
10/07/2025
ऐसी ख़बरों की जितनी निंदा की जाए कम है।
पल्ला स्तिथ मदरसा के जिम्मेदार पर दंरदगी से
जानलेवा हमला कौमी मसला है।
कौम के जिम्मेदार एक पैच पर जुल्म अत्याचार के
खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने के लिए सामने आएं।
वर्ना कोई भी महफूज नहीं रहेगा जब उलेमा और जिम्मेदारों पर आम लोग सिर्फ पुलिस से नाता रखने के नशे में चूर हो कर जानलेवा हमला करने लग जाऐगे।
पल्ला नुह स्तिथ मदरसा जामिया तुस्वालिहात के मोहतमिम कारी महबूब मीरपुर को घात लगाकर कर जान लेवा हमला करना और बडी बे दर्दी से मौहतमिम साहब के दोनो हाथ और पैर को तोड़ना 😭मेवात की नाक और वकार पर खतरनाक और इतिंहाई सगींन हमला है
बच्चो को समय की पाबंदी का आदी बनाने के लिए गैट समय पर बंद करना एक उस्ताद और इदारा का कर्तव्य है।इस बात पर इतना बड़ा कदम उठाना।?
बच्चो की गैट बंद करने की शिकायत पर उनके अभिभावकों द्वारा पहले
मदरसा में गैट से कूद कर उस्तादों को लाठियों से मारना
दुसरे दिन मौहतमिम पर जान लेवा हमला करना इतिंहाई दरिंदगी और कृत्य निंदनीय है ऐसे लोग ना सिर्फ कौम के लिए कलंक साबित होंगे बल्कि दुसरों की ना जाने और कितनी जान लेने का सबब बनेंगे।वक्त बता देगा।।।🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲
ऐसे लोगों के खिलाफ नूंह के सियासी समाजी ओर कौमी मजहबी जिम्मेदारों को एक पैच पर खडा हो कर तुरंत प्राशन से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई करानी चाहिए।😡😡😡✍️