यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?
खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card)
2.बैंक पासबुक (Bank Passbook)
3.आधार कार्ड (Adhar card)
आवेदन फॉर्म में बैंक नम्बर कैसे सुधारें ?PM Kisan Samman nidhi yojana📷
PM Kisan Samman Nidhi Yojana आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है तो अब आप किसान जन सेवा केंद्र यानि csc से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं।
pm kisan registration 2020
क्या PM Kisan Samman Nidhi पाने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है ?
वर्तमान में 30 नवम्बर तक तो PM Kisan Samman Nidhi का लाभ पाने के लिये आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी नहीं है लेकिन 30 नवम्बर के बाद आपको अपने आधार को बैंक से लिंक करवाना जरुरी है।
यह कैसे पता करें की अगली किश्त सरकार द्वारा भेजी गई है या नहीं?
pm kisan samman yojana.pm kisan status.pm kisan portal.pm kisan nidhi yojana.
pm kisan list.pm kisan gov in status.pm kisan samman nidhi yojana 2020.pm kisan beneficiary status.
अपने PM Kisan Samman Nidhi Yojana का Status स्टेटस चैक करने के लिये आपको यहाँ (pm kisan yojana list 2020 ) क्लिक करना है और उसके बाद आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे menu option me farmer corner ko click यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है पहले अपना आधार नम्बर डालना है फिर Get Data पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की क़िस्त मिली है या नहीं उसकी पूरी जानकारी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे (How to Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List)
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिये गये कुछ स्टेप फॉलो करें –
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये।
2. वेबसाइट में होम पेज पर ही मेन्यू बार में “फार्मर कार्नर” पर क्लिक करें, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा।
3. जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।
4. सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।
5. अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।
6. अभी हल ही में सरकार ने लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, जिससे किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?
किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी समस्या के लिये आप नीचे दिये गये फोन नम्बर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण कर सकते हैं।
PM-KISAN Help Desk
Phone: 011-23381092
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in
PM Kisan App Download
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर शिकायत कहाँ करें ?
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर ,आप अपने राज्य के कृषि विभाग में या अपने राज्य के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
PM kisan samman nidhi yojana online correction
UP Agriculture | Kisan Registration |Online