Lucknow Insights-ख़बर आपकी

Lucknow Insights-ख़बर आपकी Lucknow Insights:खबर आपकी

बीबीएयू में हिंदी पखवाड़े के शुरुआत…
17/09/2025

बीबीएयू में हिंदी पखवाड़े के शुरुआत…

माननीय कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल जी के मार्गदर्शन में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी...
17/09/2025

माननीय कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल जी के मार्गदर्शन में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , बीबीएयू द्वारा इंजीनियर्स डे का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय के प्रेरक स्वागत उद्बोधन से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने महान अभियंता एवं भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के अद्वितीय योगदानों का स्मरण कर विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे तकनीकी उत्कृष्टता के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी सदैव प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मंगलदीप गुप्ता एवं आयोजक डॉ. वंदना पाण्डेय, डॉ. पी. डी. सक्सेना, डॉ. प्रोमिला बहादुर तथा सुश्री उर्वशी श्री ने अपने प्रभावी समन्वय और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाया।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर उत्साहजनक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उनकी सृजनशीलता, नवीनता और तकनीकी कौशल झलक उठा। विद्यार्थियों की भारी संख्या में सहभागिता ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्विज़ प्रतियोगिता रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान, बुद्धि और तर्कशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल इंजीनियरिंग के महत्व को समझने का अवसर बना, बल्कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु उन्हें नवाचार और उत्तरदायित्व की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।

16/09/2025
उद्यान विभाग के पुरातन छात्र Dr.Harvinder Pal  जिन्होंने Dr.Ravi Shankar Verma के supervision में  ग्लेडियोलस पर  शोध का...
15/09/2025

उद्यान विभाग के पुरातन छात्र Dr.Harvinder Pal जिन्होंने Dr.Ravi Shankar Verma के supervision में ग्लेडियोलस पर शोध कार्य किया था उनका चयन विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान) के पद पर कृषि विज्ञान केन्द्र हाथरस में हो गया है जो की चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है l उनकी इस उपलब्धि पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों और छात्रों ने खुशी जताई l

Home > Education > भाषा विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय द्वारा बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
15/09/2025

Home > Education > भाषा विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय द्वारा बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षाशास्त्र विभाग में बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल ...

15/09/2025

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, एशिया कप के मुकाबले में 7 विकेट से दी मात

एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इस चीज के साथ ही भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है।
* *127 रनों पर सिमटा पाकिस्तान*

पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिससे भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान ओपनर से अयूब को पहले ही गेट पर आउट कर पाकिस्तान को झटका दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, वही बुमराह और अक्षर पटेल को दो विकेट मिले जबकि हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक - एक के विकेट हासिल किया।

*अभिषेक शर्मा ने की ताबड़तोड़ शुरुआत*

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और छक्के चौके लगाने शुरू कर दिए। हालांकि इसके बाद गिल को सैम अयूब ने स्टंप आउट कर दिया।

*सूर्या ने खेली कप्तानी पारी*

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 47 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ शानदार साझेदारी को अंजाम दिया।
इस शानदार जीत के बाद भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है और उसका अगला मुकाबला ओमान के साथ होगा।

You are invited to join the International Conference of Media and Communication (ICMC Leicester 2025), taking place from...
14/09/2025

You are invited to join the International Conference of Media and Communication (ICMC Leicester 2025), taking place from 27–28 November 2025. It is organised by Hanin Institution together with the IAMCR Organisational Communication Working Group, and hosted by the School of Computer Science and Informatics, De Montfort University, Leicester, UK. The Conference will bring together scholars, media professionals, and researchers to explore emerging issues, trends, and innovations in media and communication. The programme will feature keynote addresses, panel discussions, and academic paper presentations. Please participate and contribute to this event, which will shape the future of media and communications in the light of AI and digital media.

Key Themes Include:

· Topic 1: Social Networks, Smart Technologies, and Audience Behaviour
· Topic 2: Corporate Communications, E-Marketing, and Digital PR Innovations (managed by IAMCR OrgCom)
· Topic 3: Smart TV and Multimedia Platforms in the AI Era
· Topic 4: Data Mining in Journalism and Digital Content
· Topic 5: News Production, Audiovisual Content Creation, and Distribution in the AI-Driven Ecosystem
· Topic 6: Digital Media Legislation, Ethics, and Governance in the AI Content

Publication Opportunity:
Accepted papers (3000-3500 words, only written in English & Springer Template) will be published as Google Scholar, SpringerLink, and Scopus-indexed book chapters: A valuable opportunity for scholars and researchers in the fields of media, communication, and digital technology.

Important Dates:
Deadline for Full Paper Submissions: Oct 05, 2025
Paper Acceptance or Rejection Notification: Oct 12, 2025
Payment of Accepted Authors: Oct 19, 2025
Conference Date: Nov 27-28, 2025
Format: Hybrid (D1 in-person, D2 online)
Location: De Montfort University, Leicester, UK


For Submission & Registration: https://icmconf.com | For inquiries: [email protected]

We eagerly anticipate your submissions and look forward to the privilege of hosting you at ICMC Leicester 2025

Best regards,

ICMC 2025 Organising Committee
Dr. Mokhtar Elareshi, College of Communication - University of Sharjah, UAE
Dr. Mahmoud Elbasir, College of Computing, Engineering and Media, De Montfort University, Leicester, UK
Dr. Massimo Ragnedda, College of Communication - University of Sharjah, UAE

13/09/2025
किशोर-किशोरियों के पोषण पर निवेश हो सरकार की प्राथमिकता • बच्चों और किशोर-किशोरियों के लिए स्वस्थ आहार और जीवनशैली पर रा...
13/09/2025

किशोर-किशोरियों के पोषण पर निवेश हो सरकार की प्राथमिकता
• बच्चों और किशोर-किशोरियों के लिए स्वस्थ आहार और जीवनशैली पर राज्य स्तरीय परामर्श आयोजित
• महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और स्वस्थ्य विभाग सहित अन्य हितधारकों के समन्वय से बनेगा बच्चों का तेज़ दिमाग और स्वस्थ शरीर

लखनऊ, 12 सितंबर, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार और यूनिसेफ के सहयोग से शुक्रवार को स्कूल जाने वाले बच्चों और किशोर-किशोरियों में स्वस्थ आहार और जीवनशैली को बढ़ावा देने को लेकर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जोहरी, शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मातृ स्वास्स्थ्य की संयुक्त निदेशक डॉ. शालू, यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक अमित मेहरोत्रा, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता, एसजीपीजीआई की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ और बच्चों ने एक साथ शामिल होकर प्रदेश के 8 करोड़ स्कूली बच्चों के पोषण एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए मज़बूत वातावरण तैयार करने पर विचार-विमर्श किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जोहरी ने कहा – “सरकार बच्चों और महिलाओं के पोषण को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। पोषण अभियान और आंगनवाड़ी केन्द्रों के ज़रिये दी जा रही सेवाओं से न केवल स्कूलों में उपस्थिति का स्तर बेहतर हुआ है बल्कि परिवारों के पोषण स्तर में भी सुधार हो रहा है।“ उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं लेकिन जंक फ़ूड के प्रति उनका बढ़ता आकर्षण एक गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में ज़रूरी है कि उनके पोषण-युक्त आहार और खेलकूद बराबर पर ज़ोर दिया जाए। यह महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के नीतिगत एवं कार्यकर्मों में समन्वित प्रयास से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि इसमें मीडिया की भूमिका भी महतवपूर्ण है। मीडिया की यह ज़िम्मेदारी है कि वह युवाओं को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक करने का कार्य करे। साथ ही सभी से आग्रह किया कि वे भ्रामक विज्ञापनों पर ध्यान न दें।

शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा – “वर्ष 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित भारत बनाने का सरकार का सपना तभी पूरा होगा जब बच्चों की सभी क्षमताएं विकसित हों और इसके लिए उचित पोषण और स्वस्थ जीवनशैली आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर बच्चों के शुरूआती और किशोरावस्था में पोषण को बेहतर करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए विभाग शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षित करने की ज़रूरत है।

राष्ट्रीय टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए विफ्स और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक अमित मेहरोत्रा ने कहा कि यूनिसेफ द्वारा उत्तर प्रदेश के कुछ चयनित स्कूलों में बच्चों का पोषण आंकलन किया जाएगा जिसके आधार पर सरकार नीतिगत निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

एसजीपीजीआई की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने शुरूआती हज़ार दिनों और किशोरावस्था में बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान रखने अहमियत के बारे में बताया।

कार्यक्रम में आईसीएमआर की वैज्ञानिक प्रियंका बंसल ने एनीमिया और कुपोषण को लेकर की जा रही रिसर्च के बारे में जानकारी दी और बिहार व तेलंगाना से आए प्रतिनिधियों ने अपनी स्कूल आधारित सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया। अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने कई नीतिगत सुझाव दिए। पोषण कार्यक्रमों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून से जोड़ने की बात हुई। शिक्षकों के प्रशिक्षण को मज़बूत किया जाएगा, पोषण और फ़ूड लेबल को लेकर बच्चों को शिक्षित करने और स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में जंक फ़ूड के स्टाल प्रतिबंधित करने जैसे कड़े नियम लागू करने जैसे उपायों को अपनाने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ पीडियाट्रिक्स से डॉ. संजय निरंजन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक बाल स्वास्थ्य, आरबीएसके, आरकेएसके, मानसिक स्वास्थ्य, यूनिसेफ बिहार टीम से डॉ. संदीप, यूनिसेफ हैदराबाद से गौरी, एमडीएम उत्तर प्रदेश से तरुणा, नीलम, समीर, हिफजुर, एमडीएम बिहार से डॉ. प्रियंका, जावेद आदि शामिल रहे।

यूनिसेफ रिपोर्ट के अनुसार बच्चों में मोटापे की समस्या बनी चुनौती –
यूनिसेफ़ द्वारा हाल ही में जारी की गई चाइल्ड न्यूट्रिशन ग्लोबल रिपोर्ट 2025, के अनुसार मोटापे ने पहली बार वैश्विक स्तर पर स्कूली स्तर के आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों में अल्प वज़न की दर को पीछे छोड़ दिया है। आज दुनिया भर में हर दस में से एक बच्चा, यानी 18.8 करोड़ बच्चों में मोटापा हैं। एक समय में जिस मोटापे को सम्पन्नता की निशानी माना जाता था, वही अब बीमारी बन चुका है। जो, निम्न और मध्यम-आय वाले देशों में भी तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें भारत भी शामिल है।

NIRF ranking and Institutional Development Planning meeting held on 12th September 2025 in the old administrative buildi...
13/09/2025

NIRF ranking and Institutional Development Planning meeting held on 12th September 2025 in the old administrative building, BB Ambedkar University,Lucknow. The committee presented a document highlighting vision 2025-47.
The plan highleted vision documents for 2025-2030, 2030-2035, 2035-2040, 2040-2045 and 2045 to 2047.
The presentation was in tune with the viksit Bharat Vision of our Honorable PM Narendra Modi ji.
Dr Arpit Shailesh, Assistant Professor, Management Studies presented the document in the presence of Deans and Heads of various Departments.
Prof RKMittal, Vice-chancellor,BBAU addressed the gathering and invited all the stakeholders to read and evaluate the document and suggest check points and evaluation mechanism.
He reiterated his commitment for making BBAU a leading educational organisation in not only India but bringing it on the educational map of the world.
Prof Kushendra Mishra, Chairperson of this committee gave introductory remarks and pointed out the importance of the vision document.
Prof Shishir Kumar, Dean Research and Development ,Prof S Victor Babu, Dean Academics and IQAC Director Prof Shilpi Verma also presented their vision of Viksit Bharat.
Many faculty members suggested modifications in the plan. Prof Mishra, while answering the questions and suggestions of the faculty assured them that the suggestions would be incorporated in the document before it is ready to be passed by various academic bodies of the university.

12/09/2025

Dear Researcher,
Greetings from Symbiosis Institute of Management Studies (SIMS), Pune.
SIMS, a constituent of Symbiosis International (Deemed University), Pune, India, invites you to participate in its 16th Annual International Research Conference (SIMSARC'25) from 16th to 17th December, 2025. The aim of the conference is to create a platform for researchers from various domains to gain new insights, receive valuable inputs, and network with other researchers in the area of social sciences. The conference also offers publication opportunities.
The theme of the conference is “Wealth and Wellbeing: Transforming Business, Governance, and Society for a Resilient Future.”
Important dates
Last date of submission of full paper = 15th September 2025.
Last date of registration = 31st October, 2025
Visit the website for more information—https://www.sims.edu/simsarc.php.
Symbiosis Institute of Management Studies (SIMS)
Range Hills Road, Khadki
Pune- 411020, India

Conference Committee:-
Dr. Komal Chopra (Conference Convener) -9890951451
Dr. Pravin Dange (Conference Co-Convener) - 9860687064
Dr. Smita Mehendale (Conference Co-Convener)- 9970031142
Ms. Dipali More (Organizing Secretary) -(020)25593228

Address

Lucknow
226025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Insights-ख़बर आपकी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Insights-ख़बर आपकी:

Share