21/04/2025
माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी,
यह बलरामपुर अस्पताल,लखनऊ की वह गैलरी है जहाँ पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीज अपना नंबर आने का इन्तेजार करते है,इसी गैलरी में लगे ac के आऊटर की गर्म हवा गैलरी में फैलती है,ऊपर पंखे लगे है,जिस कारण मरीज गर्मी से बेहाल हो रहे है,इस गर्मी में उन्हें दोहरी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। अगर ac के आऊटर का कुछ पाइप बढ़ा कर आऊटर बाहर कर दिया जाए तो मरीजो को राहत मिलेगी। उम्मीद है आप जल्द समाधान करेंगे।
Brajesh Pathak