31/08/2025
**हरिशंकर सफरीवाला / ऋतु श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार ~~~~~~~~~~अयोध्या उत्तर प्रदेश**~~~~~~~
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अंजलि राघव हरियाणा की कलाकार के साथ ओछी हरकत की, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है, हालांकि पवन सिंह ने माफी मांग लिए लेकिन क्या माफी मांगने से जो उन्होंने किया उसकी भरपाई हो जाएगी।
ऐसे बहुत सारे सवाल अब पब्लिक पूछ रही है
कि जनता ने स्टार इसलिए बनाया था कि ऐसी हरकतें करेंगे
लेकिन सवाल उठता है कि ऐसी इंडस्ट्रीज में हर बात जायज है और जायज भी जब कभी नाजायज हो जाता है
जब पेग एक तरफ बढ़ने लगता है और रूझान जब एक तरफ बढ़ने लगता है तो सुगबुगाहट होती है
और जब सुगबुगाहट होती है तो चर्चा में बातें आ जाती हैं
वैसे तो फिल्मी इंडस्ट्रीज में यह बात तो एकदम खुल्लम-खुल्ला है कौन किसके साथ रात बीतता है यह कोई बड़ी बात नहीं है
वैसे इस देश में अब स्मृति ईरानी और कंगना रनौत को लेकर जो चर्चा चल रही है
जो एकदम बोगस बात है और सुब्रमण्यम स्वामी पर तो जब आई आर दर्ज होनी चाहिए उनके बड़ बोलेपन पर
उसे सब के आगे पवन सिंह और अंजलि राघव की बात नगण्य लगती है
आपको बताते चलें अंजलि राघव की इतनी चर्चा कभी ना होती जब वह पवन सिंह के संपर्क में नहीं आती
और तो और कुछ दलाल किस्म के लोग और अपनी सूरत ऊपर बढ़ाने की ललक को लेकर पवन सिंह को काफी सलाह मशविरा डाल रहे हैं
वे अपने गिरेबान में नहीं झाक रहे हैं हम क्या थे क्या कर रहे हैं
पवन सिंह को सलाह देने के पहले वह अपने गिरेबान में जरूर झाके
वैसे अंजलि राघव को #बिगबाश जरुर देखना चाहिए और उन्हें घर बैठ जाना चाहिए
#टीवी #शहर में #अबतक न्यूज़ #चैनल #उत्तर प्रदेश
#बिष्लेशण===
भोजपुरी एक्टर ने हरियाणवी डांसर अंजलि राघव से मांगी माफी, मंच पर कमर छूने से हुआ विवाद
➤पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी
➤बोले- कमर गलत इरादे से नहीं छुई
➤अंजलि का सपना था टीचर बनना, पिता की मौत से टूटा
हरियाणवी डांसर और सिंगर अंजलि राघव हाल ही में उस समय सुर्खियों में आ गईं जब एक स्टेज शो के दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उनकी कमर को छू लिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पवन सिंह की आलोचना की और अंजलि के समर्थन में आवाज उठाई।
अब इस पूरे विवाद पर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सफाई दी है और अंजलि राघव से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलत नीयत नहीं थी और मंच पर हुई यह घटना अनजाने में हुई। पवन सिंह ने यह भी कहा कि अगर अंजलि को बुरा लगा है तो वह दिल से माफी मांगते हैं।
वहीं दूसरी ओर, अंजलि राघव का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है। कम लोग जानते हैं कि अंजलि का सपना टीचर बनने का था। लेकिन उनके पिता की असमय मृत्यु ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी बढ़ गई और उनका सपना अधूरा रह गया। इसके बाद अंजलि ने डांस और सिंगिंग की दुनिया को अपना करियर बना लिया और हरियाणा की सबसे लोकप्रिय डांसर और सिंगर में शुमार हो गईं।
आज अंजलि राघव अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर लाखों फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। हालांकि, स्टेज पर हुई इस घटना ने उन्हें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। लेकिन अब पवन सिंह की ओर से मांगी गई माफी के बाद विवाद पर विराम लगने की उम्मीद है।