Sonali Rawat

Sonali Rawat National News Network

पहले दिन से ही तान्या मित्तल ने घर में अपनी अलग पहचान बनाई।उनके बोल्ड विचार, अनोखे निर्णय और खुद की साफ राय ने उन्हें भी...
15/11/2025

पहले दिन से ही तान्या मित्तल ने घर में अपनी अलग पहचान बनाई।
उनके बोल्ड विचार, अनोखे निर्णय और खुद की साफ राय ने उन्हें भीड़ से हमेशा अलग रखा।
उन्हें कई बार निशाना बनाया गया, कई बार चुप कराने की कोशिश हुई, लेकिन हर बार तान्या और मजबूत होकर वापस खड़ी हुईं।
उनके अंदर की आग और लड़ने का जज़्बा ही उन्हें Bigg Boss 19 की असली “Boss Lady” बनाता है। 🔥👑

तान्या मित्तल जैसी दोस्ती आज के समय में सच में बहुत दुर्लभ है।शहबाज ने उसे कई बार गलत समझा, उस पर आवाज उठाई, उसे चोट पहु...
15/11/2025

तान्या मित्तल जैसी दोस्ती आज के समय में सच में बहुत दुर्लभ है।
शहबाज ने उसे कई बार गलत समझा, उस पर आवाज उठाई, उसे चोट पहुँचाई—फिर भी तान्या ने उसके लिए दयालु रहना चुना।
उसने बदले में गुस्सा नहीं दिया, बल्कि इंसानियत और केयर दिखाई।
यही वजह है कि फैंस कह रहे हैं— “तान्या दिल से खेलती है, दिमाग से नहीं।”
उसकी लॉयलिटी और क्लीन हार्ट उसे घर की सबसे अलग और असली इंसान बनाते हैं। 💛✨

See less

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल भले ही तीन महीनों से अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और संघर्ष की कहानियों से दिल जीत रही हों, ...
15/11/2025

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल भले ही तीन महीनों से अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और संघर्ष की कहानियों से दिल जीत रही हों, लेकिन उनकी फैमिली लाइफ आज भी एक मिस्ट्री बनी हुई है। मां को याद करके इमोशनल होना, लेकिन कैप्टेंसी टास्क में मां का वीडियो शहबाज के लिए छोड़ देना — इस फैसले ने घरवालों और दर्शकों दोनों को सोच में डाल दिया।

अब जब फैमिली वीक करीब है, तान्या का यह कहना कि उनकी आंटी आएंगी, और पहले दिए गए नंबर्स के खुलासे ने घर के अंदर सवालों की गूंज बढ़ा दी है।
क्या तान्या कुछ छुपा रही हैं?
या बस अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्ट कर रही हैं?

Bigg Boss में यह मिस्ट्री अब नए विवाद को जन्म दे रही है।

See less

अभिषेक बजाज के इस खुलासे ने बिग बॉस 19 में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि तान्या मित्तल निजी में फ्लर्ट क...
15/11/2025

अभिषेक बजाज के इस खुलासे ने बिग बॉस 19 में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि तान्या मित्तल निजी में फ्लर्ट करती थीं—कॉम्प्लिमेंट देना, हाथ पकड़ना और फिल्मों की बातें करना—लेकिन कैमरे के सामने वही तान्या उन्हें इंसल्ट कर देती थीं।
अभिषेक का दावा है कि यह सब एक स्ट्रेटेजी थी, जिसमें फरहाना भी शामिल थीं। उन्होंने कहा कि तान्या ने फरहाना से अश्नूर को बीच से हटाने की बात तक कही थी, ताकि गेम उनके हिसाब से चल सके।
अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर तान्या–अभिषेक–फरहाना का ट्रायएंगल तगड़े ड्रामे का केंद्र बन गया है। 🔥





See less

15/11/2025

होम मेकअप सर्विस के लिए अभी व्हाट्सएप पर मैसेज करें और बेहतरीन ऑफर की जानकारी लीजिए

संगीतकार अमाल मल्लिक का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां की याद में टूटकर रोते...
26/10/2025

संगीतकार अमाल मल्लिक का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां की याद में टूटकर रोते नजर आए। यह पल हर किसी के दिल को छू गया। उनके करीबी दोस्त शहबाज ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन इस घटना ने सभी को याद दिलाया कि कैमरे और ग्लैमर के पीछे भी सच्ची भावनाएं और दर्द छिपा होता है। अमाल का यह पल हमें दिखाता है कि शोहरत से बढ़कर मानसिक शांति और सच्चे रिश्ते कितने ज़रूरी हैं।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sonali Rawat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sonali Rawat:

Share