Uttar Pradesh Latest Update And Breaking News

Uttar Pradesh Latest Update And Breaking News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uttar Pradesh Latest Update And Breaking News, News & Media Website, Lucknow.

❤   ❤ Say Thanks To Every Veteran  ❤ US Soldierrs, Military Men & Women For Their Services ❤
30/05/2022

❤ ❤ Say Thanks To Every Veteran ❤ US Soldierrs, Military Men & Women For Their Services ❤

Find the best Memorial Day images 2022 and pictures here. Download free hd images and share with your friends on social media to celebrate Memorial Day!

RRR Pre-Release Business: पर्दे पर आने पहले ही RRR ने की 500 करोड़ से अधिक की कमाई, ‘पुष्पा’ को छोड़ा पीRRR Pre-Release ...
24/03/2022

RRR Pre-Release Business: पर्दे पर आने पहले ही RRR ने की 500 करोड़ से अधिक की कमाई, ‘पुष्पा’ को छोड़ा पी

RRR Pre-Release Business: इस साल की सबसे बड़ी फिल्म आरआरआर (RRR) कल सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है और फिल्म को लेकर गर जगह पर खासा उत्साह बना हुआ है. इस फिल्म का प्रमोशन भी सितारे जमकर कर रहे हैं. ऐसे में अब इससे जुड़ी और बड़ी खबर सामने आ रही है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अजय देवगन (Ajay Devgn) राम चरण (Ram Charan) जूनियर एनटीआर (Jr.NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ की मंगलवार से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है (RRR Advance Booking) ‘आरआरआर’ इस साल रिलीज होने सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, ये फिल्म कल यानी 25 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहती हैं (RRR Collection) या फिर ये ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहेगी.
इस बीच बड़ी खबर ‘आरआरआर’ की एडवांस बुकिंग (RRR Pre-Release Business) से हुई मेगा कमाई से आ रही है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ‘आरआरआर’ ने प्री-बुकिंग में 750 करोड़ की तूफानी रिकवरी कर डाली है. कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि एसएस राजामौली ने फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स लगभग 470 रुपये में बेचे हैं, जो ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से कहीं ज्यादा है. वहीं फिल्म का अमेरिका में प्रीमियर गुरुवार को ही होने जा रहा है और, वहां से मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने प्रीमियर की इन टिकटों से ही करीब 22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

‘आरआरआर’ के थिएट्रिकल प्री-रिलीज बिजनेस किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे अधिक है. नॉन-थिएट्रिकल रेवेनुए की बात करें तो ये फिल्म 275-300 करोड़ रुपये की वसूली कर चुकी है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अब तक 750 करोड़ रुपये की रिकवरी कर ली है. नार्थ इंडिया के थिएट्रिकल राइट्स के साथ-साथ सभी भाषाओं के इलेक्ट्रॉनिक, सॅटॅलाइट और डिजिटल राइट्स पिछले साल एक पार्टी को 350 करोड़ रुपये बेचे गए. इन आंकड़ों के हिसाब से सभी राइट्स को मिलाकर रिलीज से पहले RRR का कुल वर्ल्डवाइड प्री बिजनेस 750- 800 करोड़ तक माना रहा है. इस डील को इंडियन एंटरटेनमेंट जगत की सबसे बड़ी डील कहा जा रहा है.

Yogi Government 2.0: योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, लगातार दूसरी बार बनेंगे UP के सीएम, शुक्रवार को लेंगे शपथ...
24/03/2022

Yogi Government 2.0: योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, लगातार दूसरी बार बनेंगे UP के सीएम, शुक्रवार को लेंगे शपथ

UP CM Oath News: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लखनऊ में विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मौजूद थे. सुरेश खन्ना ने बैठक में योगी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने ताली बजाकर समर्थन किया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यूपी में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के यूपी में सभी योजनाएं लागू की गई हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया और पार्टी दूसरी बार (उत्तर प्रदेश में) सत्ता में आई. ऐसा पहली बार हुआ है. यह पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हुआ है.

इससे पहले बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन को लेकर चर्चा की. पार्टी में कई लोगों का मानना है कि भाजपा श्रीकांत शर्मा को दोबारा मंत्री बनाएगी, जबकि नव निर्वाचित विधायक और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को भी मौका दिया जा सकता है.

मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों की लिस्ट में राजनेता, फिल्मी कलाकार समेत कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. वहीं विपक्ष के नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है.

बता दें कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ 403 सदस्यीय विधानसभा में 274 सीटों पर जीत दर्ज की है. गत तीन दशक में पहली बार है जब निवर्तमान सरकार ने राज्य की सत्ता में वापसी की है.

Yogi Adityanath 2.0: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नेता, अभिनेता, उद्योगपति होंगे शामिल, यहां देखें मेहमानों की...
24/03/2022

Yogi Adityanath 2.0: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नेता, अभिनेता, उद्योगपति होंगे शामिल, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट

Yogi Adityanath Swearing Ceromony: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने दूसरे टर्म के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में देश के कई चर्चित हस्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की लिस्ट में राजनेता, फिल्मी कलाकार इत्यादि कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. वहीं विपक्ष के नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है.

मेहमानों की लिस्ट
सोनिया गांधी
राहुल गांधी
प्रियंका गांधी
मुलायम सिंह यादव
मायावती
अखिलेश यादव
प्रियंका गांधी
मायावती
मुकेश अंबानी
गौतम अडानी
आनंद महिंद्रा
अक्षय कुमार
कंगना राणावत
विवेक अग्निहोत्री
अजय देवगन
अनुपम खेर
बोनी कपूर

24/03/2022

पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे कम होंगे:आप 100 रुपए कीमत चुकाते हैं, इसमें 52 रुपए सरकार के पास जाता है; टैक्स घटे तो दाम भी घटेगा

पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उस पर 'आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया' कहावत बिल्कुल सही बैठती है। दरअसल, पिछले 3 साल में आम आदमी की कमाई जहां घटी है वहीं पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से सरकार से करोड़ो की कमाई की है। आज जब आप 100 रुपए का पेट्रोल डलवाते हैं तो इसमें से 52 रुपए टैक्स के रूप में सरकार की जेब में जाता है। इससे आम लोगों की जेब खाली हुई, वहीं, सरकार का खजाना तेजी से भरता गया। ऐसे में अगर सरकार चाहे तो टैक्स में कटौती करके आम आदमी को राहत दे सकती है।

टैक्स के बाद दोगुने से ज्यादा महंगा हो जाता है पेट्रोल
पेट्रोल का बेस प्राइज पर जो अभी 49 रुपए के करीब है, इस पर केंद्र सरकार 27.90 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है।

UP News in Hindi: ओपी राजभर ने NDA में वापसी के सवाल पर दिया ये जवाब, सपा संग रिश्तों पर बोले...सुहेलदेव भारतीय समाज पार...
23/03/2022

UP News in Hindi: ओपी राजभर ने NDA में वापसी के सवाल पर दिया ये जवाब, सपा संग रिश्तों पर बोले...

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने स्पष्ट रूप से भाजपा नेतृत्व के साथ किसी भी बैठक से और NDA गठबंधन में उनकी वापसी की संभावना से इनकार किया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ राजभर (Rajbhar) की एक तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे उनके एनडीए में लौटने की खबरें आ रही हैं. राजभर ने कहा कि सोशल मीडिया पर सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में दरार डालने के इरादे से एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की गई है.

उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी भाजपा नेता से नहीं मिला और मैं समाजवादी पार्टी के साथ रहूंगा. अखिलेश यादव के साथ गठबंधन मजबूत है और जारी रहेगा। हम जल्द ही लोकसभा चुनाव की रणनीति पर काम शुरू करेंगे. राजभर ने कहा कि 28 मार्च को वह और अखिलेश यादव एक साथ एक समारोह में शामिल होने गाजीपुर जाएंगे.

एसबीएसपी 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सहयोगी थी, लेकिन 2019 के संसद चुनावों से पहले अलग हो गई थी. बाद में, राजभर ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के गठबंधन के साथ हाथ मिलाया. राजभर ने गठबंधन में 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और छह पर जीत हासिल की थी.

पेट्रोल-गैस के बढ़ते दाम पर अखिलेश हुए लाल:लोहिया को याद करते हुए बोले- भाजपा गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र को खत्म कर रह...
23/03/2022

पेट्रोल-गैस के बढ़ते दाम पर अखिलेश हुए लाल:लोहिया को याद करते हुए बोले- भाजपा गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र को खत्म कर रही है

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल- डीजल और गैस की कीमतें बढ़ी हैं। सरकार डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ाकर उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचा रही है। महंगाई रोकने में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है।

एटा में सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह पर हुए हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र को खत्म कर रही है। बहुमत सिद्ध करने के लिए गुंडई पर उतर आई है। लोकतंत्र के लिए ये ठीक नहीं है।

लोहिया के दिखाए गए रास्तों पर चलने की दी नसीहत

अखिलेश ने बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर लोहिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डॉ. राम मनोहर लोहिया के दिखाए गए रास्ते पर चलना है। उनके विचारों और भाषणों को पढ़ना चाहिए।
सरकार की साजिश में डीएम-एसपी मिले हुए थे

अखिलेश ने कहा- 'हमने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद सरकार महंगाई बढ़ा देगी। समाजवादी पार्टी को जनता ने संघर्ष का जनादेश दिया। सरकार ने 5 साल में प्रेरणा देने वाला कोई स्थान नहीं बनाया। सरकार की साजिश में डीएम एसपी मिले हुए थे। यूथ निराश हुआ है। हम सदन से लेकर सड़क तक अपने सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ेंगे। आजमगढ़ के नेता कार्यकर्ता जो तय करेंगे, वही काम हम करेंगे'।

23/03/2022

आठ बार के विधायक रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर:18वीं विधानसभा में नवनिर्वाचित सभी विधायक लखनऊ शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के 18वीं विधानसभा में निर्वाचित विधायकों के शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 4 विधायकों के फाइनल में आठवीं बार भाजपा के विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 26 मार्च की सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ रमापति शास्त्री को दिलाएंगी। वहीं उत्तर प्रदेश सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने सभी जिले के डीएम को निर्देश देने की समस्त चुने गए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण का पास उपलब्ध कराए।

रंगमंच के कलाकार है रमापति शास्त्री का सियासी सफर

रमापति शास्त्री का जन्म गोंडा जिले के नवाबगंज के विश्नोहरपुर गांव में 15 अक्टूबर 1952 को हुआ था। इनके पिता रामलौट साधारण किसान व माता शिवराजी देवी गृहणी थीं। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में ग्रहण की। नवाबगंज के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। 1984 में उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से शास्त्री की उपाधि मिली। पढ़ाई के दौरान ही वह जनसंघ से जुड़ गए। 1974 में वह राजनीति में आए। पहले ही चुनाव में ही वह डिक्सिर सुरक्षित सीट से जनसंघ के टिकट पर विधायक बन गए।

1980 व 1985 में वह कांग्रेस के बाबूलाल से चुनाव हार गए। 1989 में वह भाजपा से तीसरी बार विधायक बने। 1991 की रामलहर में चुनाव जीतने पर उन्हें कल्याण सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इस कार्यकाल में उन्होंने समाज कल्याण व राजस्व विभाग की जिम्मेदारियां संभालीं। 1993 में चुनाव जीता। इसके बाद 1996 में भाजपा सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री रहे। 2002 के चुनाव में वह सपा के बाबूलाल से हार गए। इस दौरान भाजपा ने उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया।
2007 के चुनाव में बसपा के रमेश गौतम से चुनाव हार गए। 2012 में डिक्सिर विधानसभा सीट आरक्षण से बाहर होकर तरबगंज के नाम से बन गई। इस बार रमापति शास्त्री ने बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। प्रदेश संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारियां मिलीं।
2017 के विधानसभा चुनाव में वह मनकापुर सुरक्षित सीट से सातवीं बार विधायक बने।और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए। साल 2022 में आठवीं बार विधायक बने हैं।

क्या होता है प्रोटेम स्पीकर ?

प्रोटेम (Pro-tem) लैटिन शब्‍द प्रो टैम्‍पोर(Pro Tempore) का संक्षिप्‍त रूप है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है-'कुछ समय के लिए'। प्रोटेम स्पीकर कुछ समय के लिए राज्यसभा और विधानसभा में काम करता है। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य करता है। यह अस्थायी होता है।प्रोटेम स्‍पीकर की नियुक्ति राज्यपाल करता है। आमतौर पर इसकी नियुक्ति तब तक के लिए होती है, जब तक स्‍थायी विधानसभा अध्‍यक्ष न चुन लिया जाए। प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ दिलाता है। शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर की देख-रेख में होता है।

प्रोटेम स्पीकर का काम

• नए सदस्यों को शपथ दिलाना।• विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराना।• फ्लोर टेस्ट करने का काम करना।

• स्थायी स्पीकर चुने जाने तक सदन की गतिविधियों को चलाना।

• सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का कार्य।

गाजियाबाद में फाइनेंस शोरूम से साढ़े 10 लाख की लूट:सोना लेकर पैसे देने वाले शोरूम में घुसे बदमाश, थप्पड़ मारकर कैश-ज्वेलरी...
23/03/2022

गाजियाबाद में फाइनेंस शोरूम से साढ़े 10 लाख की लूट:सोना लेकर पैसे देने वाले शोरूम में घुसे बदमाश, थप्पड़ मारकर कैश-ज्वेलरी लूटी

गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। दो बदमाशों ने फाइनेंस शॉप (24 कैरेट शोरूम) से 4 लाख 82 हजार रुपए कैश और करीब 5.80 लाख रुपए का सोना लूट लिया। यह शॉप जेवरात फाइनेंस करके लोगों को रुपए देती है। एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।

RDC में है 24 कैरेट शोरूम
कविनगर के राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (RDC) में 24 कैरेट शोरूम है। यहां पर लोगों से जेवरात लिए जाते हैं और इसके बदले उन्हें सोना दिया जाता है। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे। दोनों बदमाशों ने मास्क पहने हुए था। उस वक्त शोरूम में बाहर की तरफ रवि गर्ग और लकी मौजूद थे, जो खाना खा रहे थे।

दोनों बदमाशों ने पहले उनसे ग्राहक बनकर सोना गिरवीं रखने का सौदा किया। इसके बाद मौका पाते ही दो थप्पड़ मारे और हथियार दिखाकर उन्हें अंदर ले गए। उनसे लॉकर खुलवाकर बदमाशों ने उसमें रखे 4 लाख 82 हजार रुपए कैश और करीब 5 लाख 80 हजार रुपए कीमत का सोना लूट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

वारदात के खुलासे को क्राइम ब्रांच लगाई
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। एसएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शोरूम के दोनों कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे हैं और डीवीआर को कब्जे में ले लिया है।

वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया है। बता दें कि गाजियाबाद में रोजाना चेन स्नेचिंग की दो से तीन घटनाएं हो रही हैं। लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं। इसके बावजूद बदमाश बेलगाम हैं।

23/03/2022

यूपी की बड़ी खबरें:आजमगढ़ में होली पर कपड़ा फाड़ने को लेकर हंगामा, पुलिस पर पथराव, 2 जवान घायल

आजमगढ़ के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में होली खेलने के दौरान कपड़े फाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। घटना में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तनाव को देखते हुए आस-पास की थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है। वहीं, पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सीतापुर में पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

सीतापुर पुलिस ने महज 6 घंटे में रेप के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही आरोपी आरिफ ने घर में घुसकर एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया था।

पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बता दें, मामला सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र का है। आज सुबह थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से घर में घुसकर आरोपी आरिफ ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू दी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरिफ हाईवे किनारे एक बाग से होकर लखनऊ भागने की फिराक में है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी करते हुए आरिफ को पकड़ने का प्रयास किया। मगर आरिफ ने खुद को घिरता हुआ देख पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरिफ के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

23/03/2022

12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री होंगे शामिल
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री भी बनेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे। यूपी में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय से मंगलवार को अतिथियों को फोन कर आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हो गया। विपक्षी दलों के नेताओं को भी फोन कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बिहार, नागालैंड, मेघालय और पुंडुचेरी में भाजपा के समर्थन से चल रही सरकारों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया है। वहीं, शासन की ओर से भाजपा शासित राज्यों के अलावा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर बनाए गए, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ यूपी विधानसभा के लिए रमापति त्रिपाठी को प्र...
23/03/2022

रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर बनाए गए, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

यूपी विधानसभा के लिए रमापति त्रिपाठी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सपा के रमेश गौतम को 42,396 हजार मतों से हराया था। रमापति शास्त्री योगी सरकार-1 में समाज कल्याण मंत्री थे। लखनऊ में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे।

23/03/2022

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttar Pradesh Latest Update And Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share