Hind2day Tv Channel

Hind2day Tv Channel गांव कस्बा शहर से लेकर सत्ता तक ।

14/10/2025

9758988888 संपर्क करें

ये पब्लिक है सब जानती है ग़लत तरीके से एसडीएम विकाश दुबे को हटाया तो सड़क से लेकर उच्च अधिकारियों एवम उच्च न्ययालय तक होगा...
13/10/2025

ये पब्लिक है सब जानती है ग़लत तरीके से एसडीएम विकाश दुबे को हटाया तो सड़क से लेकर उच्च अधिकारियों एवम उच्च न्ययालय तक होगा विरोध खुलेगी बहुत परते।
----------------------------------------
👉क्या उपजिलाधिकारी विकाश दुबे का गरीबो की मदद करना उन पर पड़ेगा भारी ईमानदार अधिकारी नही रहेगा तो कौन रहेगा
--------------------
👉विधायक राम चन्दर यादव ने शासन ने एसडीएम विकाश दुबे के खिलाफ की शिकायत कारण बताओ नोटिस हुआ जारी
-----------
👉विधायक जी जनता जानना चाहती है बताइए क्या अपराध है एसडीएम विकाश दुबे का क्या ईमानदारी पसंद नही कितने दूध के धुले अधिकारी आये रूदौली तहसील में कितने के खिलाफ की आपने सिकायत..??

👉 क्या जनता का विरोध झेल पायेगा जिला प्रशासन एसडीएम रूदौली को हटाकर बीकापुर से हटते ही हजारों हजार लोग आ गए थे विरोध में रूदौली से हटे तो जनता पर क्या बीतेगी..??

👉रूदौली के तेज तर्रार रात में भी ड्यूटी करने वाले ईमानदार अधिकारी विकाश दुबे के खिलाफ रूदौली विधायक ने शासन में सिकायत की आरोप है कि 9/8/25 को बाढ़ पीड़तों को राशन बांटने में उपजिलाधिकारी रूदौली द्वारा उनके सम्मान को ठेस पहुँचाया गया जिसके लिए एसडीएम विकास दुबे को कारण बताओ नोटिस शासन के तरफ से जारी हुआ है।

👉अब विधायक के दावे कितने सही कितने गलत इसका जबाब जनता जाने जनता और लोग इतना जानते है कि विकाश दुबे के जनता दरबार मे जो भी फरियादी फरियाद लेकर गया है न्याय मिला है गरीबो के आंसु पोछने से लेकर सरकारी समपत्ति को खाली कराया विकाश दुबे ने वही निर्माण में स्तर सुधारने से लेकर राशन की दुकानों पर सही माप सही तौल तक मे सुधार किया।

👉विकाश दुबे ने ईमानदारी से कार्य करके ये दिखाया की ईमानदारी से कार्य करके जनता के आंसू पोछे जाते है विकाश दुबे ने घूश लेने वाले को साफ साफ चेतावनी दी कि अगर घूश लिया तो खैर नही क्या घूश न लेना उन पर भारी पड़ेगा।

👉विकाश दुबे के उपजिलाधिकारी सोहावल का चार्जे लेते हुए दलालों का प्रवेश बन्द हो गया वही लोगो को सही न्याय मिलने के साथ साथ समय पर न्याय मिलने लगा जिससे विकाश दुबे ने जनता का दिल जीत लिया ।

👉अगर विकाश दुबे को क्षेत्र से हटाया जाता है तो क्या जनता का विरोध भांरतीय जनता पार्टी और प्रशासन आसानी से भुला पायेगा क्या अब ईमानदार लोगो की जगह हर जगह ट्रांसफर ही है..??

👉वही मामले में जनता के साथ साथ वन्दे मातरम फाउंडेशन ने एसडीएम विकास दुबे के ऊपर लगे आरोप को निंदनीय बताया है मामला क्या है हम नही जानते गलती किससे नही होती है कोई दूध का धुला नही है लेकिन विकाश दुबे के कार्यशैली पर शक करना सूर्य को दिया दिखाने का कार्य है।

👉इस मामले में विधायक रूदौली राम चन्दर को आरोपो पर पुनः विचार करना चाहिए जनता के चहेते ईमानदार एसडीएम विकाश दुबे पर लगे आरोपो पर विचार करना चाहिए जिसकी गवाही जनता और लोग खुद चिल्ला चिल्ला कर दे रहे है उस पर विचार करना चाहिए।

रिपोर्ट मोहम्मद रेहान

11/10/2025

रुदौली से उमापुर होते हुए इन्होंना जाने वाली सड़क पर आजादनगर के आगे काफी बड़ा गड्ढा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , देखें मोहम्मद रेहान की रिपोर्ट l

11/10/2025

रूदौली में एसडीएम की सख्त कार्रवाई: सरकारी जमीन से हटाया कब्जा, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप।

अयोध्या।
रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसमढ़ में प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल बैंक के सामने सरकारी जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, भूमाफियाओं ने करीब एक हेक्टेयर से अधिक ऊसर भूमि पर कब्जा कर बैनामा और दाखिल-खारिज तक करा ली थी।
इस सरकारी भूमि की जानकारी एसडीएम रूदौली विकास धर दूबे को होते ही उन्होंने तहसील प्रशासन और राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अवैध निर्माण गिरवाए और जमीन को मुक्त कराया। एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर प्लाटिंग कर निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट मोहम्मद रेहान

09/10/2025

BSP आज लखनऊ का माहौल रामा बाई अंबेडकर मैदान 5 लाख लोगों के आने का अनुमान

सूबे में जहाँ कहीं भी इंसानी हुक़ूक़ का गला घोंटा जाता है, जहाँ मज़लूमों और बेसहारा लोगों पर कोई ज़ुल्म होता है, वहाँ सब...
07/10/2025

सूबे में जहाँ कहीं भी इंसानी हुक़ूक़ का गला घोंटा जाता है, जहाँ मज़लूमों और बेसहारा लोगों पर कोई ज़ुल्म होता है, वहाँ सबसे पहले और सबसे आगे बढ़कर अगर कोई शख़्स मज़बूती से खड़ा नज़र आता है, तो वो हैं Syed Mehfuzur Rehman Faizy भाई।

फ़ैज़ी भाई ने न सिर्फ़ बेशुमार लोगों को इंसाफ़ दिलाने में मदद की है, बल्कि मानवाधिकार से जुड़ी असंख्य पैरवियों को बिला-मुआवज़ा और बिना धर्म/जाति/पृष्ठिभूमि देखे, अंजाम दिया है और ये सिलसिला आज भी उसी जोश और जज़्बे के साथ जारी है।

वो शुरू से ही अधिवक्ता समाज के हक़ और इज़्ज़त की लड़ाई में भी सबसे आगे रहे हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ की बार एसोसिएशन में उन्होंने अहम ज़िम्मेदारियाँ भी संभालीं हैं और हमेशा से वक़ील बिरादरी की आवाज़ को मज़बूती बख़्शी है।

अबकी बार उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव में फ़ैज़ी भाई एक मज़बूत उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। आप सब अपनी दुआओं, मोहब्बत से इन्हें नवाज़ें, ताकि इंसाफ़ की आवाज़ और बुलंद और हक़ की लड़ाई और मज़बूत होकर आगे बढ़े।

जय हो, विजय हो। बोलो ज़िंदाबाद।

05/10/2025

मसौली थाना क्षेत्र मे मामूली जमीनी विवाद मे हुई मारपीट एक दर्जन से अधिक घायल #बाराबंकी #मारपीट

*सीनियर जर्नलिस्ट और एक अज़ीम शख्सियत के मालिक एक अपनी अलग पहचान बनाने वाले बड़े भाई सैयद आसिफ रज़ा जाफरी भाई और साथ ही ...
01/10/2025

*सीनियर जर्नलिस्ट और एक अज़ीम शख्सियत के मालिक एक अपनी अलग पहचान बनाने वाले बड़े भाई सैयद आसिफ रज़ा जाफरी भाई और साथ ही दोस्त जर्नलिस्ट डॉ तौक़ीर सिद्दीकी भाई के साथ।*
*रौज़ा–ए–शहनज़फ़, हज़रतगंज लखनऊ।* की एक याद गार तस्वीर l

29/09/2025

2027 मैं बनेगी PDA की सरकार, शहाब अख़्तर खां

29/09/2025

SDM रुदौली विकास धर दुबे जी ने कड़ी नसीहत दी

रुदौली C O आशीष निगम जी को अपनी मासिक पत्रिका दी l साथ में दुआएं भी दी की आप हमेशा आगे बढ़ते रहे l मिल कर बड़ा अच्छा लगा...
27/09/2025

रुदौली C O आशीष निगम जी को अपनी मासिक पत्रिका दी l साथ में दुआएं भी दी की आप हमेशा आगे बढ़ते रहे l मिल कर बड़ा अच्छा लगा l

27/09/2025

R A इंटर कॉलेज रुदौली में आज मिशन शक्ति 5.0 के तहत नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित हुआ l

Address

2nd Floor Karamat Market Nishatganj Infront Of Hyundai Showroom Pincode
Lucknow
226006

Telephone

+917523003030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind2day Tv Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind2day Tv Channel:

Share