02/12/2024
दिनांक 1 दिसंबर को हरिहरगंज #बलरामपुर में #सवर्ण_आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पांडेय जी व राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह जी के द्वारा #कार्यकर्ता_सम्मेलन_एवं_समीक्षा_बैठक कराया गया जिसमें भारी मात्रा में लोग एकत्रित हुए जिले के कोने कोने से आए लोगों ने सर्वेश पांडेय जी के विचारों को सुना ! आपको बताते चलें कि सर्वेश पांडेय जी सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो लगातार सवर्णों पर हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं और साथ ही साथ जातिगत आरक्षण न होकर आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग लगातार करते आ रहें हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवम पांडेय जी ने किया उनके साथ साथ ,मातेश्वरी पांडेय , अभिषेक कुंवर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा ,अरविंद शुक्ला जी, श्री प्रकाश शुक्ला, विपुल मिश्रा , नीतीश मणि त्रिपाठी व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#ठाकुर_शिवम_सिंह #सवर्ण_आर्मी_प्रमुख #सवर्ण_एकता_मिशन #सवर्ण_आर्मी fans