26/09/2023
संयोजन के साथ ही हमेशा के लिए दफन हो जायेगा अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड एवं मध्यांचल विधुत वितरण निगम का गठजोड़ का सच?
# सबसे अहम सवाल कि यदि मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड को मुंशी पुलिया खंड के अमराई बिजली घर से 3500 किलोवाट का संयोजन अमराई बिजली घर से देना ही था, तो जॉच का दिखावा क्यों किया गया?
# मध्यांचल के दो ताकतवर अधिकारीयों को गिफ्ट में मिला दो बिला फ्लैट के चाबी का फर्ज अदा करते हुए संयोजन देने की तैयारी लगभग पूरी
# कभी भी यह सूचना आ सकती है कि मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड को संयोजन दिया जा चुका है ।
# संयोजन के साथ दफन हो जायेगा अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड एवं मध्यांचल विधुत वितरण निगम का गठजोड़ का सच?
# हैरानी की बात सिंगल केबिल पर बना अमराई बिजली घर से 3500 किलोवाट कनेक्शन के लिए टेक्निकल फिजीबिलटी (टीएफआर) रिपोर्ट कैसे दे दी?
# तत्कालीन मुंशी पुलिया खंड के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अपने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर पूरी प्रकिया पर जताई थी आपत्ति, नतीजा लेसा से बाहर।
# ट्रांसगोमती के मुख्य अभियंता अनिल तिवारी के अनुसार बिजली विभाग बंटा नहीं है, ऐसे में कहीं से कोई कनेक्शन दिया जा सकता है।
हैरानी इस बात की भी है कि वर्तमान समय संयोजन देने की तैयारी की जानकारी न ही सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को है, न ही सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को है और न ही सम्बन्धित पावर हाउस के अवर अभियन्ता को ही है, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना यदि होती है, तो उपरोक्त सम्बन्धित अधिकारीयों को कैसे जिम्मेदार माना जायेगा ?
Full News: https://awazplus.com/NewsDetails.aspx?I=7279