Hindustan Express News

Hindustan Express News Many thanks to all of you for visiting our Hindustan Express News page.

11/09/2025
07/09/2025

हापुड़ में ट्यूशन से वापस आ रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले को स्थानीय लोगों ने सड़क पर पीटा वीडियो वायरल

पति ने महिला कांस्टेबल को उसके प्रेमी संग कमरे में पकड़ा...- पति ने किया 112 नंबर पर फोन, मौके पर पहुँची पुलिस...- पुलिस...
01/09/2025

पति ने महिला कांस्टेबल को उसके प्रेमी संग कमरे में पकड़ा...

- पति ने किया 112 नंबर पर फोन, मौके पर पहुँची पुलिस...

- पुलिस की मौजूदगी में खोला गया महिला कांस्टेबल का रूम...

- महिला आरक्षी कर रही थी कमरे का दरवाज़ा खोलने से इंकार...

- पति ने पुलिस के सामने जबरन खुलवाया दरवाज़ा...

- 112 की पुलिस प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई...

- कसया थाने में तैनात महिला आरक्षी के अवैध सम्बन्ध का मामला...

बलरामपुर में विवाहिता का सरयू नहर में मिला शव:तीन दिन से लापता थी; भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप बलरामपुर ज...
29/08/2025

बलरामपुर में विवाहिता का सरयू नहर में मिला शव:तीन दिन से लापता थी; भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बलरामपुर जिले में तीन दिन से लापता विवाहिता का शव सरयू नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के चमरूपुर मजरा भड़वाजोत की है। परिजनों के अनुसार, 26 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे कंचन देवी (पत्नी- रामदयाल उर्फ मेलाराम) घर से बाहर निकली थीं, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटीं। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

कंचन देवी के भाई अनंतराम साहू (निवासी- रमगढ़िया, इटियाथोक, गोंडा) ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार समझाने के बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। उनका कहना है कि 26 अगस्त को दहेज विवाद के चलते बहन की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया और बचाव के लिए गुमशुदगी की तहरीर दी गई।

नहर में मिला शव

गुरुवार को सरयू नहर में तलाशी अभियान के दौरान लोनियनडीह गांव के पास एक महिला का शव मिला। सूचना पाकर श्रीदत्तगंज पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान कंचन देवी के रूप में की गई।

थाना प्रभारी गैंडास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं, श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

अब कुशीनगर में हुआ बड़े धर्मांतरण गिरोह का खुलासा, 2 मुस्लिम महिलाओं समेत 8 आरोपी हुए गिरफ्तार
27/07/2025

अब कुशीनगर में हुआ बड़े धर्मांतरण गिरोह का खुलासा, 2 मुस्लिम महिलाओं समेत 8 आरोपी हुए गिरफ्तार

23/07/2025

गोरखपुर: महिला रिक्रूट्स प्रदर्शन मामले में एक्शन। अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला PTI सस्पेंड...

16/06/2025

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में 21 मुकदमों का आरोपी घायल, दो साथी गिरफ्तार

08/06/2025

आज होगी क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई

पटना एयरपोर्ट अब नया और शानदार दिखने लगा है. 1200 करोड़ रुपये से पटना एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल का निर्माण किया गया है. ...
29/05/2025

पटना एयरपोर्ट अब नया और शानदार दिखने लगा है.

1200 करोड़ रुपये से पटना एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल का निर्माण किया गया है. इसमें यात्रियों का आवागमन 5 जून से शुरू होगा. पटना एयरपोर्ट में यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी जैसे कि मल्टीलेवल पार्किंग और आधुनिक चेक-इन काउंटर.
#बिहार #पटना

 #गुमशुदा की  #तलाश इनका नाम प्रमोद यादव है ये नर्सरी 27,28 के रहने वाले है,बड़ोदरा गुजरात से 12.05.2025 से निकले थे अभी ...
16/05/2025

#गुमशुदा की #तलाश
इनका नाम प्रमोद यादव है ये नर्सरी 27,28 के रहने वाले है,बड़ोदरा गुजरात से 12.05.2025 से निकले थे अभी तक ये अपने घर नही पहुचे है इनका नम्बर भी बंद बता रहा है अगर ये किसी भी भाई को कहीं भी दिखे तो कृपया निचे दिए गए मो.नंम्बर 8400151528 पर या
8953130098 पर सूचित करें

कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुकूल भुजौली के पास दे रात शादी लौट रहे तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई  जिस...
21/04/2025

कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुकूल भुजौली के पास दे रात शादी लौट रहे तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई जिसमे 6 की मौत 2 मेडिकल कालेज रेफर

Address

Charbagh Railway Station
Lucknow
273002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan Express News:

Share