13/06/2023
सरवर चिश्ती ने कहा, "आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता. लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है. विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं. अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में हैं, ये सिर्फ वो हैं, जो लड़की के मामले में फंसे हैं. यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है. 'ये बयान फिल्म 'AJMER 92' को लेकर दिया है. इस बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सरवर चिश्ती पर निशाना साधा है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जो लोग महिलाओं को खेती समझते हों, जो उनसे हलाला करवाते हों, वे भला नारी को भोग्या से अधिक और क्या समझेंगे. शर्म आती है कि ये भारतीय हैं.
follow us on -
----------------
youtube - https://www.youtube.com/channel/UC5GBSYeu4MckIzdj8nSh8dQ
instagram - https://www.instagram.com/newshourup/