Bolti khabre news 24×7

Bolti khabre news 24×7 editor

- क़त्ल के तुरंत बाद लड़की के फोन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 30 लाख की नकदी ट्रांसफर करके बंदरबाँट की तो शक में पुलिस न...
04/05/2024

- क़त्ल के तुरंत बाद लड़की के फोन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 30 लाख की नकदी ट्रांसफर करके बंदरबाँट की तो शक में पुलिस ने पकड़ा हरियाणा : फरीदाबाद में BF ने 30 लाख के लालच में अपने साथी संग मिलकर अपनी लखपति GF को मौत के घाट उतार दिया । 31 साल के दीपक का 24 वर्ष की युवती रेनू से अफेयर था । कुछ दिन पहले दोनों ने शादी की योजना बनाई थी । लड़की रेनू ने अपने BF को बता दिया था की उसके खाते में पिता जी ने 30 लाख ₹ डलवा रखे है । यही से BF को लालच आया..दोस्त कृश्न कुमार को मर्डर के लिए राज़ी किया । घुमाने के नाम पर ले जाकर रेनू को गला दबाकर मार डाला..........

ब्रेकिंग - क़त्ल के तुरंत बाद लड़की के फोन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 30 लाख की नकदी ट्रांसफर करके बंदरबाँट की तो शक ...

कानपुर । यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है । घोषित परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर साबित कर ...
23/04/2024

कानपुर । यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है । घोषित परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया की प्रतिभा के लिए साधन नहीं साध्य की जरूरत होती है । बिना संसाधन से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है । किसी के पास फीस देने के पैसे न होना तो किसी को समय से कॉपी किताब न मिल पाना । इन विषम परिस्थितियों में कठिन परिश्रम करके विद्यार्थियों ने परचम फहराया । जिसमें कानपुर नगर के नरवल तहसील क्षेत्र की दो छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई है ।...

उत्तर प्रदेश कानपुर । यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है । घोषित परीक्षा परिणामों ने एक बा...

कानपुर । सरसौल कस्बे मे खाद्य व्यवसायियों को खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किये जाने,आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदा...
23/04/2024

कानपुर । सरसौल कस्बे मे खाद्य व्यवसायियों को खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किये जाने,आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदान के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से कानपुर नगर पंचायत भवन सरसौल में एक शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम शिविर में आए हुए व्यापारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श व्यापार मंडल एवम खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने की शपत दिलाई ।...

उत्तर प्रदेश कानपुर । सरसौल कस्बे मे खाद्य व्यवसायियों को खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किये जाने,आगामी लोक .....

फतेहपुर । जनपद की खागा तहसील के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में एक गाँव में मामूली विवाद में बौखलाए बड़े भाई ने अ...
23/04/2024

फतेहपुर । जनपद की खागा तहसील के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में एक गाँव में मामूली विवाद में बौखलाए बड़े भाई ने अपने भाई को सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया । जोरदार प्रहार के कारण छोटे भाई की मौक़े पर ही मौत हो गई । घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणो में कोहराम मच गया । जानकारी पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी सहित थाने का पुलिसबल मौक़े पर पहुँचा ।...

अपराध फतेहपुर । जनपद की खागा तहसील के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में एक गाँव में मामूली विवाद में बौखलाए ...

फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे युवक को चार लोगों ने मिलकर मारा-पीटा और पुलिस से शिकायत करने...
23/04/2024

फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे युवक को चार लोगों ने मिलकर मारा-पीटा और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी । बचाव में आये पीड़ित युवक की पत्नी समेत एक अन्य भी चोटिल हो गया । ग्राम अल्लीपुर भादर (पितरी कुआं) निवासी विजय सिंह चौहान पुत्र क्षत्रपाल सिंह चौहान ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह वे अपने घर से बाइक से पास के ही एक मंदिर में मेला देखने जा रहे थे । तभी रास्ते में गाँव के ही हनुमत पुत्र जसपाल,कल्लू व मलखान पुत्रगण रणधीर और पुलिश पुत्र मलखान ने अकारण मुझे रोककर लात-घुसे व डंडों से पीटने लगे । शोरगुल सुनकर बीचबचाव में मेरी पत्नी मधु व कल्लू आ गए । जिससे वे भी मारपीट के दौरान चोटिल हो गए और उपरोक्त लोगो ने पुलिस प्रशासन से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है ।...

उत्तर प्रदेश फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे युवक को चार लोगों ने मिलकर मारा-पीटा और प.....

फतेहपुर । मलवा विकास खंड के सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बच्चों ने शत - ...
23/04/2024

फतेहपुर । मलवा विकास खंड के सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बच्चों ने शत - प्रतिशत अंक लाकर के विद्यालय का मान बढ़ाया है । हाईस्कूल में 258 परीक्षार्थी थे जिनमे 253 ने परीक्षा दी और 234 उत्तीर्ण हुए । हाईस्कूल का रिजल्ट 92.5℅रहा । 10वी में हिमांशु प्रताप सिंह गौतम पुत्र चंद्रशेखर सिंह ने 90.67 प्रतिशत,अनुराग पुत्र राम रतन 89.33% एवं कृष्णा सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह 88.5% अंक लाए हैं ।...

उत्तर प्रदेश फतेहपुर । मलवा विकास खंड के सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणा...

फतेहपुर । कोतवाली के पक्का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में बड़ी घटना । गोदाम के अंदर हो रहे निर्माण के दौरान स्लैब डालने के...
23/04/2024

फतेहपुर । कोतवाली के पक्का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में बड़ी घटना । गोदाम के अंदर हो रहे निर्माण के दौरान स्लैब डालने के लिए आई मशीन पर उतरा करंट । करंट से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत । चार गंभीर रूप से झुलसे । पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन सभी को भिजवाया गया जिला अस्पताल मृतक केशचंद्र मुस्तफापुर असोथर व अनीश सनगांव कोतवाली सदर का रहने वाला । कोतवाली पुलिस घटना से अनजान । दोपहर 2 बजे के करीब घटी घटना । घायल सोनू सरोज व धर्मेंद्र कुमार का जिला अस्पताल में हो रहा है । इलाज,दो अन्य घायल लापता ।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर । कोतवाली के पक्का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में बड़ी घटना । गोदाम के अंदर हो रहे निर्माण के द.....

- प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राओं का रहा दबदबा - प्रदेश की सूची में 8 वे स्थान पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ...
23/04/2024

- प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राओं का रहा दबदबा - प्रदेश की सूची में 8 वे स्थान पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की छात्रा फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को हुआ घोषित जिसमे फतेहपुर जनपद के छात्र एवम छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से जिला ही नहीं अपितु प्रदेश में स्थान पाकर परचम लहराया । शिक्षा क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र एवम छात्राओं ने प्रदेश की सूची में आठवां स्थान दर्ज करा कर पूरे उत्तर प्रदेश व जनपद में अपनी शिक्षा का लोहा मनवाया । वही कक्षा दसवीं की छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में 97.16 व इंटरमीडिएट की छात्रा आकांक्षा कुशवाहा ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में 8 वे पायदान में अपना स्थान बना कर अपने माता पिता व गुरुजनों वा विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज जहानाबाद का नाम रोशन किया । सभी मेरिट में स्थान पाने वालो बच्चो ने गुरुजनों वा माता पिता वा सहपाठियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता वा गुरुजनों वा विद्यालय के संचालक विवेक उत्तम को दिया कहा की विवेक के कुशल निर्देशन में हम लोगो को यह सफलता मिली ।...

उत्तर प्रदेश - प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राओं का रहा दबदबा - प्रदेश की सूची में 8 वे स्थान पर हाईस्कूल ....

फतेहपुर । चिकन पॉक्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के...
23/04/2024

फतेहपुर । चिकन पॉक्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय आदर्श मसवानी नगर क्षेत्र के 26 बच्चों को चिकन पॉक्स के संक्रमण को कम करने एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई व सभी बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया । फिर टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर व रेडक्रास सोसाइटी सचिव अजीत सिंह द्वारा टीबी के लक्षणों सहित उपचार के उपाय भी बताए ।...

उत्तर प्रदेश फतेहपुर । चिकन पॉक्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ० सत्यना.....

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश । "बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता" व "लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व" इस भाव से कि फते...
21/04/2024

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश । "बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता" व "लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व" इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है इस उद्देश्य से प्रयासरत स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज राधानगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।...

उत्तर प्रदेश फतेहपुर/उत्तर प्रदेश । "बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता" व "लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व" ....

फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुम...
18/04/2024

फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुमती के आदेशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप पवन कुमार मीना के निर्देश पर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान राम गोपाल त्रिपाठी इण्टर कालेज विजयीपुर, गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज हथगाम, मदर टेरेसा पब्लिक इण्टर कालेज हुसैनगंज,राजा रघुराज सिंह इण्टर कालेज संवत, बद्री प्रसाद उमराव इंटर कॉलेज अमौली,जानकी इंटर कॉलेज बकेवर,अशोक इंटर कॉलेज सांखा,जवाहर लाल इण्टर कालेज खखरेरू,राजकीय हाईस्कूल उदई सराय में विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने शपथ दिला एवं रैली निकाल मतदाताओ को 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय कोर्रा कनक असोथर में छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किए ।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/...

फतेहपुर । "मतदान को बनाओ अपना धर्म,क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व" इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूट...
18/04/2024

फतेहपुर । "मतदान को बनाओ अपना धर्म,क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व" इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सेंट मेरी कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक शिव पूजन द्विवेदी उपस्थित रहे । फिर बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । बच्चों द्वारा मतदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया ।...

उत्तर प्रदेश फतेहपुर । "मतदान को बनाओ अपना धर्म,क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व" इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी ना.....

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bolti khabre news 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bolti khabre news 24×7:

Share