Lucknow Feed

Lucknow Feed हर छोटी बड़ी खबर के लिए हमारे पेज को आप LIKE और FOLLOW करके हमसे जुड़ सकते हैं ।

हरदोई में युवक ने सांप को काटा
07/11/2025

हरदोई में युवक ने सांप को काटा

07/11/2025

जिला आगरा में ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर मकान मालिक और टोरंट विद्युत पावर में विवाद ।

आगरा नगर निगम की सीमा से सटे नगला प्यारे, नरीपुरा जगनेर रोड पर टोरेंट पावर के द्वारा एक व्यक्ति निजी प्लांट पर बिना किसी अनुमति/आदेश के ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर विवाद हो गया ।

मकान मालिक ने अपनी जमीन पर जबरन ट्रांसफार्मर लगाने औऱ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया तो वही पर टोरंट पॉवर पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया ।

07/11/2025

केरल की इस लड़की ने बहुत सही से इस क्रिमिनल को एक्सपोज़ किया । लड़की ने अपना काम किया उम्मीद करते हैं पुलिस ने बाकी का काम किया होगा।
कितने वहशी होते हैं लोग। कई बार ऐसे लोग चुप्पी या इग्नोर करने की मंशा का भी लाभ उठाते हैं।

07/11/2025

“पुराने बोतल को साफ़ कर उसमें पानी भरते हैं और ऊपर से रेल नीर का लेबल चिपका दिया जाता है।” ये दावा कोई और नहीं, रेलवे कोच के अटेंडेंट ने ऑन कैमरा किया।

अगर वीआईपी कल्चर खत्म किए जाने का मुद्दा न होता तो सवाल भी नहीं उठता। सोचिए जैसे-तैसे जोड़तोड़ कर शार्दी के लिए पैसे जुट...
07/11/2025

अगर वीआईपी कल्चर खत्म किए जाने का मुद्दा न होता तो सवाल भी नहीं उठता। सोचिए जैसे-तैसे जोड़तोड़ कर शार्दी के लिए पैसे जुटते हैं। इसीलिए हॉल पहले बुक कर लिए जाते हैं। अब ऐन मौके पर दो ढाई लाख अतिरिक्त देने पड़ेंगे, जिम्मेदार कौन?

07/11/2025

#मेरठ की एक और मुस्कान ने मात्र डेढ़ साल के प्यार के खातिर अपने ही पति राहुल की हत्या करा दी।

आरोप है कि मृतक राहुल पत्नी अंजलि और प्रेमी अजय के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था।

दोनों ने राहुल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और जंगल में बुलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

अब पुलिस ने इस ब्लाइंड केस का खुलासा करते हुए प्रेमी अजय और कातिल पत्नी अंजलि को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम की बैठक लीबैठक में विधायक और एमएलसी भी पहुंचे थे बैठक में मेय...
07/11/2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम की बैठक ली

बैठक में विधायक और एमएलसी भी पहुंचे थे

बैठक में मेयर से नाराज़ दिखे विधायक और MLC

विधायक योगेश शुक्ला ने मेयर पर सवाल उठाए

मेरा क्षेत्र होने पर भी मुझे सूचना नहीं दी

सड़क के लिए पत्र लिखा, मेयर ने रद्द किया

MLC मुकेश शर्मा, राम चंद्र प्रधान ने नाराजगी जताई

विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों को न बुलाने पर नाराज।

लखनऊ के चिड़ियाघर में हिरण के बच्चे को चोरी करने आया युवक गिरफ्तार। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान चिड़ियाघर के डियर स...
07/11/2025

लखनऊ के चिड़ियाघर में हिरण के बच्चे को चोरी करने आया युवक गिरफ्तार। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान चिड़ियाघर के डियर सफारी से हिरण चोरी करते एक युवक गिरफ्तार किया गया। पेड़ की डाल और रस्सी की सहारे से डियर सफारी बाड़े में चार युवक घुसे थे।सूचना पर अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया हजरतगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

गाजियाबाद की महिला पुलिस ने 26/27 अक्तूबर को  एनकाउंटर दिखाकर इरफान, शादाब, अमन और नाजिम को अरेस्ट किया। दावा किया कि ये...
06/11/2025

गाजियाबाद की महिला पुलिस ने 26/27 अक्तूबर को एनकाउंटर दिखाकर इरफान, शादाब, अमन और नाजिम को अरेस्ट किया। दावा किया कि ये चारों यात्रियों को ऑटो में बैठाकर लूटते थे। कोर्ट ने पुलिस कारवाई पर सवाल उठाते हुए महिला थानेदार पर प्रकीर्ण वाद (Miscellaneous Case) दर्ज करने का आदेश दिया।

दरअसल, पकड़े गए युवकों ने कोर्ट में कहा कि उन्हें थाने से सीधा जंगल में ले गया गया और गोली मार दी। कोर्ट ने थानेदार को थाने की CCTV दिखाने के लिए कहा। थानेदार बहाने बनाती रहीं।

कोर्ट ने CMO को आदेश दिया है कि मेडिकल बोर्ड गठित करके चारों की डॉक्टरी कराई जाए और चोटों के निशान गिने जाएं।

ये एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब नवरात्रि में UP सरकार "मिशन शक्ति" प्रोग्राम चला रही थी और महिला पुलिस से एनकाउंटर करवाए जा रहे थे।

06/11/2025

लखनऊ के भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों के आतंक का वीडियो वायरल हुआ

06/11/2025

महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ के ब्लॉक डी हॉस्टल में आग लगने का वीडियो वायरल हुआ।

लखनऊ-यातायात माह के तहत लखनऊ पुलिस की कार्रवाई, नियम तोड़ने वाले 1675 वाहन चालकों का ई-चालान615 लोगों पर बिना हेलमेट चलन...
06/11/2025

लखनऊ-यातायात माह के तहत लखनऊ पुलिस की कार्रवाई, नियम तोड़ने वाले 1675 वाहन चालकों का ई-चालान

615 लोगों पर बिना हेलमेट चलने का जुर्माना, 194 चालान नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर

71 वाहनों की दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर कार्रवाई, 45 वाहन गलत दिशा रॉन्ग साइड पर चलते मिले

दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने के 147 मामले दर्ज, कुल 45 वाहन मौके पर सीज किए गए

Address

Lucknow
226008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Feed posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Feed:

Share