
23/08/2025
*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्री कृष्ण लीला का हुआ मंचन*
ब्यूरो चीफ शुभम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर शनिवार को ग्राम पंचायत मौथरी में हर साल की तरह इस बार भी परंपरागत तरीके से श्री कृष्णा के जन्मोत्सव से लेकर 8 दिनों तक धूमधाम से भजन कीर्तन अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शनिवार को ऊँट, घोड़े, गाजे बाजे सहित सुंदर सुंदर झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा यात्रा मौथरी गाँव के विभिन्न स्थानों से होते हुए भगता तालाब पर पहुँचकर श्री कृष्ण की अलौकिक लीलाओं का मंचन पूतना वध, कालीदह में जाकर कालिया नाग नाथना, धोबी संवाद सहित कंस वध का आयोजित किया गया ,कंस का वध होते ही पूरा मेला प्रांगण भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
वही मेला प्रांगण में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सुरक्षा में जैदपुर पुलिस बल मौजूद रहा। सीओ सदर के नेतृत्व में जैदपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने सुरक्षा का जायजा लिया।
इस अवसर पर पं. गायत्री प्रसाद तिवारी, हनुमान प्रसाद, संतोष तिवारी, अशोक तिवारी, आशीष तिवारी, अरविंद तिवारी, मनीष तिवारी 'बाल व्यास कथावाचक',राम प्रताप मौर्या, पत्रकार सन्दीप तिवारी, जितेन्द्र जायसवाल,सुभम कुमार पत्रकार , लायक राम,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।