
13/08/2025
Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की, एक सप्ताह में सरेंडर करने का दिया आदेश
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में साल 2021 में जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियमित जमानत रद्द कर दी है और एक सप्ताह के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया है.
यह मामला मई 2021 का है, जब सोनीपत के रहने वाले 23 वर्षीय सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस घटना में मुख्य आरोपी सुशील कुमार और उसके साथी थे. इस साल हाई कोर्ट ने सुशील को नियमित जमानत दे दी थी.