Khabar sansar india

Khabar sansar india गोंडा यूपी

श्रीमद् देवी कथा शुभारंभ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा ह
06/07/2023

श्रीमद् देवी कथा शुभारंभ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा ह

04/07/2023

    गोंडा 3 जुलाई   जिस प्रकार दोपहर में तेज धूप होने पर परछाई छाया चरण के नीचे गायब हो जाती हैं। उसी प्रकार सत्संग में...

02/07/2023

मझगवां शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली

02/07/2023

गोंडा ब्रेकिंग - बहला-फुसलाकर ले #गए युवक की हुई मौत,अवैध लकड़ी लदी ट्राली पलटने से युवक की हुई मौत,परिजनों #ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक की पत्नी ने कहा #षड्यंत्र के तहत जाली के नीचे दबा दिया मेरे पति को,पीड़ित ने पोस्टमार्टम हाउस में लाश # रखकर किया हंगामा, हत्या का मुकदमा दर्ज करने की कर रहे मांग, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहां पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने में जुटी पुलिस, पुलिस ने अवैध कटान व दुर्घटना में f.i.r दर्ज कर लिया मामला उमरी में कौन थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर रघुवीर पुरवा का। #

01/07/2023

https://youtu.be/JzEJHcXyPNk

मुख्य विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

30/06/2023

उमरी बेगमगंज में बकरीद त्यौहार पर
पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा कुर्बानी को लेकर दिए सख्त निर्देश

गुरुवार को बकरीद के त्यौहार पर उमरी बेगमगंज पुलिस ने सुबह 9:00 क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए सुझाव के साथ ही सख्त चेतावनी भी जारी की!
प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा ने लोगों को हिदायतें देते हुए कहा कि बकरीद का पर्व कुर्बानी का पर्व है इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो बकरीद त्यौहार को मना रहा है वह बड़े जानवरों की कुर्बानी कतई नहीं देगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुर्बानी के बाद उसके अवशेषों को सुव्यवस्थित ढंग से गड्ढे में दफन कर दें जिससे साफ सफाई क्षेत्र में बनी रहे!
बकरीद त्यौहार के सम्बन्ध में थाना उमरीवेगमगंज पुलिस द्वारा अट्ठइसा, आदमपुर, बरौली, उमरी, वेगमगंज आदि क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च कर लोगो से शांति पूर्ण ढंग से बकरीद मनाने की अपील की गई। वही त्योहार में विवाद उतपन्न करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

28/06/2023

गोंडा ब्रेकिंग 11हजार हाई वोल्टेज का तार टूटने से घर में लगी आग,बाल बाल बची परिवार की जान,विद्युत कर्मचारियों से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे,जेई संतोष सिंह की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, जेई ने घर के बगल रख दिया हाई वोल्टेज का ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों ने विरोध किया तो जेई ने मुकदमा लिखने की दी धमकी, ग्रामीणों ने जेई की मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री व डीएम से की शिकायत मामला बेलसर के शुक्लगंज पावर हाउस के आदमपुर का है

27/06/2023

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल

25/06/2023

नवाबगंज में शिक्षक के घर पर आकाशीय बिजली का कहर, दो मंजिला मकान हुआ क्षतिग्रस्त, बाल बाल बची बेटी

24/06/2023

नवाबगंज में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से मचा हडकंप।

23/06/2023

नगर पालिका नवाबगंज की पहली बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न, विभिन्न प्रस्ताओ पर हुई चर्चा

23/06/2023

महंगूपुर में विद्युत पोल में उतर रहे करंट की दर्जनों शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

22/06/2023

ब्लॉक मुख्यालय पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप दो वर्षो से खराब शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान

21/06/2023

एंकर-9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सियाचिन से लेकर समुंद्र तक योगा का क्रेज दिख रहा है। गोंडा जिले में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के गोल्डन फेरी रिसार्ड में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा जिलाधिकारी नेहा शर्मा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन मौली ने किया। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक ने लोगों को योगा का अभ्यास कराया ।

20/06/2023

महंगूपुर पहुंचा 84 कोसी परिक्रमार्थियों का जत्था

नवाबगंज में 11 बजे मंगलवार को क्षेत्र के कपिल मुनि आश्रम महंगूपुर में 84 कोसी परिक्रमा के निमित्त 62 परिक्रमार्थियों का जत्था पहुंचा. भोजन विश्राम के साथ अगले पड़ाव को रवाना हुआ.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की बस कपिल आश्रम महंगूपुर पहुंची. अयोध्या धाम 84 कोसी परिक्रमा के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में पहुंचे 62 परिक्रमार्थियों का स्वागत सुशील पाण्डेय की अगुवाई में गाँव के लोगो द्वारा किया गया. परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया परम्परा गत परिक्रमा के समय ये सभी परिक्रमार्थी धनबाद से चलकर अयोध्या आने वाली ट्रेन का रुट डाय वर्जन होने के नाते सम्मिलित नहीं हो सके थे. पुनः ज़ब इस रुट की ट्रेन का संचालन प्रारम्भ हुआ तो धनबाद जिले के 62 लोग अयोध्या पहुंचे.18 जून को मखौड़ा धाम से परिक्रमार्थियों ने परिक्रमा प्रारम्भ की.आज कपिल आश्रम में दोपहर विश्राम के बाद परिक्रमार्थी अंतिम पड़ाव मखौड़ा के लिए प्रस्थान कर गए. परिक्रमा में धनबाद जिले के मंटू महतो, बद्री महतो,बुही राम दुबे, हरि महतो आदि भक्त शामिल रहे.

20/06/2023

तरबगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न

तरबगंज( गोंडा)

तरबगंज विकासखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को 11 बजे नगर पंचायत की प्रथम बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के सभासदों से विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडे व जिला पंचायत सदस्य विनोद पान्डेय मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों के प्रस्ताव में क्षेत्र के समस्याओं को प्रमुखता से उठाए और तरबगंज को आदर्श नगर पंचायत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।इस दौरान इ ओ रंग बहादुर सिंह,वरिष्ठ लिपिक शेर बहादुर तिवारी सहित सभी सभासद गण मौजूद रहे।

19/06/2023
19/06/2023

तरबगंज : बाइक सवार में आमने-सामने हुई भिड़ंत, 3 लोग हुए चोटिल

Address

तरबगंज
Lucknow
271124

Telephone

+917408327521

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar sansar india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share