15/11/2025
पहले दिन से ही तान्या मित्तल ने घर में अपनी अलग पहचान बनाई।
उनके बोल्ड विचार, अनोखे निर्णय और खुद की साफ राय ने उन्हें भीड़ से हमेशा अलग रखा।
उन्हें कई बार निशाना बनाया गया, कई बार चुप कराने की कोशिश हुई, लेकिन हर बार तान्या और मजबूत होकर वापस खड़ी हुईं।
उनके अंदर की आग और लड़ने का जज़्बा ही उन्हें Bigg Boss 19 की असली “Boss Lady” बनाता है। 🔥👑