The UP Bulletin

The UP Bulletin उत्तर प्रदेश बुलेटिन – अपने प्रदेश की हर खबर, सबसे पहले!

➡ ताज़ा खबरें | सरकारी योजनाएँ | शिक्षा अपडेट | प्रशासनिक निर्णय | राजनीति | समाज

AKTU ने पूरे किए गौरवशाली 25 वर्ष! डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शनिवार को सिल्वर जुबली वर्ष एवं 25व...
27/07/2025

AKTU ने पूरे किए गौरवशाली 25 वर्ष!

डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शनिवार को सिल्वर जुबली वर्ष एवं 25वें स्थापना दिवस को भव्यता से मनाया।

👉 25 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर कुलपति प्रो. जे.पी. पाण्डेय जी ने कहा –"यह विश्वविद्यालय उत्तर भारत में तकनीकी शिक्षा की दिशा और दशा को बदलने वाला संस्थान बना है। ब्लाॅकचेन, डिजिलॉकर, डिजिटल परीक्षा प्रणाली जैसे नवाचारों में अग्रणी बनकर यह अन्य संस्थानों के लिए रोल मॉडल बन चुका है।"

👉 मुख्य आकर्षण:

सिल्वर जुबली लोगो प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र

परमार्थ के बच्चों को किट वितरण

स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के प्रतिभागियों का सम्मान

स्थापना कालीन कर्मचारियों का अभिनंदन

25 पौधों का रोपण और जल संरक्षण का संदेश

25 वर्षों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन

शाम को कवि सम्मेलन, जिसमें प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला जी ने कहा –
"AKTU न केवल तकनीकी शिक्षा में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय योगदान दे रहा है।"

👉 उत्तर प्रदेश में जलस्रोतों के पुनर्जीवन की नई मिसाल👉 गोंडा में मनोरमा नदी के पुनर्जीवन कार्य को मिली नई रफ्तारगोंडा जन...
26/07/2025

👉 उत्तर प्रदेश में जलस्रोतों के पुनर्जीवन की नई मिसाल

👉 गोंडा में मनोरमा नदी के पुनर्जीवन कार्य को मिली नई रफ्तार

गोंडा जनपद में पौराणिक मनोरमा नदी के 1.200 किमी क्षेत्र का सफलतापूर्वक जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के नेतृत्व में यह कार्य सतत गति से आगे बढ़ रहा है।

विकासखंड इटियाथोक स्थित ताड़ी ताल से शुरू होकर रेलवे पुल तक फैले इस पुनर्जीवन अभियान में आधुनिक तकनीक के साथ-साथ श्रमदान और जनसहभागिता को विशेष महत्व दिया गया है।

क्या मिलेगा लाभ?
✔ भूजल स्तर में वृद्धि
✔ बाढ़ नियंत्रण में मजबूती
✔ कृषि व मत्स्य पालन को नया आधार
✔ जैव विविधता को नया जीवन
✔ जल पर आधारित आजीविका के नए अवसर

जनसहभागिता बनी बदलाव की ताकत
ग्रामीणों, विभागीय अधिकारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए श्रमदान ने इस कार्य को एक जनांदोलन का स्वरूप दे दिया है।

जल संरक्षण और नदी पुनर्जीवन को लेकर आपके क्षेत्र में चल रही पहल हमें भेजें, हम उसे भी उठाएंगे प्रदेश की आवाज़ बनाकर।



#मनोरमा_पुनर्जीवन





ियान
#उत्तर_प्रदेश_बदल_रहा_है
#जनभागीदारी_की_ताकत


25/07/2025

From GATE Topper to UPSC Rank 3: The Inspiring Journey of IAS Ankita Jain

An epitome of grit, intellect, and service-driven leadership — IAS Ankita Jain’s journey is nothing short of extraordinary. From a bright academic career to leading grassroots transformation, she is an inspiration for every aspiring changemaker.

👉🏻 Academic & Professional Background
• B.Tech – Delhi Technological University (DTU)
• Top Rank Holder – GATE Examination
• Former Scientist – DRDO (Defence Research and Development Organisation)

👉🏻 Civil Services Achievement
• All India Rank 3 – UPSC Civil Services Examination
Leaving behind a stellar scientific career, Ankita chose the Indian Administrative Service as her path to nation-building — transforming aspirations into impact through governance.

Current Role : Chief Development Officer – Gonda District

In her current role, she is leading key development projects focused on :
• Gender equity and women's empowerment
• Innovation in governance
• Inclusive and sustainable rural development
• Youth and community engagement


Her Message to India’s Youth -------

👉🏻 “Success is not something you chase externally — it is something you build within.”

👉🏻 “Focus, consistency, and self-belief form the foundation of every great achievement.”

IAS Ankita Jain’s story reminds us that vision backed by values can create lasting change — not just in one life, but in the lives of thousands.

📍 Stay connected to witness the next chapters of her inspiring journey.

10/03/2025

फैसला - 4

उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन को #आगरा में दी गई जमीन

सीएम योगी की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 19 अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया है। निशुल्क भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने गेहूं खरीद नीति समेत कई अहम फैसले पर मुहर लगाई है। नोएडा में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पर फैसला हुआ।

10/03/2025

फैसला - 3

सैफई अस्पताल में सुविधाओं का होगा विस्तार, यह लिया गया है फैसला

सीएम योगी की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 19 अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया है। निशुल्क भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने गेहूं खरीद नीति समेत कई अहम फैसले पर मुहर लगाई है। नोएडा में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पर फैसला हुआ।

10/03/2025

फैसला 2

बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज के लिए मिली जमीन

सीएम योगी की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 19 अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया है। निशुल्क भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने गेहूं खरीद नीति समेत कई अहम फैसले पर मुहर लगाई है। नोएडा में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पर फैसला हुआ।

10/03/2025

फैसला - 1

जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिए निशुल्क भूमि का हस्तांतरण

सीएम योगी की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 19 अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया है। निशुल्क भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने गेहूं खरीद नीति समेत कई अहम फैसले पर मुहर लगाई है। नोएडा में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पर फैसला हुआ।

04/03/2025

🏛️ यूपी विधानसभा में पान मसाला विवाद!

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पान मसाला खाकर थूकने का मामला चर्चा में आ गया है। जानिए, क्या है पूरा मामला और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पर क्या कहा?

ई-श्रम पोर्टल: असंगठित श्रमिकों के लिए एक नई राहनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने असंगठित क्ष...
01/03/2025

ई-श्रम पोर्टल: असंगठित श्रमिकों के लिए एक नई राह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सशक्तिकरण के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी। यह पोर्टल दुनिया का सबसे बड़ा असंगठित श्रमिक डेटाबेस बन गया है, जिसमें अब तक 30.58 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है।

सरकार का लक्ष्य है कि जो श्रमिक आज़ादी के बाद से अब तक योजनाओं से वंचित रहे, उन्हें सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ई-श्रम पोर्टल इस दिशा में वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम कर रहा है, जिससे पंजीकृत श्रमिकों को कई सरकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच मिलती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्रमिकों को बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ यह उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

सरकार का मानना है कि "श्रमिकों का सशक्तिकरण = राष्ट्र का सशक्तिकरण", और इस दिशा में ई-श्रम पोर्टल एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ 2025: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुए तीन ऐतिहासिक कीर्तिमानप्रयागराज महाकुंभ 2025 एक बार फिर इतिह...
01/03/2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुए तीन ऐतिहासिक कीर्तिमान

प्रयागराज महाकुंभ 2025 एक बार फिर इतिहास रच चुका है! ‘एकता के महाकुंभ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुंभ’ बनाने में जुटे कर्मियों और स्वयंसेवकों की मेहनत रंग लाई, जब इस महायोजना ने एक नहीं, बल्कि तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए।

➡️ सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई: हज़ारों लोगों ने मिलकर संगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार किया।

➡️ सबसे अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्थान पर सफाई: सफाई कर्मियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर ऐतिहासिक योगदान दिया, जिससे कुंभ क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सका।

➡️ 8 घंटे में सबसे अधिक लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग: कला और संस्कृति को समर्पित इस पहल ने एकता और सद्भावना का संदेश दिया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े सभी कर्मियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! यह सफलता दर्शाती है कि जब संकल्प और समर्पण एक साथ आते हैं, तो दुनिया भी हमारे प्रयासों को सलाम करती है।

#एकता_का_महाकुम्भ

ब्रिटेन के ट्रैवल राइटर्स ने किया महाकुंभ का अनुभव साझा, उत्तर प्रदेश पर्यटन से हुए प्रभावितलखनऊ, 28 फरवरी 2025उत्तर प्र...
28/02/2025

ब्रिटेन के ट्रैवल राइटर्स ने किया महाकुंभ का अनुभव साझा, उत्तर प्रदेश पर्यटन से हुए प्रभावित

लखनऊ, 28 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत ने ब्रिटेन से आए प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स के एक दल को गहराई से प्रभावित किया। ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैम ट्रिप के तहत आए इस दल ने महाकुंभ 2025 में शामिल होकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन, आध्यात्मिक माहौल और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की।

ब्रिटिश ट्रैवल राइटर्स के दल ने गुरुवार को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान बोटिंग, आरती और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर उन्हें गहरी आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ। प्रमुख सचिव ने उन्हें उत्तर प्रदेश की धार्मिक और पर्यटन संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

स्पिरिचुअल ट्रायंगल बना अयोध्या, काशी और प्रयागराज

श्री मेश्राम ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से अयोध्या, काशी और प्रयागराज का एक आध्यात्मिक त्रिकोण (स्पिरिचुअल ट्रायंगल) बन गया है। श्रद्धालु अब इन तीनों स्थलों के साथ-साथ विंध्याचल और चित्रकूट में भी बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे हैं।

लखनऊ की कुजीन और चिकनकारी ने किया आकर्षित

प्रमुख सचिव ने ब्रिटिश दल को उत्तर प्रदेश के समृद्ध पर्यटन स्थलों से भी परिचित कराया। उन्होंने विशेष रूप से लखनऊ की कुजीन (परंपरागत व्यंजन) और चिकनकारी कढ़ाई का उल्लेख किया, जो विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में ईको-टूरिज्म की बढ़ती संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। दल को दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की विशेषताओं से अवगत कराया गया।

ट्रैवल राइटर्स के लिए खास अनुभव

इस फैम ट्रिप में "द वीक" के राइटर सॉरचा ब्रैडली, "द सूटकेस" के रिच मैकेचाल, "एक्सप्लेरेशन कंपनी" की निकोल और "हाउंड एंड गार्डेन" के लेखक नोनी वेयर शामिल थे।

यह दल 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचा और 27 फरवरी तक प्रयागराज, अयोध्या, काशी और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। 27 फरवरी को लखनऊ के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने के बाद दल दुधवा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुआ।

उत्तर प्रदेश टूरिज्म तेजी से आगे बढ़ रहा: मंत्री जयवीर सिंह

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर है। सरकार अब विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रही है।

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यह फैम ट्रिप इसी प्रयास का हिस्सा है। विदेशी ट्रैवल राइटर्स जब अपने अनुभव साझा करेंगे, तो इससे विश्वभर के पर्यटकों को उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की जानकारी मिलेगी।"

ब्रिटिश ट्रैवल राइटर्स का यह दल 3 मार्च को लखनऊ लौटेगा और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगा। 4 मार्च को वे लंदन के लिए प्रस्थान करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यह फैम ट्रिप राज्य की पर्यटन संभावनाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महाकुंभ से लेकर लखनऊ की विरासत और दुधवा के प्राकृतिक सौंदर्य तक, ब्रिटिश ट्रैवल राइटर्स ने उत्तर प्रदेश की विविधता को नजदीक से अनुभव किया। उनकी लेखनी के माध्यम से यह अनुभव दुनिया तक पहुंचेगा, जिससे विदेशी पर्यटकों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा।

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! ✅➡️ कई जिलों के CMO बदले गए➡️ अन्य चिकित्साधिकारियों का भी हुआ ट्रां...
28/02/2025

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! ✅

➡️ कई जिलों के CMO बदले गए
➡️ अन्य चिकित्साधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर

सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है।

👉 पूरी लिस्ट और अपडेट जल्द...!

📲 जुड़े रहें [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] के साथ!

Address

Lucknow

Telephone

+919889970124

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The UP Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share