07/11/2025
हर समझदार गृहिणी करती है ये काम मसाले सिर्फ़ शीशे या स्टील में!
जैसा कि पुराने समय से कहा जा रहा है कि इसके बहुत सारे फायदे हैं,
मेरी भी कई साल से इच्छा थी कि एक तांबे का लोटा ले लो जिसमें रात का बासी पानी रखकर सुबह सब लोग पिए देखते ही फायदा होता है तो इसलिए मैंने लिया और किचन में भी कुछ चीज प्लास्टिक के डिब्बे में नहीं रखनी चाहिए कहते हैं उसे नुकसान होता है पहली बार तो वह हवा लगता है और दूसरी बात यह होती है कि प्लास्टिक के नुकसान के बारे में सबको पता है तो कुछ चीज स्टील के बर्तन और शीशे के बर्तन में ही सही हो लगती है तो उसमें ना तो नामी असर करती है और ना ही सामान जो है हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है
किचन की सेहत का राज़ ये बर्तन बदलेंगे स्वाद और सेहत दोनों
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है.
तांबा (Copper) में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं।
यह शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर संक्रमणों से रक्षा करता है।
पाचन तंत्र को मजबूत करता है
तांबे का पानी पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज को कम करता है।यह लीवर और किडनी के कार्य को भी संतुलित रखता है।
वजन घटाने में मददगार
तांबे का पानी मेटाबॉलिज़्म बढ़ाता है, जिससे फैट बर्न तेज़ होता है।
4. त्वचा के लिए लाभकारी