The Islamic Media Shorts

The Islamic Media Shorts Welcome to the Official page The Islamic Media Support to My YouTube Channel The Islamic

IPL 2008 की सबसे बड़ी Controversy – हरभजन सिंह और श्रीसंत का “Slapgate” अब फिर चर्चा में है।📌 वो वीडियो, जिसे 17 साल तक ...
30/08/2025

IPL 2008 की सबसे बड़ी Controversy – हरभजन सिंह और श्रीसंत का “Slapgate” अब फिर चर्चा में है।

📌 वो वीडियो, जिसे 17 साल तक छुपाकर रखा गया, अब IPL के संस्थापक ललित मोदी ने पहली बार सार्वजनिक कर दिया है।
📌 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ये फुटेज दिखाया गया।
📌 उस दौर की सबसे चर्चित घटना, जिसने दोनों खिलाड़ियों की छवि पर गहरा असर छोड़ा था, अब फिर से सुर्खियों में है।

सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है और क्रिकेट फैंस पुराने जख्मों को याद कर रहे हैं। 🏏

🌸✨ अल्हम्दुलिल्लाह ✨🌸अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की होनहार छात्रा "साबिरा हारिस" ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई चै...
29/08/2025

🌸✨ अल्हम्दुलिल्लाह ✨🌸

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की होनहार छात्रा "साबिरा हारिस" ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो 🥇गोल्ड मेडल जीतकर भारत और एएमयू का नाम रोशन किया।

👏 ये कामयाबी सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि तमाम उन बेटियों के लिए प्रेरणा है जो अपने ख्वाबों को हकीकत बनाना चाहती हैं।

🌷❣️ हम दिल से उन्हें मुबारकबाद पेश करते हैं और दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला उन्हें आगे और भी कामयाबी और इज़्ज़त अता फरमाए। 🤲

✨ अमेरिका से एक बड़ी खुशख़बरी!अमेरिका की 25 वर्षीय "अमीरा हासवी" ने इतिहास रच दिया है।उन्होंने हिजाब पहनकर "मिस वेन काउं...
29/08/2025

✨ अमेरिका से एक बड़ी खुशख़बरी!

अमेरिका की 25 वर्षीय "अमीरा हासवी" ने इतिहास रच दिया है।
उन्होंने हिजाब पहनकर "मिस वेन काउंटी" का खिताब जीतकर पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि हिजाब कभी रुकावट नहीं, बल्कि हिम्मत और पहचान की निशानी है। 🌸💫

यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर उस मुस्लिम लड़की की है जो अपनी पहचान के साथ सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला रखती है। 🏆✨

29/08/2025

या अल्लाह
मुसलमानों में एकता
और मोहब्बत अता फरमा।

29/08/2025

हिजाब एक कपड़े का टुकड़ा नहीं
ये मुस्लिम बहनों का कीमती ज़ेवर है!

**"कारोबार कोई सा भी हो…दुकान हो, दफ्तर हो या कारोबार का कोई भी मैदान,रोज़ी कमाने की दौड़ में अपने रब को मत भूलो।नमाज़ क...
29/08/2025

**"कारोबार कोई सा भी हो…
दुकान हो, दफ्तर हो या कारोबार का कोई भी मैदान,
रोज़ी कमाने की दौड़ में अपने रब को मत भूलो।

नमाज़ को हमेशा ज़िन्दगी का हिस्सा बनाए रखो,
क्योंकि नमाज़ छोड़कर मिलने वाली दौलत कभी चैन नहीं देती।
बरकत, सकून और कामयाबी तो वही देता है
जिसके सामने हम पाँच वक़्त झुकते हैं।

याद रखो – नमाज़ ही वह चाबी है
जो रोज़ी में बरकत और ज़िन्दगी में राहत खोल देती है।
इसलिए कारोबार कोई सा भी हो,
मगर नमाज़ को कभी मत छोड़ो

Day and night view of the Royal Clock Tower
😇❤️🥺

कुदरत के अपने नियम होते हैं…वो इंसानों के बनाए कानून, काग़ज़ात और पटवारी की फाइलों से नहीं चलती।जब उसे अपनी जगह वापिस ले...
28/08/2025

कुदरत के अपने नियम होते हैं…
वो इंसानों के बनाए कानून, काग़ज़ात और पटवारी की फाइलों से नहीं चलती।
जब उसे अपनी जगह वापिस लेनी होती है,
तो न उसे नोटिस देना पड़ता है,
न किसी अफ़सर की मोहर लगवानी पड़ती है।
कुदरत तो बस सीधा आकर कब्ज़ा कर लेती है…
और इंसान देखता ही रह जाता है। 😎🌿⚡"

28/08/2025

समोसे तो अल्लू वाले फेमस हैं… 🥟
लेकिन जुमले बाजी किस के फेमस हैं..? 🤔

#तो #के #हैं

28/08/2025

"भटूरे तो दिल्ली के फेमस हैं… 😋
लेकिन लुटेरे कहाँ के फेमस हैं..? 🤔"

🌿 भाईचारा कायम रखो — यही हमारी असली पहचान है 🌿आज के दौर में सबसे बड़ा धोखा यही है कि हमें धर्म और मज़हब के नाम पर आपस मे...
28/08/2025

🌿 भाईचारा कायम रखो — यही हमारी असली पहचान है 🌿

आज के दौर में सबसे बड़ा धोखा यही है कि हमें धर्म और मज़हब के नाम पर आपस में लड़वाया जा रहा है।
जो लोग मंच पर खड़े होकर नफ़रत फैलाते हैं,
आप सोचिए ज़रा ❓
उनके अपने बच्चे कहाँ हैं?
👉 कोई विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है,
👉 कोई विदेश में नौकरी कर रहा है,
👉 कोई आलीशान ज़िंदगी बिता रहा है।

और यहाँ…
हम और आप मामूली-सी बात पर हिंदू–मुस्लिम में बाँट दिए जाते हैं।

⚡ असली सच यही है कि —
ना हिंदू अकेला आगे बढ़ सकता है,
ना मुस्लिम अकेला कामयाब हो सकता है।
अगर तरक्की करनी है तो भाईचारे से करनी होगी।

🕊️ मोहब्बत, इंसानियत और आपसी इज़्ज़त ही वो पूँजी है
जो दुनिया और आख़िरत दोनों में काम आएगी।

👉 याद रखो, नेताओं के लिए हम सिर्फ़ वोट बैंक हैं।
लेकिन हमारे लिए हम सब एक दूसरे के भाई हैं।

इसलिए नफ़रत छोड़ो, मोहब्बत अपनाओ।
धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति को समझो।
और भाईचारा कायम रखो — यही असली जीत है।

Address

Lucknow

Telephone

+917235014434

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Islamic Media Shorts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Islamic Media Shorts:

Share