30/12/2025
झांसी के होनहार नौजवान अब्दुल आकिब ने ऐसा दमदार AI सॉफ्टवेयर तैयार किया है कि अब अमेरिका के कारोबारी भी उसके मुरीद हो गए हैं।
छोटे शहर से निकलकर ग्लोबल लेवल पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाना आसान नहीं होता, लेकिन आकिब ने साबित कर दिया कि हुनर, मेहनत और जज़्बे की कोई सरहद नहीं होती।
यह कहानी हर उस नौजवान के लिए मिसाल है जो बड़े सपने देखता है।
माशाअल्लाह! झांसी का नाम रौशन करने पर दिल से मुबारकबाद 💐
👉 देश के टैलेंट को सलाम!