The Islamic Media Shorts

The Islamic Media Shorts Welcome to the Official page The Islamic Media Support to My YouTube Channel The Islamic

21/10/2025

अल्हम्दुलिल्लाह 🌙
आज वो मंज़र देखकर दिल रो पड़ा 💖
7 बहनों ने एक साथ इस्लाम कबूल कर लिया!
ना दौलत, ना शोहरत… बस हिदायत ने इनके दिलों को छू लिया 🤍

जब किसी को ईमान की रौशनी मिलती है,
तो पूरी उम्मत खुश हो जाती है 🌹
अल्लाह तआला इन बहनों को इस्लाम पर मज़बूती अता करे,
और इनके ज़रिए हज़ारों को हिदायत दे 🤲

माशा अल्लाह लिखकर इन बहनों के लिए दुआ ज़रूर करें 💞
👇👇
Dil Se Salam Hai 😇❤️🥺

21/10/2025

ऐसी कुर्सियां ना खरीद करें यार
😇❤️🥺


20/10/2025

जहाँ दुनिया बड़ी-बड़ी डिग्रियों के पीछे दौड़ती है,
वहीं इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने क़ुरान पाक याद कर,
वो इज़्ज़त पाई है जो हर किसी के नसीब में नहीं होती 💖
इनके लिए एक लाइक और शेयर ज़रूर करें,
और दिल से कहें — माशा अल्लाह 🌸”

इन मदरसे के बच्चों को देखिए
Dil Se Salam Hai 😇❤️🥺

20/10/2025

अल्लाहु अकबर, Allahu Akbar😇❤️🥺

20/10/2025

अमेरिका के रहने वाले एक बहन ने इस्लाम कबूल कर लिया
Dil Se Salam Hai 😇❤️🥺

19/10/2025

हाय गरीबी 🥺😥


Dil Se Salam Hai 😇❤️🥺

ये हैं असली हीरो — मुंबई के मोहम्मद नाज़िम!पिछले 16 सालों से गेटवे ऑफ़ इंडिया पर ब्रेड बेचकर अपना गुज़ारा करने वाले नाज़...
19/10/2025

ये हैं असली हीरो — मुंबई के मोहम्मद नाज़िम!
पिछले 16 सालों से गेटवे ऑफ़ इंडिया पर ब्रेड बेचकर अपना गुज़ारा करने वाले नाज़िम, जब किसी को पानी में डूबते देखते हैं — तो बिना एक पल सोचे-समझे समंदर में कूद पड़ते हैं।

जहाँ बाकी लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते हैं, वहाँ ये शख़्स किसी माँ की दुनिया, किसी बच्चे की उम्मीद और किसी परिवार की साँसें वापस लौटा देते हैं।

ना मीडिया की सुर्खियाँ, ना किसी इनाम की उम्मीद… बस एक जज़्बा — इंसानियत का!
कई बार लहरों ने उन्हें खींचने की कोशिश की, पर हर बार उन्होंने समंदर को हरा दिया।
क्योंकि उनके लिए “जान बचाना” ही सबसे बड़ी कमाई है।

अब तक 300 से ज़्यादा ज़िंदगियाँ वो बचा चुके हैं — चुपचाप, बिना शोर, बिना पहचान के।
बारिश, भीड़ और लहरों के बीच खड़ा ये इंसान किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं।
क्योंकि असली सुपरपावर वही है, जो दूसरों के लिए जान जोखिम में डाल दे।

सलाम है मोहम्मद नाज़िम को —
जिन्होंने साबित कर दिया कि इंसानियत अभी ज़िंदा है। ❤️🌊

अल्लाहु अकबर! 🌙98 साल के बुज़ुर्ग ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया!सुब्हानअल्लाह — उम्र के इस पड़ाव पर भी जब दिल में सच्चाई क...
19/10/2025

अल्लाहु अकबर! 🌙
98 साल के बुज़ुर्ग ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया!
सुब्हानअल्लाह — उम्र के इस पड़ाव पर भी जब दिल में सच्चाई की तलाश हो,
तो अल्लाह तआला हिदायत का रास्ता खोल देता है। 🤍

ये वाक़िया हमें ये सिखाता है कि हिदायत की कोई उम्र नहीं होती।
कभी भी, किसी भी पल, जब दिल में सच्ची चाह हो —
अल्लाह अपनी रहमत के दरवाज़े खोल देता है।

💫 ये बुज़ुर्ग हमें याद दिलाते हैं कि
ज़िंदगी का असली मक़सद है अपने रब को पहचानना और उसकी राह पर चलना।
कितने लोग जवान हैं, मगर ग़फ़लत में हैं —
और ये बुज़ुर्ग 98 साल की उम्र में भी सच्चाई तक पहुँच गए।

सुब्हानअल्लाह!
हिदायत देने वाला सिर्फ़ और सिर्फ़ अल्लाह है। 🕋

19/10/2025

किसी का मज़ाक उड़ाने से पहले सोच लिया करो कि उसके दिल पर क्या बीती होगी।

सुब्हान अल्लाह! 🌙दक्षिण अफ्रीका के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने साल 2011 में इस्लाम पर रिसर्च करते...
19/10/2025

सुब्हान अल्लाह! 🌙
दक्षिण अफ्रीका के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने साल 2011 में इस्लाम पर रिसर्च करते-करते अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम क़ुबूल किया।
उन्होंने इस्लामी नाम "वलीद" अपनाया और उनकी पत्नी ऐशा बेकर (Aisha Baker) हैं, जो एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर हैं।

अल्लाहु अकबर! ❤️
यह साबित करता है कि हिदायत उसी को मिलती है जिसे अल्लाह चाहें, और दिल से खोजने वाला कभी खाली नहीं लौटता।

18/10/2025

लंदन के रहने वाली एक बहन ने इस्लाम कबूल कर लिया

18/10/2025

क्या आप करना चाहेंगे 😇❤️🥺

Address

Lucknow

Telephone

+917235014434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Islamic Media Shorts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Islamic Media Shorts:

Share