19/09/2025
भूकंप से फिर हिली रूस की धरती, 7.8 की तीव्रता के झटके से मची दहशत, सुनामी की चेतावनी
रूस के कमचटका प्रायद्वीप में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी चेतावनी जारी हुई. अमेरिकी एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया. हाल में यहां 7.4 और 8.8 तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं. कई तटीय इलाकों में दहशत और लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.