाई गाड़ी तो मजदूर आया चपेट में, पुलिस ने की आरोपी की पहचान

परत दर परत धांधली से धूल हट रही है। मध्य प्रदेश के सतना में दो कमरों में 59 मतदाता, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं। और तो और,...
17/08/2025

परत दर परत धांधली से धूल हट रही है। मध्य प्रदेश के सतना में दो कमरों में 59 मतदाता, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं। और तो और, अब इन घरों में ताला लटका है। ऐसे घर जिनमें दो, चार लोगों तक के रहने जी जगह नहीं है, वहाँ 40-50 वोटर हैं। और मजे की बात तो देखिए, इन सबको सही भी मान किया गया है।

17/08/2025

उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र के पिपली के पास मैक्स वाहन पर अचानक पेड़ गिर जाने से वाहन में सवार 6 से 7 लोग घायल हो गए। इनमें से एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अलीगंज सीएचसी अधीक्षक ने कराई एफआईआरजान का खतरा बताते हुए स्टाफ नर्स के पति और बेटे पर कराई FIRस्टाफ नर्स के पति व बेटे ...
17/08/2025

अलीगंज सीएचसी अधीक्षक ने कराई एफआईआर

जान का खतरा बताते हुए स्टाफ नर्स के पति और बेटे पर कराई FIR

स्टाफ नर्स के पति व बेटे के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा

अलीगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने कराया मुकदमा

जान का खतरा और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

सीएमओ ने जांच के लिए कमेटी बनाई

17/08/2025

दिल्ली एनसीआर में बिल्डरों ने मिडिल क्लास के साथ बड़ा मजाक किया। सुविधा के वादे पर मनमाने पैसे लिए और फिर छोड़ दिया उन्हें अपने हाल में रहने के लिए।
देखें नोएडा में क्रासिंग रिपब्लिक में पंचशील अपार्टमेंट के लोगों को कैसे सड़क पर उतरना पड़ा।

Address

Lucknow
226008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Feed posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Feed:

Share