31/07/2025
4 दोस्तों संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की रची साजिश.. मरा समझ भाग निकले आरोपी
हैदराबाद के बाचारपल्ली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है... जहाँ पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची। लेकिन किस्मत ने साथ दिया और पति की जान बच गई। पत्नी ज्योति ने अपने पति रामदास को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। बॉयफ्रेंड मदन गोपाल, राजकुमार,सागर व फिरोज ने रामदास को नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वो बेसुध हो गया। इसके बाद उसके सिर और शरीर पर बीयर की बोतलों से हमला किया गया।
😵 मरा समझकर छोड़ दिया..
जब रामदास बेहोश हो गया, तो युवकों ने उसे मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ दिया और भाग गए।
🏃 चमत्कारिक बचाव...
बेहद गंभीर हालत में रामदास किसी तरह उठकर अपने छोटे भाई के घर पहुँचा और पूरी घटना को बताया। रामदास की शिकायत पर बाचारपल्ली पुलिस थाने में पत्नी ज्योति व 4 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।