UP Crime

UP Crime Through this channel, we will try to help the police in reducing crime in our country and make the general public aware by helping the police.

13/08/2025

उत्तर प्रदेश –जिला औरैया में रक्षाबंधन वाली रात सुरजीत सक्सेना ने अपनी सगी चचेरी बहन से रेप किया, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी

घटना के दौरान घर के सभी मेंबर बाहर गए हुए थे

दरिंदे ने इसका फायदा उठाया

वो क्राइम पेट्रोल देखता था,इसलिए पहले कुछ सुबूत मिटाए, फिर पुलिस को भी गुमराह किया

मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया

13/08/2025

यूपी के जिला बलरामपुर में 21 साल की मूकबधिर लड़की से गैंगरेप हुआ

CCTV में देखा गया था कि लड़की भाग रही है और दरिंदे बाइक से पीछा कर रहे हैं

बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय का 'हाफ एनकाउंटर' कर दिया है , दोनों दरिंदो के टांग में गोली लगी है

07/08/2025

चार अगस्त को निर्माणाधीन लाइब्रेरी से 27 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की घटना का खुलासा

सिद्धार्थनगर.......करते हुए शोहरतगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम शिव बालक है और वह पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार शिव बालक के निशान देही पर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया है।आपको बताते चलें कि चार अगस्त को शोहरतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 दशरथनगर में निर्माणाधीन लाइब्रेरी के कमरे से बहुत तेज बदबू आ रही थी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस जब मौके पर आई और उसने उसे जगह की खुदाई की तो वहां से एक महिला का शव चादर में लिपटा मिला और उस महिला के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशाम भी थे जिसकी पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी नींबू मलिक के रूप में हुई । नींबू मलिक यहां पर शिव बालक के साथ बिहार से मजदूरी का काम करने आई थी शव मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस घटना और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि नींबू मलिक का शव मिलने के बाद पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई। इस बीच पोस्टमार्टम से पता चला कि नींबू मलिक के गर्भ में बच्चा भी था । पड़ताल से मालूम हुआ कि नींबू मलिक यहां पर शिव बालक के साथ आई थी और शिव बालक यहां से बिहार का कहकर चला गया था। शक होने पर शिव बालक को बहाने से बुलाकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि नींबू मलिक की शादी बिहार में किसी से हुई थी उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और वह इसके संपर्क में आ गई जिसको लेकर वह यहां काम करने चला आया। इन दोनों के बीच में प्रेम और शारीरिक संबंध भी था जिससे नींबू मलिक प्रेग्नेंट हो गई। वह नींबू मलिक के ऊपर गर्भपात का दबाव डाल रहा था लेकिन नींबू मलिक तैयार नहीं हो रही थी । नींबू मालिक और बच्चे से छुटकारा पाने के लिए उसने रात में सोते हुए नींबू मलिक के सर पर पत्थर से वार किया और उसके मर जाने के बाद उसको वही कमरे में दफन कर दिया और नींबू मलिक के साथ बिहार जाने की बात कहकर वह यहां से चला गया। पुलिस ने नींबू मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने गिरफ्तार शिव बालक के निशान देवी पर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया है जिससे 27 वर्षीय नींबू मलिक की हत्या कर उसे दफना दिया गया था।

05/08/2025

यूपी के अलीगढ़ पुलिस में तैनात सिपाही विवेक आगरा में जुआ खेल रहा था

आगरा पुलिस ने छापा मारकर धर दबोचा, जांच में पता चला कि सिपाही अलीगढ़ से लाइन हाजिर चल रहा है व आगरा का निवासी है।

फ़िलहाल पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा है और जेल भेज दिया है।

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश, STF ने किया हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार!उत्तर प्रदेश STF की बड़ी कार्रवाईगाजियाबा...
23/07/2025

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश, STF ने किया हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार!

उत्तर प्रदेश STF की बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद के कविनगर में किराए के मकान में चल रहा था अवैध 'वेस्ट आर्कटिक दूतावास'

गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन जैन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia जैसे कथित देशों का एम्बेसडर/कॉन्सुल बताता था

हर्षवर्धन का फर्जी डिप्लोमैटिक जाल

डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मॉर्फ की हुई तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों को करता था गुमराह

फर्जी एंबेसी के नाम पर कंपनियों और निजी व्यक्तियों से वीजा और विदेश में काम दिलाने के नाम पर वसूली

शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाने का भी आरोप

पिछला आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला:

2011 में अवैध सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया था

चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से संपर्क में रहने की जानकारी

देश और विदेश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बना था सिरदर्द

STF की छानबीन में कई दस्तावेज, फर्जी मुहरें, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइसेज़ जब्त

पूरे मामले को लेकर STF की जांच जारी, इंटरनेशनल कनेक्शन की भी हो रही है जांच

23/07/2025

बिहार चुनाव से पहले नोटों से भरे ट्रॉली बैग के साथ तस्कर पकड़ा गया

बलिया में GRP ने सबरमती एक्सप्रेस से एक शख्स को दबोचा, जिसके पास नकदी से भरे दो ट्रॉली बैग थे – रकम थी ₹1.80 करोड़
नाम है ओम प्रकाश चौधरी, झांसी से ट्रेन पकड़ी और छपरा (बिहार) जा रहा था
पूछताछ में जब पैसे का हिसाब मांगा गया, तो जवाब गोलमोल निकला

चुनाव से पहले इतनी मोटी रकम मिलने से एजेंसियां सतर्क, अब यह जांच का विषय है कि ये पैसा किसके लिए और क्यों ले जाया जा रहा था

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार प्रमुख व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया है:- उज्ज्वल निकम - प्रसिद्ध वकील- सी. ...
13/07/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार प्रमुख व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया है:
- उज्ज्वल निकम - प्रसिद्ध वकील
- सी. सदनंदन मास्टर - समाजसेवक
- हर्ष वर्धन श्रृंगला - पूर्व विदेश सचिव
- डॉ. मीनाक्षी जैन - इतिहासकार

धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बड़ा खुलासाआरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोर्ट तक पहुंचCJM के लिपिक की पत्नी प्रॉपर्ट...
08/07/2025

धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बड़ा खुलासा

आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोर्ट तक पहुंच

CJM के लिपिक की पत्नी प्रॉपर्टी में हिस्सेदार

छांगुर की 16 करोड़ की प्रापर्टी में हिस्सेदार संगीता

पुणे में 16 करोड़ की जमीन, हिस्सेदार संगीता देवी

संगीता CJM के लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी

धर्मांतरण का विरोध करने वालों पर FIR कराता था

पुणे के मावल तहसील के ग्राम कुनेनामा है जमीन

जमीन एग्रीमेंट में संगीता देवी के नाम का उल्लेख

इसके बदले दबाव बनाकर लोगों पर FIR कराता था

गिरोह के 18 सदस्यों में अभी 14 की तलाश जारी

08/07/2025

'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है
वो अभी सिर्फ 42 साल की थी.

मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहने वाली एक्ट्रेस शेफाली को रात 11 बजे के आस-पास सीने में हो रहे दर्द के चलते उनके पति पराग त्यागी नजदीकी अस्पताल ले गए,
जहां उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित किया गया

फिलहाल उनका शव कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होना बताई जा रही है

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से ग्लैमर वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है

08/07/2025
08/07/2025

राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!

पुलिस ने फर्जी कमांडो के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ वॉकी टॉकी बरामद!!

लखनऊ के आलमबाग़ में बस चालक से धौंस दिखाने के दौरान हुआ शक पुलिस की पूछताछ में खुलासा!!

लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने गिरफ़्तार कर शुरू की मामले में जांच पड़ताल!!

DCP क्राइम कमलेश दीक्षित के द्वारा दी गई जानकारी!!

20/06/2025

उत्तर प्रदेश -जिला मुजफ्फरनगर में मां मुस्कान ने बॉयफ्रेंड जुनैद संग मिलकर अपने 2 मासूम बच्चों को मार डाला।

जहर मिलाकर रसगुल्ला खिला दिया। घर से भागकर दोनों एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन जुनैद को दोनों बच्चे मंजूर नहीं थे। मुस्कान गिरफ्तार है, जुनैद फरार है।

Address

Indra Nagar
Lucknow
226021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Crime posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP Crime:

Share