Veg Foodies Hub

Veg Foodies Hub I am an Indian female chef, I try to bring good recipes with less ingredients, if you like my work
(1)

07/11/2025

हर समझदार गृहिणी करती है ये काम मसाले सिर्फ़ शीशे या स्टील में!
जैसा कि पुराने समय से कहा जा रहा है कि इसके बहुत सारे फायदे हैं,
मेरी भी कई साल से इच्छा थी कि एक तांबे का लोटा ले लो जिसमें रात का बासी पानी रखकर सुबह सब लोग पिए देखते ही फायदा होता है तो इसलिए मैंने लिया और किचन में भी कुछ चीज प्लास्टिक के डिब्बे में नहीं रखनी चाहिए कहते हैं उसे नुकसान होता है पहली बार तो वह हवा लगता है और दूसरी बात यह होती है कि प्लास्टिक के नुकसान के बारे में सबको पता है तो कुछ चीज स्टील के बर्तन और शीशे के बर्तन में ही सही हो लगती है तो उसमें ना तो नामी असर करती है और ना ही सामान जो है हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है
किचन की सेहत का राज़ ये बर्तन बदलेंगे स्वाद और सेहत दोनों
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है.
तांबा (Copper) में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं।
यह शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर संक्रमणों से रक्षा करता है।
पाचन तंत्र को मजबूत करता है
तांबे का पानी पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज को कम करता है।यह लीवर और किडनी के कार्य को भी संतुलित रखता है।

वजन घटाने में मददगार

तांबे का पानी मेटाबॉलिज़्म बढ़ाता है, जिससे फैट बर्न तेज़ होता है।

4. त्वचा के लिए लाभकारी

इस बार मेरे पेज पर पहली बार 50 में से 50 फॉलोअर्स बृहस्पतिवार को ही पूरे हो गए हैं तो कहते हैं ना ताली दोनों हाथों से बस...
07/11/2025

इस बार मेरे पेज पर पहली बार 50 में से 50 फॉलोअर्स बृहस्पतिवार को ही पूरे हो गए हैं तो कहते हैं ना ताली दोनों हाथों से बस्ती है तो जैसा हम किसी के साथ करेंगे वैसा ही हमारे साथ भी होगा
मेरा नेचर सबके साथ सबका विकास
है।।

अभी मेरे इस टास्क में 33 परसेंट बचे हैं
07/11/2025

अभी मेरे इस टास्क में 33 परसेंट बचे हैं

07/11/2025

आप लोग अपना-अपना नोटिफिकेशन चेक कर लीजिए देखिए मैं किससे किससे आज जुड़ी हूं।

07/11/2025

आज थोड़ा बिजी होने के कारण कोई भी कंटेंट पोस्ट नहीं कर सकी
Good evening 🙏🙏👇

06/11/2025
06/11/2025

मैं अपने सबसे अधिक स्टार्स भेजने वाले दर्शकों को ढेर सारा धन्यवाद कहना चाहती हूं. आपके साथ और सहयोग के लिए धन्यवाद!

Ridhi Shree
Thank you so much

06/11/2025

Good evening
Main yahan Janna chahti Hun Ki किसने-किसने mujhe follow Kiya Hai aur abhi tak aapko nahin mila meri taraf se

Kitchen ke Dry Items ke liye Bartan (मेरे नोट्स)हम अक्सर किचन के समान इंग्रेडिएंट्स जैसे हल्दी धनिया मिर्च चीनी चाय पत्त...
06/11/2025

Kitchen ke Dry Items ke liye Bartan (मेरे नोट्स)
हम अक्सर किचन के समान इंग्रेडिएंट्स जैसे हल्दी धनिया मिर्च चीनी चाय पत्ती या फिर तेल घी नमक जैसी चीजों को प्लास्टिक के डिब्बे में रख देते हैं जो हमारे सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं तो मैं चाहती हूं कोशिश कर रही हूं कि मैं उसे या तो शीशे के बर्तन में रखूं या फिर स्टील के बर्तन में स्टील के बर्तन थोड़े से कॉस्टली होते हैं थोड़े से क्या कहूं बहुत कॉस्टली होते हैं हमारे लिए तो मैं इसलिए मैं उन्हें शीशे के बर्तन में शिफ्ट कर रही हूं धीरे-धीरे कोशिश कर रही हूं और ताकि वह हमें नुकसान ना पहुंचाएं और इसे मैं बहुत ही सस्ते तरीके से खरीद रही हूं और मैं आपको बताऊंगी अगले पोस्ट में कि आप कैसे और कहां से खरीदें इसमें मेरा कोई मतलब है प्रमोशन में पोस्ट नहीं है लेकिन हां यह जानकारी होना चाहिए क्योंकि आपके ही शहर में यह चीज अवेलेबल है और जिंदगी बहुत आसान हो गई है जब हम ऑनलाइन कुछ मंगाते हैं तो चलिए अगली बारबताएंगे।

1. Masale (हल्दी, मिर्च, धनिया, जीरा…)

Bartan: स्टील या कांच

क्यों: खुशबू बनी रहे, नमी से बचाए।

2. Chini (Sugar)

Bartan: स्टील या कांच

क्यों: जमा ना हो, सूखा रहे।

3. Chai Patti (Tea Leaves)

Bartan: कांच या स्टील

क्यों: हवा और नमी से बचाए, खुशबू बनी रहे।

4. Atta, Dal, Rice
4. Atta, Dal, Rice

Bartan: स्टील या तांबा

क्यों: कीट-पतंग दूर रहें, लंबे समय तक ठीक रहे।

5. Oily Masale (Garam Masala, हल्का तेल वाले मसाले)

Bartan: स्टील best, कभी-कभार पीतल या तांबा

क्यों: नमी और जंग से बचाए।

Address

Ayodhya
224001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Veg Foodies Hub posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Veg Foodies Hub:

Share