Shri Jai Narain Mishra P. G. College

Shri Jai Narain Mishra P. G. College ▪️Shri Jai Narain P. G. College ( Unofficial )

बड़े भाई शुभम शुक्ला वरिष्ठ छात्र नेता जी द्वारा महाविद्यालय में कैंटीन व लैब्रेरी के विशेष मुद्दों पर आदरणीय गुरु श्री ...
26/09/2024

बड़े भाई शुभम शुक्ला वरिष्ठ छात्र नेता जी द्वारा महाविद्यालय में कैंटीन व लैब्रेरी के विशेष मुद्दों पर आदरणीय गुरु श्री अंशुमाली शर्मा जी से निवेदन किया गया व आए हुए नये छात्रो को महाविद्यालय में सभी सुविधाएं मुहैया करवाया जाए इसपर चर्चा हुई।

आज महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद चन्द्रा जी का क्लार्क अवध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 108 वी जन्म जयंती के अ...
25/09/2024

आज महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद चन्द्रा जी का क्लार्क अवध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 108 वी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होना हुआ जिसमे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से औपचारिक भेट हुई।

महाविद्यालय कि होनहार एमएससी  छात्रा श्रद्धा त्रिपाठी को आर.आर. खन्ना मेमोरियल गोल्ड मेडल से लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत...
17/09/2024

महाविद्यालय कि होनहार एमएससी छात्रा श्रद्धा त्रिपाठी को आर.आर. खन्ना मेमोरियल गोल्ड मेडल से लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया व आज महाविद्यालय में श्री अंशुमली जी द्वारा आशीर्वाद दिया गया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई✌🏻💐

Let's congress to Shreya Pandey Won District Open Badminton Tournament  Held At KD Singh Stadium on 25th August 2k24 🏸 C...
26/08/2024

Let's congress to Shreya Pandey Won District Open Badminton Tournament Held At KD Singh Stadium on 25th August 2k24 🏸

Congrats 🎉🥳 champ

♥️

Shreya Pandey Student Of ( B.com 3rd Year) Won Badminton Singles, Doubles & Mix In Amabalika University Held On 26th Apr...
28/04/2024

Shreya Pandey Student Of ( B.com 3rd Year) Won Badminton Singles, Doubles & Mix In Amabalika University Held On 26th April 2024🏸🏅
Follow
Tag
Credit
🎉

```पीने के साफ़-पानी और स्वच्छ शौचालय की कमी से छात्र बेहाल, दो घन्टे तक अभियान चलाकर इकट्ठा किए।```*के के सी: कैम्पस में...
27/04/2024

```पीने के साफ़-पानी और स्वच्छ शौचालय की कमी से छात्र बेहाल, दो घन्टे तक अभियान चलाकर इकट्ठा किए।```
*के के सी: कैम्पस में पानी के लिए माँगी भीख।*
पीने के लिए शीतल पानी, शौचालय, गंदे पड़े वॉश बेसिन के जैसी समस्याओ का हल निकालने के लिए समाजवादी छात्र सभा उतरा परिसर की सडको पर। प्रदर्शन में नारे बाज़ी करने के बजाए भीख माँगी। सुबह 10 बजे परिसर के गेट नं०1 पर इकट्ठा हुए। समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले बेहद शान्तीपुर्ण तरीके से भीख मांगना सुरु किया। इन दिनो आने जाने वाले लोगो को महाविद्यालय की समस्या बताई। महाविद्यालय के गेट नं०1 से लेकर कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय तक अभियान चलाया गया।
समाजवादी छात्रसभा के *जिला उपाध्यक्ष {सुमित राजभर(राधे),मो० इस्तिखार}* की अगुवाई में जिला सचिव दुर्गेश यादव(डी०के०), आशीष रावत, कमलेश, कौशल, आभास, कुनाल,तुषार,अंश,आकाश, आदित्य आदि छात्रो ने करीब दो घन्टे तक अभियान चलाया। गौरतलब है कि छात्रो की ओर से कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका हैं। परिसर की सुविधाओ की कमी समेत अन्य शिकायतें दर्ज कराई गई।

*इन मांगो के लिए 18 अप्रैल को सौपा गया था ज्ञापन।*
छात्रो ने बताया की बीती 18 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य जी को ज्ञापन सौंप कर परेशानियों के बारे में बताया गया था। प्रशासन के स्तर पर कोई भी प्रयास न होने के चलते यह कदम उठाया गया।
*ये है छात्रो की मांगे।*
॰ परिसर के अन्दर बन्द पड़े वॉटर कूलर को पुन: चालू करवाया जाये।
॰ गंदे पड़े वॉश बेसिन की सफाई की उचित व्यवस्था करवाई जाये।
॰ कैन्टीन के बन्द पड़े पंखो को सही करवाया जाये।
Tag
Follow

May Lord Ram bless you and your family with peace and prosperity. Jai Shree Ram and wishing you a very Happy Ram Navami....
17/04/2024

May Lord Ram bless you and your family with peace and prosperity. Jai Shree Ram and wishing you a very Happy Ram Navami.
Follow
Tag

आज श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज के विधि संकाय के अंतर्गत फ्रेशवेल 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्र...
06/03/2024

आज श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज के विधि संकाय के अंतर्गत फ्रेशवेल 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य विनोद चंद्र, उप प्राचार्य के के शुक्ला जी, हेड विधि संकाय श्री संनिवेश मिश्रा जी, डॉ.लिली श्रीवास्तव , मैम सुनीता राठौर, श्री दिवाकर यादव सर, श्री दिलीप पासवान सर,श्री प्रमोद यादव सर , श्री विपिन यादव जी,श्री बालेश्वर मिश्रा जी, श्री महेंद्र कुमार सर, सना सिद्दीकी मैम,और अन्य शिक्षक गढ़ उपस्थित रहे, परफॉर्मर ऑफ़ द डे के विजेता रहे अभय सिंह, मिस्टर फेयरवेल अभिजित झा, मिस फेयरवेल रिचा पांडे, मिस्टर फ्रेशर शिवम मिश्रा,मिस फ्रेशर श्रेया दीक्षित रही। छात्रों में आलोक वर्मा अनुभव सिंह, सचिन उपाध्याय दिवाकर दीपशिखा सिंह ,मोहिनी वर्मा,आयशा ,आदर्श ,आयुष विवेक सिंह शिवम यादव। कार्यक्रम का आयोजन प्रियांशु गुप्ता ने किया।
Follow
Tag
Credit
🎉 #2024

Address

Shri Jai Narayan Mishra P G College, Station Road
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Jai Narain Mishra P. G. College posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share