29/08/2025
बलरामपुर में विवाहिता का सरयू नहर में मिला शव:तीन दिन से लापता थी; भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
बलरामपुर जिले में तीन दिन से लापता विवाहिता का शव सरयू नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के चमरूपुर मजरा भड़वाजोत की है। परिजनों के अनुसार, 26 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे कंचन देवी (पत्नी- रामदयाल उर्फ मेलाराम) घर से बाहर निकली थीं, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटीं। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
कंचन देवी के भाई अनंतराम साहू (निवासी- रमगढ़िया, इटियाथोक, गोंडा) ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार समझाने के बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। उनका कहना है कि 26 अगस्त को दहेज विवाद के चलते बहन की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया और बचाव के लिए गुमशुदगी की तहरीर दी गई।
नहर में मिला शव
गुरुवार को सरयू नहर में तलाशी अभियान के दौरान लोनियनडीह गांव के पास एक महिला का शव मिला। सूचना पाकर श्रीदत्तगंज पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान कंचन देवी के रूप में की गई।
थाना प्रभारी गैंडास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं, श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।