ALL Uttarpradesh News

ALL Uttarpradesh News सच्ची खबरे देने वाली एकमात्र पत्रिका समाचार भारत सहित पूरी उत्तर प्रदेश एवं बिहार एवं आसपास लोकल चैनल

*पितरों को नमन**वो कल थे तो आज हम हैं,**उनके ही तो अंश हम हैं..**जीवन मिला उन्हीं से**उनके कृतज्ञ हम हैं..**सदियों से चल...
25/09/2024

*पितरों को नमन*

*वो कल थे तो आज हम हैं,*
*उनके ही तो अंश हम हैं..*

*जीवन मिला उन्हीं से*
*उनके कृतज्ञ हम हैं..*

*सदियों से चलती आयी*
*श्रंखला की कड़ी हम हैं..*

*गुण धर्म उनके ही दिये*
*उनके प्रतीक हम हैं..*

*रीत रिवाज़ उनके हैं दिये*
*संस्कारों में उनके हम हैं..*

*देखा नहीं सब पुरखों को*
*पर उनके ऋणी तो हम हैं..*

*पाया बहुत उन्हीं से पर*
*न जान पाते हम हैं..*

*दिखते नहीं वो हमको*
*पर उनकी नज़र में हम हैं..*

*देते सदा आशीष हमको*
*धन्य उनसे हम हैं..*

*खुश होते उन्नति से*
*दुखी होते अवनति से*
*देते हमें सहारा*
*उनकी संतान जो हम हैं..*

*इतने जो दिवस मनाते*
*मित्रता प्रेम आदि के*
*पितरों को भी याद कर लें*
*जिनकी वजह से हम हैं..*

*आओ नमन कर लें कृतज्ञ हो लें।* *क्षमा माँग लें आशीष ले लें*
*पितरों से जो चाहते हमारा भला*
*उनके जो अंश हम हैं..*
*राम राम जी*

शत शत नमन सत सत नमन डॉ अमित कुमार अग्रहरी नौतनवा

06/04/2024
28/03/2024

हम वोटर हैं , हम कैसे संतुष्ट होंगे??

आदरणीय चुनाव आयुक्त महोदय शायरी करने से कुछ नहीं होगा , वोट डालते समय , VVPAT की पर्ची अलग से वेलेट बॉक्स में डालने की इजाजत प्रत्येक वोटर को दी जाए , तब वोटर निश्चिंत होगा , और मानेगा कि ईमानदारी से चुनाव हो रहे हैं? आपकी राय?

https://youtu.be/JB0FsapTh_c?feature=shared
08/02/2024

https://youtu.be/JB0FsapTh_c?feature=shared

2024 SARSWATI PUJA VANDNA SONG BY DR.AMIT AGRAHARI NAUTANWA जय माता सरस्वती मैया सरस्वती मैया पूजा वंदना सरस्वती मैया का सबसे बेहतरीन गाना गजल 2024 का सबस...

वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करोहौसले मुश्किलों में पलते हैंहमे गर्व है अपना शेर भाई पे अमन मणि त्रिपाठी  नौतनवां से  बृजे...
13/05/2023

वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं

हमे गर्व है अपना शेर भाई पे अमन मणि त्रिपाठी

नौतनवां से बृजेश मणि त्रिपाठी और सोनौली से शिवम तिवारी को जीत की हार्दिक बधाई

30/03/2023

भिवानी कोर्ट में SI (2500) रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई शर्म आनी चाहिए ऐसे अधिकारियों को

28/02/2023

सिद्धार्थनगर: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता की है। फिर क्या था, महिलाओं ने मिलकर नेता जी को पीट दिया... अब ये वीडियो वायरल है।
#वायरल_यूपीतक

नौतनवा में भूमाफियाओं ने फिर से जाल फैलाना शुरू किया गरीबों को डरा धमका कर अवैध वसूलीनौतनवा इंडो नेपाल बॉर्डर न्यूज़ समा...
09/02/2023

नौतनवा में भूमाफियाओं ने फिर से जाल फैलाना शुरू किया गरीबों को डरा धमका कर अवैध वसूली

नौतनवा इंडो नेपाल बॉर्डर न्यूज़ समाचार

शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है कि नौतनवा में फिर से भू माफियाओं ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है गरीब असहाय एवं कमजोर लोगों को धमकी देकर डरा धमका कर उनके घरों पर उनकी जमीनों पर गलत तरीके से जालसाजी के द्वारा फर्जी कागजातों के सहारे गरीब लोगों की जमीनों को कब्जा किया जा रहा है स्थानीय प्रशासन के नाक के तले भू माफिया बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करके गरीब लोगों की जमीनों पर निगाह डाले हुए हैं फर्जी कागजों के सहारे एवं गुंडई के बल पर लोगों से जबरन पैसा वसूल रहे हैं जबकि योगी सरकार के राज में ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेकर दर्जनों को जेल भेज दिया गया था लेकिन इसके उलट नौतनवा में बड़े पैमाने पर भू माफिया गरीब लोगों को डरा धमका कर उनसे जबरन पैसा वसूल रहे हैं उनकी जमीनों पर जायदाद ऊपर डाका डाल रहे हैं इस संबंध में हमारे संवाददाता एक बड़े वकील साहब से बात की तो उन्होंने बताया नौतनवा में आज तक चकबंदी ना होने की वजह से अधिकतर जमीनों पर पुराने लोगों का नाम चढ़ा हुआ है इसी कमी को लेकर भू माफिया पुराने फर्जी कागजों के सहारे एवं तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से गरीब लोगों को डरा धमका कर पैसा वसूल रहे हैं जोकि सरासर गलत एवं अन्याय पूर्ण है परसौनी खुर्द के परसोंहिया मोहल्ले के कुछ गरीब लोगों ने बताया श्रीमान हम लोग गरीब आदमी हैं किसी तरह से मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं कुछ बड़े दबंग टाइप के लोग हम लोगों को डरा धमका कर हमारी जमीनों से बेदखल करना चाहते हैं वहां पर कई निवासियों ने बताया यह भूमाफिया हम लोगों को डरा धमका कर हजारों रुपए वसूल लिए हैं इसमें तहसील के कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है अतः शासन प्रशासन इस मामले पर जरूर ध्यान दें ऐसे भू माफियाओं के नाम को चिन्हित करके उन्हें उजागर करें उन्हें गलत कार्यों के लिए दंड दे उन्हें जेल भेजें

  अडानी का साम्राज्य तबाह करने वाले  #नाथन_एंडरसन के विषय में जितना पढता जा रहा हूँ कौतुहल और बढ़ता जा रहा है. अडानी से प...
05/02/2023


अडानी का साम्राज्य तबाह करने वाले #नाथन_एंडरसन के विषय में जितना पढता जा रहा हूँ कौतुहल और बढ़ता जा रहा है.

अडानी से पहले 36 बड़े फ्राड कंपनियों का काम तमाम कर चुके हैं नाथन. जिसके पीछे पड़ते हैं पूरा खोद कर निकाल देते है. कंपनी में घुस जाते हैं, पैसा भी लगाते हैं और फिर एक्सपोज़ करते हैं.

हिंडनबर्ग रिसर्च को लॉन्च करने से पहले एंडरसन, हैरी मार्कोपोलोस के साथ काम कर रहे थे. हैरी मार्कोपोलोस सेक में अधिकारी रह चुके हैं. जैसे भारत में सेबी होती है वैसे ही अमेरिका में सेक होता है. हैरी मार्कोपोलोस बर्नी मेडॉफ की फ्रॉड स्कीम का पर्दाफाश कर खूब चर्चा में आए थे.

नाथन एंडरसन हैरी #मार्कोपोलोस को अपना गुरू मानते हैं. गुरू अपने चेले से खूब प्रभावित हैं. मार्कोपोलोस कहते हैं कि एंडरसन कुछ भी खोद कर निकाल सकते हैं. अगर उन्हें किसी भी घपले की भनक लग जाए तो वो उसे बेपर्दा करके ही दम लेते हैं. उन्होंने एम्बुलेंस ऐसे ही किसी पड़ताल के लिए पैसे कम होने पर चलाया और उस पैसे से कई खुलासे किये.

क्या इंसान है, जूनून है सच सामने लाने का. बेहद लो प्रोफाइल लाइफ जीने वाले नाथन के 10 सहयोगी पिछले वर्षो में ही जुड़े है इससे पहले वे अकेले ही खुलासा करते थे. रिसर्च की विश्वसनियता इतनी कि विश्व के सभी बड़े मीडिया समूह में उनके रिसर्च की धूम है. एक ऐसा खोजी आदमी इस देश में नहीं है.

यहाँ के पत्रकारों को जो अडानी के पैरों में गिरे पड़े है शर्म से डूब मरना चाहिए. यहाँ अडानी ही तबाह नहीं हो रहा है देश के कई बैंक और एलआईसी भी तबाह होगा.



Address

LUCKNOW
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ALL Uttarpradesh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share