
23/07/2025
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश, STF ने किया हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार!
उत्तर प्रदेश STF की बड़ी कार्रवाई
गाजियाबाद के कविनगर में किराए के मकान में चल रहा था अवैध 'वेस्ट आर्कटिक दूतावास'
गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन जैन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia जैसे कथित देशों का एम्बेसडर/कॉन्सुल बताता था
हर्षवर्धन का फर्जी डिप्लोमैटिक जाल
डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का इस्तेमाल
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मॉर्फ की हुई तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों को करता था गुमराह
फर्जी एंबेसी के नाम पर कंपनियों और निजी व्यक्तियों से वीजा और विदेश में काम दिलाने के नाम पर वसूली
शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाने का भी आरोप
पिछला आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला:
2011 में अवैध सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया था
चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से संपर्क में रहने की जानकारी
देश और विदेश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बना था सिरदर्द
STF की छानबीन में कई दस्तावेज, फर्जी मुहरें, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइसेज़ जब्त
पूरे मामले को लेकर STF की जांच जारी, इंटरनेशनल कनेक्शन की भी हो रही है जांच