The Islamic Media Shorts

The Islamic Media Shorts Welcome to the Official page The Islamic Media Support to My YouTube Channel The Islamic

झांसी के होनहार नौजवान अब्दुल आकिब ने ऐसा दमदार AI सॉफ्टवेयर तैयार किया है कि अब अमेरिका के कारोबारी भी उसके मुरीद हो गए...
30/12/2025

झांसी के होनहार नौजवान अब्दुल आकिब ने ऐसा दमदार AI सॉफ्टवेयर तैयार किया है कि अब अमेरिका के कारोबारी भी उसके मुरीद हो गए हैं।
छोटे शहर से निकलकर ग्लोबल लेवल पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाना आसान नहीं होता, लेकिन आकिब ने साबित कर दिया कि हुनर, मेहनत और जज़्बे की कोई सरहद नहीं होती।
यह कहानी हर उस नौजवान के लिए मिसाल है जो बड़े सपने देखता है।
माशाअल्लाह! झांसी का नाम रौशन करने पर दिल से मुबारकबाद 💐
👉 देश के टैलेंट को सलाम!

ब्रिटेन की मिसाल: मुस्लिम महिला पुलिसकर्मियों के लिए मैग्नेटिक हिजाबब्रिटेन में मुस्लिम महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा औ...
30/12/2025

ब्रिटेन की मिसाल: मुस्लिम महिला पुलिसकर्मियों के लिए मैग्नेटिक हिजाब
ब्रिटेन में मुस्लिम महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया गया है।
अब ड्यूटी के दौरान उन्हें मैग्नेटिक (ब्लू-लाइट) हिजाब मिलेगा, जो खास तौर पर पुलिस यूनिफ़ॉर्म के लिए डिज़ाइन किया गया है।
🔹 यह हिजाब मैग्नेटिक क्विक-रिलीज़ सिस्टम से बना है, जिससे किसी भी खतरे की स्थिति में गला घुटने का जोखिम कम हो जाता है।
🔹 तीन साल के शोध के बाद तैयार किया गया यह हिजाब सुरक्षा + धार्मिक आज़ादी — दोनों को साथ लेकर चलता है।
🔹 इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को पुलिस सेवा में आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह कदम दिखाता है कि धर्म, पहचान और प्रोफेशन — तीनों साथ चल सकते हैं।
विविधता और समावेशन की दिशा में ब्रिटेन की यह पहल क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
✨ सम्मान भी, सुरक्षा भी!

पंजाब में इंसानियत और आपसी सद्भाव की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।एक सिख महिला ने मस्जिद के निर्माण के लिए 5 मरला जमीन ...
30/12/2025

पंजाब में इंसानियत और आपसी सद्भाव की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।
एक सिख महिला ने मस्जिद के निर्माण के लिए 5 मरला जमीन दान कर दी, जिससे वर्षों से दूसरे गांव जाकर नमाज़ पढ़ने को मजबूर मुस्लिम समुदाय को अपने ही गांव में इबादत की जगह मिल सके।
इस नेक काम में सिर्फ सिख समाज ही नहीं, बल्कि हिंदू भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर आर्थिक मदद की और मस्जिद निर्माण में सहयोग दिया।
धर्म अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दिल एक हैं — यही संदेश इस पहल ने पूरी दुनिया को दिया है।
जहां नफरत फैलाने वाले लोग सुर्खियां बनते हैं, वहीं ऐसे लोग खामोशी से इतिहास रचते हैं।
यही है भारत की असली पहचान —
मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत। 🤝🕌🕉️
🙏 ऐसी सोच को सलाम
❤️ ऐसी मिसाल पर गर्व

कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले से ताल्लुक रखने वाले इस 12 साल के मासूम बच्चे ने कम उम्र में ही क़ुरआन पाक मुकम्मल हिफ़्ज़ कर ...
30/12/2025

कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले से ताल्लुक रखने वाले इस 12 साल के मासूम बच्चे ने कम उम्र में ही क़ुरआन पाक मुकम्मल हिफ़्ज़ कर लिया।
यह सिर्फ़ एक बच्चे की कामयाबी नहीं, बल्कि उसके वालिदैन, उस्ताद और पूरे समाज के लिए फख़्र का लम्हा है।
अल्लाह तआला इस नन्हे हाफ़िज़ को क़ुरआन का सच्चा ख़ादिम बनाए,
उसके इल्म में बरकत दे,
और उसे दीन व दुनिया दोनों में कामयाबी अता फ़रमाए। 🤲
माशाअल्लाह, सुभानअल्लाह!
ऐसे बच्चे ही हमारी उम्मत की उम्मीद और रौशन मुस्तक़बिल हैं

As-Salam School of Excellence के होनहार छात्रों ने Katedan Sports Club में आयोजित Open Karate Championship 2025 में शानद...
30/12/2025

As-Salam School of Excellence के होनहार छात्रों ने Katedan Sports Club में आयोजित Open Karate Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पोज़िशन हासिल कीं। 🥋✨
आज इन कामयाब छात्रों ने Darussalam में Barrister Asaduddin Owaisi () साहब से मुलाक़ात की, जहाँ सद्र-ए-मजलिस ने उन्हें दिल से मुबारकबाद दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हौसला-अफ़ज़ाई की।
यह कामयाबी मेहनत, अनुशासन और लगन का नतीजा है।
As-Salam School of Excellence परिवार को इस गर्व के लम्हे पर ढेरों मुबारकबाद! 🌟👏

दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब कहा —“मैं 1000 गोल पूरे कर...
30/12/2025

दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब कहा —
“मैं 1000 गोल पूरे करना चाहता हूं, इंशाअल्लाह”
तो यह एक जुमला ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर चर्चा का तूफ़ान बन गया।

माशाअल्लाह तबारकल्लाह 🌙इस खुशक़िस्मत वालिद के दोनों बेटे मुकम्मल हाफ़िज़-ए-क़ुरआन बन चुके हैं।यह अल्लाह की बहुत बड़ी नेम...
30/12/2025

माशाअल्लाह तबारकल्लाह 🌙
इस खुशक़िस्मत वालिद के दोनों बेटे मुकम्मल हाफ़िज़-ए-क़ुरआन बन चुके हैं।
यह अल्लाह की बहुत बड़ी नेमत और रहमत है।
अल्लाह तआला इन दोनों बच्चों को क़ुरआन पर अमल करने वाला बनाए,
इल्म, अदब और तक़वा में तरक़्क़ी अता फ़रमाए
और वालिदैन के लिए सदक़ा-ए-जारिया बनाए।
आमीन या रब्बुल आलमीन 🤲
वाक़ई ये पूरे घराने के लिए फ़ख़्र और खुशक़िस्मती की बात है।

14 दिनों की थोड़ी-सी आज़ादी के बाद उमर फिर से तिहाड़ की ऊँची दीवारों के भीतर हैं।बेगुनाही के बावजूद जेल में।यह कैसा न्या...
29/12/2025

14 दिनों की थोड़ी-सी आज़ादी के बाद उमर फिर से तिहाड़ की ऊँची दीवारों के भीतर हैं।
बेगुनाही के बावजूद जेल में।
यह कैसा न्याय है? यह कैसी न्याय व्यवस्था है?
जिस इंसान ने कोई अपराध नहीं किया, वही सलाखों के पीछे है।
आज सवाल पूछना गुनाह बन गया है, और सच बोलना सज़ा।
फिर भी उमर के दिल में नफ़रत नहीं है —
वहाँ हिम्मत है, सब्र है,
और यह अटूट यक़ीन है कि अँधेरा हमेशा नहीं रहता।
उमर आज अकेले नहीं हैं।
इस देश की जेलों में कई बेगुनाह क़ैद हैं,
सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उन्होंने अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई।
तमाम राजनीतिक बंदियों को ताक़त, हौसला और एकजुटता।
हम याद रखेंगे।
हम सवाल पूछते रहेंगे।
और — हम जीतेंगे।

अल्हम्दुलिल्लाह 🤍ये बच्चे किर्गिस्तान में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के बीच जब 10 दिन की छुट्टियाँ मिलीं, तो माशाअल...
29/12/2025

अल्हम्दुलिल्लाह 🤍
ये बच्चे किर्गिस्तान में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के बीच जब 10 दिन की छुट्टियाँ मिलीं, तो माशाअल्लाह उन्होंने इन्हें सैर-सपाटे में नहीं, बल्कि अल्लाह के रास्ते में 10 दिन की जमात के साथ गुज़ारने का फैसला किया।
ये वही नौजवान हैं जिनके हाथों में किताबें भी हैं और दिलों में दीन की शमा भी रौशन है।
अल्लाह पाक इन बच्चों को दीन और दुनिया—दोनों जहानों में कामयाबी अता फरमाए, उनके इल्म में बरकत दे, उनके इख़लास को क़बूल फरमाए और उन्हें उम्मत के लिए फ़ख़्र बनाए। 🤲
आप सभी साथियों से गुज़ारिश है कि इन नेक बच्चों के लिए ख़ास दुआ करें।
नोट: ये पोस्ट किसी और भाई की है, लेकिन मेरे दिल को छू गई।
अल्लाह तआला इन बच्चों पर अपना ख़ास करम फरमाए और इन्हें हर मैदान में सरख़रू करे।
आमीन या रब्बुल आलमीन ❤️🌹

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का बड़ा बयानटेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ख़ुदा (God) के वजूद को लेकर अहम ब...
29/12/2025

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का बड़ा बयान
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ख़ुदा (God) के वजूद को लेकर अहम बात कही है।
मस्क के मुताबिक,
“कोई न कोई सुप्रीम पॉवर ज़रूर है, जो इस पूरी दुनिया और ब्रह्मांड को चला रही है।”
उनका कहना है कि इस विशाल ब्रह्मांड का यूँ ही अपने आप बन जाना मुश्किल है, इसके पीछे किसी महान शक्ति का होना स्वाभाविक लगता है।
एलन मस्क का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से चर्चा में है।

ग़ज़ा में भयंकर ठंड, चारों तरफ़ तबाही…ना पक्की छत, ना आराम, सिर्फ़ एक टेंट और अल्लाह पर यक़ीन।ऐसे हालात में भी एक मासूम ...
29/12/2025

ग़ज़ा में भयंकर ठंड, चारों तरफ़ तबाही…
ना पक्की छत, ना आराम, सिर्फ़ एक टेंट और अल्लाह पर यक़ीन।
ऐसे हालात में भी एक मासूम बच्चे ने पूरा कुरान पाक हिफ़्ज़ कर लिया।
जहाँ दुनिया के बच्चे खिलौनों और मोबाइल में उलझे हैं,
वहाँ यह बच्चा ठंडे टेंट में बैठकर अल्लाह की किताब को सीने में उतार रहा है।
यह साबित करता है कि
👉 हालात ईमान को नहीं तोड़ सकते
👉 मुश्किलें कुरान से दूर नहीं कर सकतीं
अल्लाह इस बच्चे को सलामत रखे,
और हमें भी कुरान से जोड़ दे… आमीन 🤲

भारत के होनहार खिलाड़ी ओवैस याकूब ने उज्बेकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन कर ...
29/12/2025

भारत के होनहार खिलाड़ी ओवैस याकूब ने उज्बेकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन कर दिया है।
विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवैस ने न सिर्फ़ खिताब अपने नाम किया, बल्कि भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया।
यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, लगन और कभी हार न मानने वाले जज़्बे की मिसाल है।
पूरे देश को आप पर नाज़ है ओवैस! 🇮🇳👏

Address

Lucknow

Telephone

+917235014434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Islamic Media Shorts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Islamic Media Shorts:

Share