AHIR ANIL KUMAR

AHIR ANIL KUMAR सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
🙏🙏

04/10/2025

मोदी और मोहन — एक पार्टी, दो किस्मतें!

अजब पार्टी है भाजपा —
जहाँ मोदी “रामभक्त” कहलाते हैं,
और मोहन यादव “राम-द्रोही” बना दिए जाते हैं।

मोदी बोलें तो “हिंदू हृदय सम्राट”,
मोहन बोलें तो “हिंदू विरोधी”!
मोदी सवर्णों के “सितारे” हैं,
मोहन बस “सवाल” बन गए हैं!

क्यों?
क्योंकि मोदी OBC आरक्षण खत्म करने की राह पर हैं,
और मोहन OBC आरक्षण बचाने की बात कर रहे हैं!

एक की भक्ति पर आरती उतारी जाती है,
दूसरे की सच्चाई पर गालियाँ बरसाई जाती हैं।

भाजपा में सच्चा होना “अपराध” है,
अगर तुम पिछड़ों की बात करो तो “देशद्रोही” कहलाना तय है।

अब समझो OBC भाइयों —
राम का नाम सब लेते हैं,
पर “राम के वंशजों” से सबसे ज़्यादा डर भाजपा को ही लगता है!

04/10/2025

पत्रकार: मोहन यादव जबसे 27% आरक्षण की बात कर रहे है तब से बीजेपी के कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

युवक: आप भी बीजेपी सरकार की नुक्स निकालिए आपको भी देश द्रोही बता देगा.

लेकिन आपको एक बात बता दे यादव जहां भी रहते है OBC, SC, अल्पसंख्यक का हक दिलाने में पीछे नहीं हटते है।

UP में मुलायम सिंह यादव जी ने पिछड़ों को हक अधिकार दिलवाया तो बिहार में लालू यादव जी ने पिछड़ों को हक अधिकार और बराबरी का सम्मान दिलवाया..

04/10/2025

“CM योगी जिस भाषा का उपयोग कर रहे है डेटिंग पेंटिंग कर दूंगा में कहती हूं करके दिखाइए”

~ इकरा हसन (सांसद)

बब्बर शेरनी बेटी है उसने योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब दिया है।

03/10/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

जयपुर के एक अस्पताल में 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित कर मरीजों को फल और बिस्किट बांटे गए. इस दौरान यहां BJP की एक महिला कार्यकर...
03/10/2025

जयपुर के एक अस्पताल में 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित कर मरीजों को फल और बिस्किट बांटे गए. इस दौरान यहां BJP की एक महिला कार्यकर्ता ने मरीज को 10 रुपये का बिस्किट दिया और फोटो खिंचवाकर वो बिस्किट वापस ले लिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Full video thelallantop.com/india/post/raj…

02/10/2025

अखिलेश जी : भाजपा का भाषा और व्यवहार कैसा है ये सबको पता है अगर मैं तुमको छूलू तो तुमको नहाना पड़ेगा : पत्रकार मुझे नहीं नहाना पड़ेगा तब तो तुम पक्के ओर सिद्धांति समाजवादी हो !! Akhilesh Yadav

02/10/2025

जिसकी औकात अपने गांव के मुखिया से लड़ने की नहीं है, वो उस महात्मा गांधी पे आवाज उठाता है : खान सर

02/10/2025

75 साल में मोहन भागवत को रिटायर होना था, 75 साल में मोदी को रिटायर होना था।

नरेंद्र मोदी ने लाल किले से आरएसएस की तारीफ़ कर दी।
फिर मोहन भागवत ने कहा कि न "मैं रिटायर होऊँगा, न होने दूँगा।"

75 साल का नियम खत्म हो गया, दोनों की अपनी-अपनी कुर्सी बच गई।

02/10/2025

हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे, RSS वाले उनके साथ खड़े होकर उनको समर्थन दे रहे थे।

- Rahul Gandhi

गद्दारी के 100 साल पूरे हो रहे हैं।

जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उ...
02/10/2025

जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

उनकी सादगी, विनम्रता और देशवासियों के अधिकारों के लिए उनका अटूट संकल्प हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।
Rahul Gandhi Indian National Congress

सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफ़रत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चा...
02/10/2025

सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफ़रत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
Rahul Gandhi Indian National Congress

02/10/2025

सत्य एकमुखी होता है और असत्य दशमुखी!

आज सत्य की जीत का दिन है और उन महापुरुषों की जंयती का भी जिन्होंने सत्य और सादगी को ही जीवन माना।

आज बस सत्य का ही उत्सव है।

समस्त विश्व को दशहरा, गांधी-शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Address

Haidaragarh
Lucknow
227301

Telephone

+919565565312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AHIR ANIL KUMAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AHIR ANIL KUMAR:

Share