Ajeet Raaj Modi

Ajeet Raaj Modi Stock Market trends

🙏एक बार जरूर पढियेगा 🙏[ 1 ] पति : बिस्तर पर सोने को केवल चार लोगों की जगह है।पत्नी : कोई बात नहीं मुझे तो वैसे भी नया गद...
15/07/2022

🙏एक बार जरूर पढियेगा 🙏

[ 1 ] पति : बिस्तर पर सोने को केवल चार लोगों की जगह है।

पत्नी : कोई बात नहीं मुझे तो वैसे भी नया गद्दा चुभता है मैं ज़मीन पर सो लूँगी, आप और बच्चे बिस्तर पर सोया कीजिये।

[ 2 ] पति : इस बार दीवाली पर बोनस नहीं मिलेगा। पूजा तो हो जाएगी मगर नए कपड़े और
खिलौने नहीं ला पाऊँगा बच्चों के लिए।

पत्नी : आप चिंता मत करिए। मैंने कुछ पैसे बचा कर रखे थे आपके पिछले महीनों के बोनस से। आप थान के कपड़े ले आइयेगा, मैं बच्चों के नए कपड़े सिल दूँगी और खिलौने भी आ जाएंगे।

[ 3 ]

पति : सुनो, मेरी सैलरी में इजाफ़ा हुआ है। इस बार अपने लिए एक दो सलवार-सूट सिलवा लेना।

पत्नी : मेरे पास पहनने के कपड़ों की कमी नहीं है। आपने अपने जूतों की हालत देखी है? इस बार तो आपके लिए रेड चीफ के शूज़ खरीदने हैं। और बड़ी बेटी को फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में भाग लेना था। उसके लिए भी एक प्यारी सी ड्रेस।

[ 4 ]

बेटा : माँ, खाने में तो मटर-पनीर बना था ना। तुम ये कल रात की बासी सब्जी क्यों खा रही हो?"

माता : अरे, मुझे मटर पनीर नहीं पसन्द बेटा। तेरे पापा और छुटकी को पसन्द है। उनको सुबह टिफ़िन में देने के लिए बचा दी है।

[ 5 ]

पति : सुनो, माफ़ करना, मैं इस बार फिर से हमारी शादी की सालगिरह भूल गया।

पत्नी : कोई नहीं, मैं भी भूल गयी थी। मुझे भी अपनी बेटियों ने ही याद दिलाया।

[ 6 ]

माता : बेटी , तू दिल्ली रहकर तैयारी कर ले एग्ज़ाम की।

बेटी : "नहीं, माँ। छुटकी का नए कॉलेज में एडमिशन भी तो कराना है। मैं कोई जॉब ढूँढकर सेटल हो जाती हूँ। एक साल का ड्रॉप लेकर फिर पोस्ट-ग्रेजुएशन कर लूँगी। कोई दिक्कत नहीं है।

मिडिल क्लास फैमिलीज़ में केवल अड़जस्टमेंट्स होते है।वहां प्यार की जगह नहीं होती मगर शायद प्यार ऐसी जगहों में पलना ही पसन्द करता है।तभी तो एडजस्ट करते-करते ना जाने कब बड़ा हो जाता है प्यार और फिर ठहर जाता है , पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता जाता है। असल मायने में दूसरों की ख़ुशियों को अपनी खुशी से ऊपर रखना ही तो होता है प्यार।❤️
✍️🙏

03/07/2022

जज साहब सच बोलने से अगर देश का माहौल खराब होता है तो सजा माहौल खराब करनेवाले को होनी चाहिए, सच बोलनेवाले को नहीं😡

03/07/2022
03/07/2022

में भाजपा परिवार के साथ!

03/07/2022
03/07/2022

हम सभी भारतीय इस साल अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे है, अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

आजादी के 75वें वर्ष में भारत अभूतपूर्व inclusiveness और इससे प्रोत्साहित होने वाली करोड़ो aspirations का गवाह बन रहा है।

भारत आज अभूतपूर्व संभावनाओं से भरा है।

-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के नामांकन में पूरे NDA परिवार के साथ भाग लिया।मोदी जी के नेतृत्व में NDA ने एक सामान्य जनजाती...
02/07/2022

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के नामांकन में पूरे NDA परिवार के साथ भाग लिया।
मोदी जी के नेतृत्व में NDA ने एक सामान्य जनजातीय परिवार से आने वाली मुर्मू जी को चुना जिन्होंने अनेक कष्टों का सामना करते हुए जीवनभर दूसरों के हितों के लिए संघर्ष किया।
उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ।

25/04/2022

सनातनी भाइयों रोक लाउडस्पीकर पर लगाई है घंटों पर नहीं
इसलिए आरती के समय मंदिर में लगे
घंटों को जोर~जोर से बजाईए
वातावरण शुद्ध हो जाएगा

25/01/2022

हम सब को भी अपनी वैश्य समाज की ताकत दिखनी पड़ेगी वैश्य समाज सिर्फ वोट देने के लिए ही नही है अपने हक की लड़ाई भी लड़ने के लिए है

14/01/2022

17 में वोट दिया था राम के लिये,
22 में देना है उत्तर प्रदेश में श्याम के लिये !!

🚩 *राधे राधे*🚩

13/11/2020

हमारे तरफ से आप सभी को दिपावाली और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं|
जय श्री राम🚩🚩🚩🚩🚩

06/11/2020

अर्णव के गिरफ्तारी पर कुछ लोग ऐसे खुश हो रहे हैं मानो,
🤔
उनकी बहन को लेकर भागने वाला उनका जीजा गिरफ्तार हुवा है🤣🤣

आप सभी को पावन पर्व   की हार्दिक शुभकामनाएं।कामना है कि माता लक्ष्मी जी की कृपा और धवल चांदनी में होने वाली अनवरत अमृत व...
31/10/2020

आप सभी को पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
कामना है कि माता लक्ष्मी जी की कृपा और धवल चांदनी में होने वाली अनवरत अमृत वर्षा से आप सभी का जीवन अनंत सुखों का सागर बने।

प्रभु चंद्रदेव जी व मां लक्ष्मी जी की कृपा से सबके घर में सुख समृद्धि आए।

डरपोक  #अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने कब लिए।कभी नहीं हारा था बहलोल खान ------मुगल...
23/09/2020

डरपोक #अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने कब लिए।
कभी नहीं हारा था बहलोल खान ------
मुगली अकबर का सबसे खतरनाक सेना नायक हुआ . . . नाम था बहलोल खां ।
कहा जाता है कि हाथी जैसा बदन था इसका और ताक़त का जोर इतना कि नसें फटने को होती थीं । ज़ालिम इतना कि तीन दिन के हिन्दू बालक को भी गला रेत कर मार देता था । एक भी लड़ाई कभी हारा । कद 7 फुट 8 इंच, घोडा उसके सामने छोटा लगता था । बहुत चौड़ा और ताकतवर था बहलोल खां । अकबर को बहलोल खां पर खूब नाज था, लूटी हुई औरतों में से बहुत सी बहलोल खां को दे दी जाती थी ।

फिर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ, अकबर और महाराणा प्रताप की सेनाएं आमने-सामने थी । अकबर महाराणा प्रताप से बहुत डरता था इसलिए वो खुद इस युद्ध से दूर रहा ।
अब इसी बहलोल खां को अकबर ने भिड़ा दिया हिन्दू-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से . . . . .
लड़ाई पूरे जोर पर और बहलोल खां का आमना-सामना हो गया अपने प्रताप से ॥
कुछ देर तक तो राणा यूँ ही मज़ाक सा खेलते रहे मुगलिया बिलाव के साथ और फिर गुस्से में आकर अपनी तलवार के एक ही वार से घोड़े सहित हाथी सरीखे उस नर का पूरा धड़ बिलकुल सीधी लकीर में चीर दिया । ऐसा फाड़ा कि बहलोल खां का आधा शरीर इस तरफ और आधा उस तरफ गिरा ॥
ऐसे-ऐसे युद्ध-रत्न उगले हैं सदियों से भगवा चुनरी ओढ़े रण में तांडव रचने वाली मां भारती ने . . . . .
जय महाराणा ....

🚩🚩🚩🚩

Address

Mahanagar
Lucknow
226006

Telephone

+19026950310

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajeet Raaj Modi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajeet Raaj Modi:

Share